फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT Tablet) एक हीमेटेनिक्स (Haematinics) है। हीमेटेनिक्स एक एजेंट होता है जो कि ब्लड सेल फॉर्मेशन को स्टिमुलेट करता हैं और ब्लड में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
फेरियम एक्सटी टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में फेरस एस्कॉर्बेट (Ferrous Ascorbate) और फोलिक एसिड (विटामिन बी9) पाया जाता है।
विशिष्ट उपयोग
फेरियम एक्सटी टैबलेट का उपयोग फोलिक एसिड और आयरन डेफिसिएंशी के लिए किया जाता है।
और पढ़ें: Felicita OD Capsule: फेलिसिटा ओडी कैप्सूल क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा का उपयोग
फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
एनीमिया
फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) का उपयोग आयरन डेफिसिएंशी एनीमिया के उपचार में इस्तेमाल में किया जाता है। जिसमें थकान, कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई, सिर दर्द, ध्यान केन्द्रित करने में समस्या जैसे लक्षण शामिल हैं। यह क्रोनिक ब्लड लॉस और लो इंटेक आयरन के उपचार में भी उपयोगी है।
प्रेग्नेंसी के दौरान और ब्रेस्टफीडिंग के समय
यह प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के समय होने वाले न्यूट्रिशनल एनीमिया के उपचार में भी उपयोगी है। इसके साथ किसी सर्जरी के बाद या किसी भी कंडिशन में जिसमें बॉडी में आयरन की कमी हो जाती है तब इस दवा का उपयोग उपचार के लिए किया जा सकता है।
और पढ़ें: T-Minic Syrup: टी-मिनिक सिरप क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फंक्शन
फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT Tablet) कैसे काम करती है?
फेरियम एक्सटी टैबलेट में ऐसे तत्व होते हैं जो न्यूक्लियोटाइड बायोसिंथेसिस से लेकर होमोसिस्टीन के पुनर्विभाजन तक कई शारीरिक क्रियाओं के लिए आवश्यक होते हैं। यह तेजी से कोशिका विभाजन और विकास की अवधि के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। बच्चों और वयस्कों दोनों को स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने और एनीमिया को रोकने के लिए फोलिक एसिड की आवश्यकता होती है।
और पढ़ें: Supracal Tablet : सुप्रसाल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस्तेमाल के लिए निर्देश
- फेरियम एक्सटी टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
- इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
- इस दवा का उपयोग खाना खाने के एक घंटे पहले करें।
- दवा के साथ चाय या कॉफी का उपयोग न करें।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT tablet) का उपयोग न करें
- अगर आपको डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी या लिवर की कोई बीमारी या समस्या है तो इस ड्रग का उपयोग न करें।
- अगर आप अन्य दवाओं, सप्लिमेंट्स का उपयोग कर रहे हैं या किसी स्वास्थ्य प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं तो दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
- अगर आपको दवा के किसी भी तत्व से एलर्जी है तो दवा का उपयोग न करें।
और पढ़ें: Duzela 20 Capsule : डूजेला 20 कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फेरियम एक्सटी का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- अगर आपकी कोई सर्जरी या ऑपरेशन है तो आपको डॉक्टर दो से तीन हफ्ते पहले इस दवा का सेवन बंद करने की सलाह दे सकता है।
- अगर आपकी बॉडी में आयरन की मात्रा अधिक है या अधिक हो गई है तो इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। लाल रक्त कोशिकाओं की कमी (एनीमिया), आयरन की कमी के कारण नहीं होती है, जैसे कि लाल रक्त कोशिका के टूटने के कारण।
- अगर आपको दवा का सेवन करने के बाद किसी प्रकार के दुष्प्रभाव जैसे कि चक्कर आना, उल्टी आना तो दवा का उपयोग रोकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेरियम एक्टी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) लेना सुरक्षित है?
बता दें कि इस टैबलेट का उपयोग गर्भावस्था के दौरान और स्तनपान के समय होने वाली आयरन की कमी के लिए लिया जाता है। इसलिए इस दौरान इस टैबलेट का सेवन सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का उपयोग न करें। प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के न करें क्योंकि हर प्रेग्नेंट महिला की स्वास्थ्य स्थिति अलग होती है।
साइड इफेक्ट्स
फेरियम एक्टी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस टैबलेट के निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी को ये साइड-इफेक्ट्स हों।
- उल्टी आना
- जी मिचलाना
- पेट खराब होना
- सिर में दर्द
- स्किन रैशेज
- दूसरे एलर्जिक रिएक्शन
- ब्लॉटिंग
- भूख कम लगना
- कब्ज
- डायरिया
- पेट में दर्द
ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
और पढ़ें: Calcium dobesilate : कैल्शियम डोबेसिलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस टैबलेट को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। नीचे बताई गई दवाएं इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकती हैं।
फ्लूरोरासिल (Fluorouracil)
सल्फोनामाइड (Sulphonamide)
फेनिटोइन (Phenytoin)
मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
सल्फासालजीन (Sulfasalazine)
कोलेस्टिरमाइन (Cholestyramine)
सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
क्लोड्रोनेट Clodronate
डेफेरिप्रोन ( Deferiprone)
डेमेक्लोसाइक्लिन (Demeclocycline)
एटिड्रोनिक एसिड (Etidronic Acid)
जेमीफ्लोक्सासिन (Gemifloxacin)
आईबेंड्रोनेट (Ibandronate)
लेवोफ्लॉक्सासिन (Levofloxacin)
मेथिल्डोपा( Methyldopa)
मोक्सीफ्लोक्सासिन (Moxifloxacin)
नॉरफ्लॉक्सासिन (Norfloxacin)
क्या फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन कर सकती है?
जब कुछ खाद्य पदार्थों (या पेय) के साथ दवा ली जाती है तो शरीर पर दवा के प्रभाव में बदलाव हो सकता है। सभी दवाएं भोजन के साथ प्रभावित नहीं होती हैं, और कुछ दवाएं केवल कुछ विशेष फूड्स से प्रभावित होती हैं। फेरियम एक्टी टैबलेट किसी फूड से रिएक्शन करती है या नहीं इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।
क्या फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है?
इस बारे में पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं है कि फेरियम एक्सटी टैबलेट एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है या नहीं। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेने के बाद भी दवा का सेवन करें।
क्या फेरियम एक्टी टैबलेट किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
फेरियम एक्टी टैबलेट निम्न हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं।
डोसेज
फेरियम एक्सटी टैबलेट ( Ferium XT Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
दवा की खुराक मरीज की स्थिति और उम्र और दवा की अवधि के आधार पर डॉक्टर द्वारा तय की जाती है। दवा को कितने दिन तक कितनी मात्रा में लेना है यह डॉक्टर तय करता है। फेरियट एक्सटी टैबलेट या कैप्सूल को दिन में एक बार लेने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
फेरियम टैबलेट (Eliwel Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो छूटे हुए डोज को छोड़ दें, लेकिन टैबलेट या कैप्सूल का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। Ferium XT का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
फेरियम एक्सटी टैबलेट (Ferium XT Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- इस टैबलेट को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं।
- सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें (15-25 डिग्री सेल्सियस)।
- एक्सपायरी के बाद इस टैबलेट का उपयोग न करें।
- टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
- इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट, कैप्सूल, सिरप और ड्रॉप्स के रूप में उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]