कैल्शियम
गर्भ में पल रहे शिशु की हड्डियों और दांत के निर्माण के लिए कैल्शियम महत्वपूर्ण होता है। डेयरी उत्पाद से भरपूर गर्भवती महिला का आहार शिशु के विकास के लिए जरूरी है। कैल्शियम रिच फूड जैसे दूध, चीज और दही का सेवन करना चाहिए।
और पढ़ें: गर्भावस्था में HIV और AIDS होने के कारण क्या शिशु भी हो सकता है संक्रमित?
प्रोटीन
प्रोटीन, गर्भवती महिला का आहार का अनिवार्य हिस्सा है। एक गर्भवती महिला को प्रतिदिन 65 ग्राम प्रोटीन की जरुरत होती है। प्रेग्नेंसी डायट चार्ट में दालें, सोया और अंकुरित चने शामिल करें।
विटामिन (Vitamin)
विटामिन-डी के लिए ऑइली फिश, अंडे का सेवन करना लाभकारी हो सकता है। वहीं विटामिन-डी के लिए सूर्य की किरणें खास कर सुबह की धूप में बैठना लाभकारी हो सकता है। विटामिन-सी के लिए रेड मीट, चिकन, अंडा और ड्राई फ्रूट्स का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।
और पढ़ें: किन परिस्थितियों में तुरंत की जाती है सिजेरियन डिलिवरी?
ओमेगा (Omega)
ओमेगा-3 और ओमेगा-6 की पूर्ति के लिए फिश (मछली), अलसी (Flaxseed) और अखरोट का सेवन हितकारी हो सकता है।
पानी
नियमित रूप से 8 ग्लास तक पानी रोज पिएं। पानी के साथ-साथ फ्रेश जूस और नारियल पानी का भी सेवन करना लाभदायक हो सकता है।
और पढ़ें: क्या मैं फाइब्रॉएड्स के साथ प्रेग्नेंट हो सकती हूं?
प्रेग्नेंसी में डायट: फर्स्ट ट्राइमेस्टर में गर्भवती महिला का आहार
गर्भावस्था के फर्स्ट ट्राइमेस्टर (गर्भधारण से लेकर 12 सप्ताह) में फोलिक एसिड में प्रचुर पदार्थों का सेवन करना चाहिए। साथ ही डॉक्टर की सलाह से फोलिक एसिड सप्लिमेंट्स (folic acid supplements) भी लिए जा सकते हैं। इसके आलावा आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का भी सेवन ज्यादा करना चाहिए। इस दौरान महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस (morning sickness) की समस्या रहती है। इससे निपटने के लिए विटामिन बी-6 को गर्भवती महिला अपने डायट चार्ट में शामिल करना चाहिए।
दूसरी तिमाही (13 से 27 सप्ताह) में गर्भवती महिला का आहार
तीसरी तिमाही में गर्भवती महिला का आहार ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त हों चाहिए। इससे गर्भ में पल रहे शिशु के मस्तिष्क का विकास उचित रूप से होगा। हेल्दी स्किन और साफ रक्त के लिए बीटा कैरोटीन को डायट प्लान में शामिल करें। चाय या कॉफी का सेवन न करें क्योंकि उसमें मौजूद टैनिन शरीर में आयरन के अवशोषण को कठिन बनाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का आहार चयन करें।