backup og meta

Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) का उपयोग किसलिए किया जाता है? 

एन्टेरोक्विनोल अमीबा से होने वाले इंफेक्शन, खुजली, डैंड्रफ, बैक्टीरियल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है। इसके अलावा यह त्वचा में यीस्ट द्वारा होने वाले इंफेक्शन और वजायनल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होती है।

एन्टेरोक्विनोल डीएनए टोपोआइसोमरेज (DNA Topoisomerase) को प्रतिबंधित करके डीएनए का रिप्लिकेशन और ट्रांसक्रिप्शन होने में मदद करने का काम करती है।

यह दवा और दूसरी समस्याओं में भी इस्तेमाल होती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

मैं एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) का कैसे इस्तेमाल करूं?

डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही एन्टेरोक्विनोल का इस्तेमाल करें। खुराक से संबंधित सही निर्देश के लिए दवा के लेबल को चेक करें। 

इस दवा को भोजन या बिना भोजन के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एन्टेरोक्विनोल के उपयोग से पहले और हर बार इसे रिफिल कराते समय दवा के साथ दिए गए दिशा- निर्देशों को पढ़ें और अगर दवा के साथ में पीआईएल (pateint information leaflet) भी उपलब्ध है तो उसे भी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक इस दवा को दिन में दो बार खाएं। अगर आपका पेट खराब हैं तो इस स्थिति में इस दवा को भोजन के साथ ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि यह दवा ठीक से काम करे तो इसे समान अंतराल पर ही लें। याद रखें कि इस दवा को प्रतिदिन एक ही समय पर लें।

और  पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) को कैसे स्टोर करुं?

एन्टेरोक्विनोल को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। एन्टेरोक्विनोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में एन्टेरोक्विनोल के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के एन्टेरोक्विनोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ें- गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां

एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अगर आपको इस दवा से या दूसरी दवाइयों से किसी तरह की एलर्जी है या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं। इस प्रोडक्ट में कुछ निष्क्रिय सामग्री होते हैं जिनकी वजह से एलर्जी या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

अगर आपको किडनी की समस्या है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।

गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण अति सक्रिय थायरॉइड वाले रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए।

अगर आपको एन्टेरोक्विनोल में मौजूद एक्टिव या इनेक्टिव सामग्री या दूसरी दवाइयों से एलर्जी हो या अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या डिसऑर्डर आदि हो तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी के दौरान अगर इस दवा की जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस दवा के फायदों और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से चर्चा करें। यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश कर जाती है। जबकि नर्सिंग शिशुओं में नुकसान को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं है। इसलिए आप ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के इस्तेमाल से अगर आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को कॉल करें;

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें। 

कौन सी दवाएं एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो एन्टेरोक्विनोल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) लेना सुरक्षित है?

यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं या फिर इस दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए इस दवा को भोजन या एल्कोहॉल के साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एन्टेरोक्विनोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या ड्रग किस तरह से काम करता है, वह तरीका प्रभावित हो सकता है। इसलिए महत्वपूर्ण यह है कि अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।

और पढ़ें- जानें प्री-टीन्स में होने वाले मूड स्विंग्स को कैसे हैंडल करें

[mc4wp_form id=’183492″]

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

एन्टेरोक्विनोल (Enteroquinol) कैसे उपलब्ध है?

एन्टेरोक्विनोल निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;

  • ओरल टैबलेट 250 मिलीग्राम

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप एन्टेरोक्विनोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

ENTEROQUINOL Accessed on 06/12/2019

Norfloxacin Tablet Accessed on 06/12/2019

Enteroquinol (Quiniodochlor) Drug Price and Information Accessed on 06/12/2019

Entero Quinol Accessed on 06/12/2019

Current Version

05/08/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Pyridium: पायरिडियम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Pantoprazole: पैंटोप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement