इन ऊपर बताये गए खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ-साथ निम्नलिखित हेल्दी फूड अपने डेली रूटीन में शामिल करना चाहिए। जैसे-
आप निम्नलिखित फूड के माध्यम से फोलेट प्राप्त कर सकते हैं और फोलिक एसिड के फायदे भी ले सकते हैं।
- डार्क लीफी ग्रीन वेजीटेबल्स : 1 कप पकी हुई पालक में 263 एमसीजी
- एवोकैडो में : 1 कप कटे हुए एवोकैडो में 120 एमसीजी
- फलियां जैसे कि 1 कप बीन्स या दाल में 250 से 350 एमसीजी
- 1 कप कटे हुए या पकाए हुए ब्रोकोली में 168 एमसीजी
- 1 कप में शतावरी में 268 एमसीजी
- 1 कप में बीट में 136 एमसीजी
- 3/4 कप संतरे में 35 एमसीजी
इन ऊपर बताये गए आहार के साथ-साथ हेल्थ एक्सपर्ट आपको अन्य जरूरी और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह देते हैं।
और पढ़ें – नवजात शिशु के वजन को इस तरह करें मॉनिटर
गर्भवती महिला को एक दिन में कितना फोलिक एसिड लेना चाहिए? (How much folic acid should a pregnant woman take in a day?)
फोलिक एसिड के फायदे तभी मिलेंगे जब गर्भावस्था में महिलाएं इसका सही मात्रा में उपयोग करेंगी। गर्भवती महिला को एक दिन में 400 माइक्रोग्राम्स (mcg) फोलिक एसिड लेना चाहिए। हालांकि प्री-नेंटल विटामिन में फोलिक एसिड की मात्रा 600 mcg होती है। गर्भावस्था के दौरान इसके सही मात्रा में सेवन से न्यूरल ट्यूब डिफिसिएट्स (NTDs) का खतरा टालता नहीं है, क्योंकि गर्भावस्था के पहले महीने में ही न्यूरल ट्यूब डिफिसिएट्स (NTDs) की समस्या हो सकती है। प्रेग्नेंसी का ये वो वक्त होता है जब महिला को अपने गर्भवती होना पता नहीं होता है। इसलिए नियमित रूप से हरी साग-सब्जी, विटामिन सी युक्त फ्रूट्स और अन्य पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए।
अगर कोई भी कपल्स प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहें हैं, तो ऐसे में सबसे पहले डॉक्टर से मिलें और उनसे समझें की महिला को फोलिक एसिड की कितनी मात्रा रोज लेनी चाहिए। यही नहीं पहले प्रेग्नेंसी में ही अगर शिशु न्यूरल ट्यूब डिफिसिएट्स (NTDs) के साथ जन्म लिया है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें क्योंकि डॉक्टर आपको इसको सही मात्रा में लेने की सलाह देंगे।
और पढ़ें – गर्भावस्था के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं?
फोलिक एसिड (Folic acid) की मात्रा कब ज्यादा लेनी पड़ती है?
निम्नलिखित बीमारियों से पीड़ित होने पर फोलिक एसिड के फायदे हो सकते हैं और डॉक्टर इसकी मात्रा बढ़ा सकते हैं
- अगर आपको किडनी संबंधित परेशानी है, तो हेल्थ एक्सपर्ट आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं।
- सिकल सेल डिजीज में भी फोलिक एसिड के फायदे हो सकते हैं अगर इसका सेवन सही तरह से किया जाए।
- लिवर डिजीज होने पर भी फोलिक एसिड के फायदे हो सकते हैं।
एल्कोहॉल का सेवन अधिक करने पर डॉक्टर फोलिक एसिड लेने की सलाह दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में फोलिक एसिड के फायदे समझे जा सकते हैं।
शारीरिक बीमारी जैसे एपिलेप्सी, टाइप 2 डायबिटीज, लुपस, सिरोसिस, अस्थमा या इन्फ्लामेट्री बाउल डिजीज होने पर भी फोलिक एसिड की मात्रा बढ़ा दी जाती है।
यही नहीं फोलिक एसिड का सेवन गर्भधारण करने के पहले से सेवन करने के साथ-साथ प्रेग्नेंसी के दौरान भी फोलिक एसिड का सेवन करना चाहिए। दरअसल फोलिक एसिड न्यूरल बर्थ डिफेक्ट के खतरे को कम करने में सक्षम होता है। रिसर्च के अनुसार प्रेग्नेंट लेडी को प्रति दिन 600-800 mcg फोलिक एसिड की जरूरत होती है। गर्भावस्था के पहले और प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड की जरूरत होती है। जिन महिलाओं को न्यूरल ट्यूब बर्थ डिफेक्ट हिस्ट्री रह चुकी है, उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान 4000 mcg फोलिक एसिड का सेवन करना चाहिए लेकिन, फोलिक एसिड के फायदे के लिए इसके डोज को हेल्थ एक्सपर्ट से समझें और फिर इसका सेवन करें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में टीकाकरण की क्यों होती है जरूरत ?
