backup og meta

Gardenal 30: गार्डनल 30 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/09/2020

Gardenal 30: गार्डनल 30 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Gardenal 30: गार्डनल 30 क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal 30 Tablet) एक एंटीकॉन्वेलसेंट है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

गार्डनल 30 टैबलेट  एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इसमें फिनोबार्बीटोन (Phenobarbitone) एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पाया जाता है।

विशिष्ट उपयोग

इसका उपयोग सीजर्स यानी दौरे (ब्रेन डिसऑर्डर) के इलाज में किया जाता है।

दवा का उपयोग

गार्डनल 30 टैबलेट  (Gardenal 30 Tablet)  का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार में किया जाता है?

इस दवा का उपयोग मिर्गी (सीजर्स) , अनिद्रा, एंग्जायटी, तनाव आदि कम करने और सर्जरी के पहले मरीज को बेहोश करने के लिए किया जाता है।

फंक्शन

गार्डनल 30  टैबलेट (Gardenal 30 Tablet) कैसे काम करता है?

गार्डनल 30 टैबलेट  (Gardenal 30 Tablet) GABA जो कि एक कैमिकल मैसेंजर है, गतिविधि को बढ़ाकर सीजर्स या फिट्स को नियंत्रित करता है। यह मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और अधिक गतिविधियों को दबा देता है।

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
  • इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
  • दवा को तोड़ें या चबाएं नहीं।
  • इसे खाने के साथ या उसके बिना भी लिया जा सकता है, लेकिन दवा को एक निश्चित समय पर ही लें।
  • अगर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के डोज में बदलाव या इसे लेना बंद न करें।

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों गार्डनल 30  टैबलेट (Gardenal 30 Tablet) का उपयोग न करें

  • फिनोबार्बीटोन या इसके किसी इनएक्टिव इंग्रीडेंट से एलर्जी है, तो इस दवा का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
  • गंभीर किडनी रोग वाले मरीजों को भी इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ सकती है।
  • पोर्फिरीरिया (एक जेनेटिक डिसऑर्डर है) से पीड़ित मरीजों को इस दवा के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की जाती।

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal 30 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

विड्राॅवल सिम्पटम

अचानक से दवा का इस्तेमाल बंद करने पर इसके कुछ प्रतिकूल प्रभाव हो सकते है, खासतौर पर तब यदि आप इसकी हाई डोज ले रहे हों। इसलिए दवा को एकदम से लेना बंद करने की बजाय धीरे-धीरे इसकी खुराक कम की जानी चाहिए, ताकि इससे प्रतिकूल प्रभाव न हो। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना बंद न करें।

ड्राइविंग और ऑपरेटिंग मशीनरी

इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में धुंधली दृष्टि की समस्या होना या चक्कर आ सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा से आपका इलाज किया जा रहा है तो इन लक्षणों में से कोई भी नजर आने पर, आप गाड़ी चलाने या कोई मशीन चलाने जैसे काम न करें।

लिवर की बीमारी

इस दवा का उपयोग उन मरीजों को सावधानी से करना चाहिए जिन्हें सामान्य या गंभीर लिवर रोग है। ऐसे लोगों का दवा के इस्तेमाल के दौरान लिवर फंक्शन टेस्ट आवश्यक होता है।

और पढ़ें: Gluconorm- G1: ग्लूकोनॉर्म जी 1 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गार्डनल 30  टैबलेट को लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गार्डनल 30  टैबलेट का सेवन न करें, जब तक की बहुत आवश्यक न हो। इसके फायदे और इससे जुड़े जोखिमों की जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें।

साइड इफेक्ट्स

गार्डनल 30 (Gardenal 30)  के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और वे अपने आप चले जाते हैं जब शरीर दवा में समायोजित हो जाती है। अपने चिकित्सक से परामर्श करें यदि ये साइड इफेक्ट्स बने रहते हैं और यदि आप इनके बारे में चिंतित हैं।

  • ऊंघना
  • मितली
  • डायरिया
  • हाइपरएक्टिविटी
  • डिप्रेशन
  • कन्फ्यूजन
  • ब्लड प्रेशर कम होना
  • थकान
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • कब्ज
  • उत्तेजना
  • हैंगओवर

और पढ़ें: Fludac 10: फ्लूडेक 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां गार्डनल 30 (Gardenal 30)  के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस टैबलेट को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। नीचे बताई गई दवाएं इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकती हैं।

  • कूटायापीन (Quetiapine)
  • वैल्प्रोइक एसिड (Valproic Acid)
  • बसपिरोन (Buspirone)
  • एम्लोडिपीन (Amlodipine)
  • कोडीन (Codeine)
  • ऐमियोडैरोन (Amiodarone)

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) किसी फूड के साथ रिएक्शन कर सकती है?

इस संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं है। हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है?

इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप ऊंघना या चक्कर आने की समस्या बढ़ सकती है।

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) निम्न हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।

  • लिवर डिजीज
  • रेसपिरेट्री डिजीज
  • कार्डियोवैस्कुलर डिसऑर्डर
  • किडनी डिजीज

और पढ़ें: Supracal Tablet : सुप्रसाल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) का सामान्य डोज क्या है?

इस दवा का डोज मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। अलग-अगल मरीजों के लिए डोज अलग भी हो सकता है। इसलिए जैसा डॉक्टर ने बताया हो उसके अनुसार ही दवा का सेवन करें।

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आए, उतनी जल्दी इसका सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है, तो छूटे हुए डोज को न लें और गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) की डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

जब किसी दवा को निर्धारित खुराक से अधिक मात्रा में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर भूल से आपने ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

और पढ़ें: Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज और डिस्पोजेबल के तरीके

गार्डनल 30 टैबलेट (Gardenal Tablet 30) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • इस कैप्सूल को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं। इसे 10-30°C के तापमान पर स्टोर करें।
  • सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • एक्सपायरी के बाद इस टैबलेट का उपयोग न करें।
  • दवा को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
  • इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट रूप में 30mg और 50mg स्ट्रेंथ के साथ उपलब्ध है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह दवा भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement