के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
नैक्सडोम (Naxdom) का उपयोग माइग्रेन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग करने से विभिन्न प्रकार के कैमिकल का रिसाव बंद हो जाता है जिससे दर्द की समस्या, इंफ्लामेशन और बुखार की समस्या नहीं होती है। नैक्सडोम टैबलेट में नॉन-स्टेरॉयडल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट होता है। इसका उपयोग करने से उल्टी नहीं आती है और साथ ही अन्य समस्याओं जैसे कि जोड़ों में दर्द की समस्या, ऑस्टियोअर्थराइटिस की समस्या आदि में भी राहत मिलती है।
नेपरोक्सन (Naproxen) + डोमपेरिडोन ( Domperidone)
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नैक्सडोम (Naxdom) की खुराक डॉक्टर तय करता है। जैसा डॉक्टर ने बताया हो, उसी प्रकार दवा का डोज लेनी चाहिए। दवा की खुराक पेशेंट की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और समय के साथ बीमारी घटने या बढ़ने पर निर्भर करता है।
नैक्सडोम (Naxdom) का कोई निश्चित डोज नहीं होता। जिन लोगों को माइग्रेन के कारण सिर में दर्द बना रहता है, डॉक्टर उन्हें इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं। दवा को खाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है।
वयस्कों में नैक्सडोम की खुराक – दिन में 2 से 3 डोज (डॉक्टर से परामर्श के बाद ही सेवन करें)
नैक्सडोम (Naxdom) का कोई भी डोज लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा डोज कैसे लेना है, इसका तरीका लेबल पर दिया होता है उसे ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
नैक्सडोम (Naxdom) की अधिक खुराक लेने से शरीर में कुछ साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। अगर आपने गलती से ज्यादा दवा खा ली है और शरीर में साइड इफेक्ट दिख रहे हैं तो बेहतर होगा कि तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। दवा का ओवरडोज न हो, इसके लिए आप रोजाना निश्चित समय पर अलार्म लगा सकते हैं। ऐसा करने से न तो दवा ओवरडोज होगी और न ही दुष्प्रभाव का खतरा रहेगा।
अगर आपने डॉक्टर के बताए तय समय पर टैबलेट मिस कर दी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगली खुराक को सही समय पर जरूर लें। अगर अगली डोज लेने में समय है तो आप जो खुराक भूल गए थे, उसका सेवन कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कम समय अंतराल में दो डोज लेने की भूल न करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
और पढ़ें – Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नैक्सडोम का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह पर ही करें। अगर आपको लंबे समय से सिर दर्द की समस्या है या फिर नीचे दी गई कोई समस्या है तो डॉक्टर आपको नैक्सडोम टैबलेट लेने की सलाह दे सकता है। दवा को दिन में दो या फिर तीन बार लेने की सलाह डॉक्टर दे सकता है। आपको टैबलेट पानी से निगलनी है। दवा खाने से पहले भोजन का सेवन कर सकते हैं। टैबलेट को चबाएं नहीं और ना ही दवा को रैपर से निकालकर बाहर रखें। अगर डॉक्टर आपको किसी अन्य समय पर खुराक लेने की सलाह देते हैं तो उसी समय दवा का सेवन करें।
नैक्सडोम (Naxdom) का सेवन माइग्रेन के अलावा निम्न समस्याओं में किया जाता है।
और पढ़ें : Dolonex DT: डोलोनेक्स डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अन्य ड्रग की तरह ही नैक्सडोम के भी साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति दवा का ज्यादा डोज ले रहा है तो उसमें भी निम्न साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं।
किसी भी तरह की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भावस्था के दौरान नैक्सडोम न लेने की सलाह दी जा सकती है। साथ ही ब्रेस्टफीड के समय भी मां को दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
नैक्सडोम (Naxdom) का अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन हो सकता है। अगर आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। अधिक गंभीर स्थिति से बचने के लिए नैक्सडोम का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें छोड़ दें। इसके अलावा डॉक्टर से परामर्श करके अन्य विकल्पों का चयन करें।
और पढ़ें– Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नैक्सडोम टैबलेट को नमी मुक्त स्थान में रखें। साथ ही डायरेक्ट सनलाइट से भी दवा को दूर रखें। कमरे का टेम्प्रेचर दवा के लिए उपयुक्त होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से को दूर रखना चाहिए। दवा को किसी बंद कंटेनर में ही रखें। दवा के खराब या एक्सपायर होने पर उसे नाली या बाथरूम में न फेंके। आप चाहे तो इसे मेडिकल स्टोर में वापस कर सकते हैं।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।