हैट्रिक 3 (Hatric 3) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
हैट्रिक 3 (Hatric 3) टैबलेट एक एनालजेसिक, एंटीएलर्जिक और डिकंजनस्टेंट का कॉम्बिनेशन है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
यह एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रीडेंट
इसमें एक्टिव इंग्रीडेंट के रूप में कैफीन + डिफेनहाइड्रामाइन+ पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन + फिनाइलफ्राइन पाए जाते हैं।
विशिष्ट उपयोग
इस दवा का उपयोग कॉमन कोल्ड के इलाज में किया जाता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
दवा का उपयोग
हैट्रिक 3 (Hatric 3) का इस्तेमाल किन बीमारियों के इलाज में किया जाता है?
इस दवा का उपयोग सर्दी के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ही इसका उपयोग एलर्जी के लक्षण जैसे नाक बहना, आंखों से पानी आना आदि में भी होता है। इसके साथ ही यह दवा बॉडी पेन, जोड़ों का दर्द, फ्लू, हे फीवर और साइनस कंजेक्शन में किया जाता है।
और पढ़ें: वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
फंक्शन
हैट्रिक 3 (Hatric 3) टैबलेट कैसे काम करती है?
हैट्रिक 3 चार दवाओं का एक संयोजन है: कैफीन, डिफेनहाइड्रामाइन, पैरासिटामोल और फिनाइलफ्राइन , जो सामान्य सर्दी के लक्षणों से राहत देते हैं। डीफेनहाइड्रामाइन एक एंटीएलर्जिक है जो बहती नाक, आंखों से पानी आना और छींकने जैसे एलर्जी के लक्षणों से राहत देता है। पैरासिटामोल एक एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एक एंटीपायरेटिक (बुखार को कम करने वाला) है। यह मस्तिष्क में कुछ कैमिकल मैसेंजर की रिलीज को रोकता है जो दर्द और बुखार के लिए जिम्मेदार हैं। कैफीन पैरासिटामोल की प्रभावशीलता को बढ़ाती है और नींद को कम करती है। फिनाइलफ्राइन एक डीकंजेस्टेंट है, जो छोटी रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देता है। जिससे नाक बंद से अस्थाई राहत मिलती है।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
- टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
- इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें।
- यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
- इस दवा का उपयोग खाने के साथ या इसके बिना लिया जा सकता है, लेकिन अच्छा होगा अगर इसे एक निश्चित समय पर लिया जाए।
- इसे सीधे निगलें, चबाएं या तोड़ें नहीं।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में हैट्रिक 3 (Hatric 3) का उपयोग न करें।
- अगर आपको इस दवा या इसमें मौजूद इंग्रीडेंट से किसी प्रकार की एलर्जी है, तो इस दवा का उपयोग न करें।
- इस दवा का उपयोग उन रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए जिन्हें कोई क्रोनिक लिवर डिजीज है। ऐसे लोगों में ब्लड प्रेशर की रेगुलर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए।
- प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण किडनी की बीमारियों से पीड़ित लोगों में यह मेडिसिन बहुत सावधानी के साथ उपयोग की जानी चाहिए।
हैट्रिक 3 (Hatric 3) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- इस दवा के इस्तेमाल से सर्तकता में कमी, दृष्टि का धुंधला होना, नींद आना और चक्कर आना जैसी समस्याएं देखी जा सकती हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर ड्राइव न करें।
- अगर आप किडनी या लिवर की बीमारी से ग्रसित हैं, तो अपने डॉक्टर से सुटेबल डोज लिखने के लिए कहें।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हैट्रिक 3 (Hatric 3) दवा को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का सेवन असुरक्षित हो सकता है। हालांकि इस विषय पर ह्यूमन स्टडीज कम हुई हैं, लेकिन एनिमल्स पर किए गए शोधों में डेवलपिंग बेबी पर इसके हानिकारक प्रभाव दिखे हैं। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेकर दवा का उपयोग करें।
वहीं ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का उपयोग सुरक्षित है। सीमित ह्यूमन डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे को किसी महत्वपूर्ण जोखिम का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का उपयोग न करें।
साइड इफेक्ट्स
हैट्रिक 3 (Hatric 3) दवा के उपयोग से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और वे अपने आप चले जाते हैं जब शरीर दवा में समायोजित हो जाता है, लेकिन यदि आपको हाइव्स, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण दिखाई दें, तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा अगर आपको नीचे बताए गए साइड-इफेक्ट्स नजर आए तो दवा लेना बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
- पेशाब करने में दर्द होना
- बहुत कम पेशाब होना
- कान में दर्द या कम सुनाई देना
- बुखार आना
इसके सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
- जी मिचलाना
- उल्टी
- पेट में दर्द
- नींद न आना
- थकान महसूस होना
- एलर्जिक रिएक्शन
- चक्कर आना
- रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट से संबंधित परेशानियां
- सिर में दर्द
- मुंह सूखना
- वजन बढ़ना
और पढ़ें: Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
रिएक्शन
कौन सी दवाएं हैट्रिक 3 (Hatric 3) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यह दवा निम्न दवाओं के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
- कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स (cardiac glycosides)
- रीटोनावीर (Ritonavir)
- जक्सापिड (juxtapid)
- मिपोमरसेन (Mipomersen)
हैट्रिक 3 (Hatric 3) किसी फूड के साथ रिएक्शन कर सकती है?
जब कुछ खाद्य पदार्थों (या पेय) के साथ दवा ली जाती है, तो शरीर पर दवा के प्रभाव में बदलाव हो सकता है। सभी दवाएं भोजन के साथ प्रभावित नहीं होती हैं और कुछ दवाएं केवल कुछ विशेष फूड्स से प्रभावित होती हैं। यह दवा किसी फूड से रिएक्शन करती है या नहीं इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।
हैट्रिक 3 (Hatric 3) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है?
हां, इस दवा को एल्कोहॉल के साथ लेना रिस्की हो सकता है। इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है।
हैट्रिक 3 (Hatric 3) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरेक्ट कर सकती है?
यह दवा निम्न हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
- हाइपरटेंशन
- कार्डियावैस्कुलर डिसऑर्डर
- स्टमक अल्सर
- हाइपरथायरॉइडिज्म
और पढ़ें: Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
हैट्रिक 3 (Hatric 3) टैबलेट का सामान्य डोज क्या है?
इस दवा को दिन में एक बार शाम के समय लेने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
हैट्रिक 3 (Hatric 3) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
हैट्रिक 3 (Hatric 3) की डोज अगर छूट जाए, तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी इस टैबलेट का सेवन करें। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है, तो छूटे हुए डोज को न लें। एक साथ डबल डोज का सेवन न करें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक मात्रा में लेना ओवरडोज कहलाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। इस दवा का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर भूल से आपने ओवर डोज ले लिया है, तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
और पढ़ें: Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
हैट्रिक 3 (Hatric 3) को स्टोर और डिस्पोज कैसे करें?
- हैट्रिक 3 (Hatric 3) टैबलेट को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं।
- सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें।
- एक्सपायरी के बाद इस टैबलेट का उपयोग न करें।
- टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
- इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
और पढ़ें: Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा 5mg टैबलेट के रूप में साथ ही ड्रॉप और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]