के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
ओनाबेट एक एंटीफंगल क्रीम है जो फंगल संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवा का इस्तेमाल आमतौर पर पैर के दाद, छाले, रिंगवॉर्म और सूखी त्वचा को ठीक करने के लिए किया जाता है।
इस दवा का मुख्य घटक सर्टाकोनाजोल (Sertaconazole) ऐजोल एंटीफंगल पदार्थ होता है जो संक्रमित कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। ओनाबेट को संक्रमित त्वचा के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, डॉक्टर इसे किसी अन्य रोग को ठीक करने के लिए भी लगाने की सलाह दे सकते हैं।
इस दवा का इस्तेमाल केवल बाहरी चोट के लिए ही किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि अनुसार ही लगाएं।
और पढ़ें – Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ओनाबेट के इस्तेमाल की विधि और समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है। इसका डोज आपके रोग और इलाज की प्रकिया के अनुसार तय किया जाता है। एक साथ अधिक क्रीम लगाने से इलाज की प्रक्रिया में तेजी नहीं आती है। इसकी बजाए दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ सकती है।
ओनाबेट क्रीम को एक सुरक्षित दवा माना जाता है, लेकिन इसके अत्यधिक इस्तेमाल के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव और आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
इस दवा को लगाने के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही उपयोग करें। ओनाबेट के अधिक इस्तेमाल के कारण निम्न परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।