जानिए फोलेट (Folate) और फोलिक एसिड (Folic acid) एक होता है या अलग
फोलेट और फोलिक एसिड को लोग अक्सर एक ही समझते हैं लेकिन ये एक नहीं होता है। फोलेट कई प्रकार के विटामिन बी 9 के विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के लिए यूज किया जाता है।
जानिए क्या हैं फोलेट के प्रकार
- फोलिक एसिड (Folic acid)
- डाइहाइड्रॉफोलेट ( Dihydrofolate) (DHF)
- टेट्राहाइड्रॉफोलेट (Tetrahydrofolate) (THF)
- 5, 10-मिथाइलनेटेट्राहाइड्रोफोलेट (5-methyltetrahydrofolate) (5, 10-मिथाइलीन-टीएचएफ)
- 5-मिथाइलटेराहाइड्रोफोलोलेट (5-मिथाइल-टीएचएफ या 5-एमटीएचएफ)।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आप फोलिक एसिड और फोलेट के बारे में अंतर समझ गए होंगे।
फोलिक एसिड के फायदे (Folic acid benefits) : कैंसर से भी बचाता है फोलिक एसिड
सिर्फ प्रेग्नेंसी में ही फोलिक एसिड के फायदे नहीं है। फोलेट के उच्च सेवन से कई तरह के कैंसर से राहत मिल सकती है। फोलिक एसिड ब्रेस्ट, लंग, आंत और अग्नाशय सहित कई तरह के कैंसर से रोकथाम में मदद कर सकता है। फोलेट जीन को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे जब जीन एक्टिव न हो, तो यह उन्हें एक्टिव करने और ओवर एक्टिव होने पर उन्हें कंट्रोल भी कर सकता है। कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि कम फोलेट का स्तर इस प्रक्रिया को भड़कने का कारण बन सकता है, जिससे आपके असामान्य कोशिका वृद्धि और कैंसर के खतरे को कम कर सकता है।
कम फोलेट का स्तर अस्थिर और आसानी से टूटने योग्य डीएनए के निर्माण में भी योगदान देता है जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। हालांकि, पहले से मौजूद कैंसर या ट्यूमर वाले लोगों में कुछ सबूत हैं कि उच्च फोलेट इंटेक ट्यूमर के विकास को बढ़ावा दे सकता है। फोलिक एसिड की सप्लीमेंट्स लेकिन, प्राकृतिक खाद्य फोलेट नहीं कुछ प्रकार के कैंसर की बढ़ती घटना से भी जुड़े हुए हैं। यह समझने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है कि पूरक फोलिक एसिड कैंसर के जोखिम को दीर्घकालिक रूप से कैसे प्रभावित कर सकता है।
और पढ़ें : 9 मंथ प्रेग्नेंसी डायट चार्ट: इन पौष्टिक आहार से जच्चे-बच्चे को रखें सुरक्षित
प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड (Folic acid in Pregnancy) लेने से पहले डॉक्टर से लें सलाह
फोलिक एसिड के फायदे तो कई हैं, लेकिन कोई भी दवा को हमेशा डॉक्टरी सलाह के बाद ही सेवन करना चाहिए। नहीं तो उसका आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। खासतौर पर तब जब आप गर्भवती हो। क्योंकि उस समय आपकी जान के साथ शिशु की जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आप ही पर होती है, ऐसे में और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है। कोशिश यही होनी चाहिए कि हमेशा डॉक्टरी सलाह के बाद ही दवा आदि का सेवन करें।
फोलिक एसिड की मात्रा शरीर में पर्याप्त रहे इसलिए नियमित रूप से पौष्टिक आहार का सेवन करें। अगर आप फोलिक एसिड के फायदे या फोलिक एसिड के सेवन से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फोलिक एसिड के फायदे समझ आ गए होंगे। अगर आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे हैं तो डॉक्टर दो से तीन महीने पहले ही फोलिक एसिड लेने की सलाह दे सकते हैं। उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको इस संबंध के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो डॉक्टर से जरूर पूछें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।