backup og meta

Secnidazol : सेक्निडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Secnidazol : सेक्निडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सेक्निडाजोल (Secnidazol) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

सेक्निडाजोल बैक्टीरिया द्वारा होने वाले इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है। यह यूरिन में होने वाले इंफेक्शन, महिलाओं में वजायनल  इंफेक्शन, आंतों में होने वाले इंफेक्शन में उपयोग में लाई जाती है। आपको बता दें कि यह दवा फंगल इंफेक्शन में इस्तेमाल नहीं होती है। 

यह दवा और भी दूसरी समस्यायों में इस्तेमाल होती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

मैं सेक्निडाजोल (Secnidazol) का कैसे इस्तेमाल करूं?

डॉक्टर के निर्देश के अनुसार आप इस दवा को दिन में दो बार भोजन या बिना भोजन के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दवा की खुराक मेडिकल स्थिति और आप दवा के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं? इस बात और निर्भर करती है। इसके दानों का पैकेट यूज किया जाता है।

अगर आपको इस दवा से आराम भी मिल गया हो फिर भी जब तक आपका डॉक्टर ना कहे तब तक आप इसमे इस्तेमाल करना बंद ना करें।

इस दवा का पूरा फायदा पाने के लिए आप इसका रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। इसके अलावा इसे रोजाना एक ही समय पर लें।

अगर आप पहले से ही कोई प्रिस्क्रिप्शन वाली या नॉनप्रिस्क्रिप्शन वाली दवाइयां या फिर कोई हर्बल प्रोडक्ट ले रहे हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है जिसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है, तो इस स्थिति में आप आने सर्जन या डेंटिस्ट को जरूर बताएं कि आप सेक्निडाजोल का इस्तेमाल कर रहें हैं।

मैं सेक्निडाजोल (Secnidazol) को कैसे स्टोर करूं?

सेक्निडाजोल को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। सेक्निडाजोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सेक्निडाजोल के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी आप सेक्निडाजोल खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के सेक्निडाजोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सेक्निडाजोल (Secnidazol) को इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं,

  • अगर आप दूसरी दवाइयां लेते हैं। इसके तहत आप डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां या बिना पर्चे की दवाइयां या हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं।
  • अगर आपको सेक्निडाजोल में मौजूद सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री के साथ कोई एलर्जी हो।
  • अगर आपको पहले से कोई बीमारी, डिसऑर्डर या दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हों।

अगर आप रोजाना एल्कोहॉल लेते हैं, अगर आपकी उम्र 65 या उससे ज्यादा है, अगर आपको पहले से लिवर की बीमारी है, अगर आपको मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है, अगर आपको डायबिटीज, दौरे पड़ना, ब्लड प्रेशर कम होना, थायरॉइड या किडनी संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेक्निडाजोल (Secnidazol) लेना सुरक्षित है?

आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में सेक्निडाजोल के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। सेक्निडाजोल लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

यह भी पढ़ें- महिलाओं को इन वजहों से होती है प्रेग्नेंसी में चिंता, ये हैं लक्षण

सेक्निडाजोल (Secnidazol) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अपने डॉक्टर को कॉल करें और सेक्निडाजोल का इस्तेमाल बंद करें अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों,

  • मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी 
  • कंफ्यूजन, मेमोरी लॉस 
  • बुखार, वजन बढ़ना, सामान्य से भी कम यूरिन पास होना या न होना 
  • प्यास बढ़ना, ज्यादा यूरिन आना, भूख लगना, मुंह सूखना,  सुस्ती, त्वचा का सूखना, धुंधला दिखाई देना, वजन कम होना, सिर चकराना 
  • मिचली, पेट के ऊपरी भाग में दर्द, खुजली, भूख ना लगना, डार्क कलर की यूरिन, स्टूल का कलर चेंज होना, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना) 

अगर आपको एलर्जी, हीव्स, सांस लेने में दिक्कत होना, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आदि समस्या हो तो तुरंत आपको मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया नहीं गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर बात करें।

यह भी पढ़ें- अब चेहरे पर नहीं आएंगी झुर्रियां (Wrinkles)

कौन सी दवाएं सेक्निडाजोल (Secnidazol) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सेक्निडाजोल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

निम्नलिखित दवाओं के इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है;

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सेक्निडाजोल (Secnidazol) लेना सुरक्षित है?

यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से दवा के साइड इफेक्ट्स बढ़ने का खतरा हो सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।

सेक्निडाजोल (Secnidazol) इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सेक्निडाजोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या फिर दवा के एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर यही होता है कि अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं। अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं हैं तो डॉक्टर को बताएं

यह भी पढ़ें- बेबी फूड्स में पाए गए टॉक्सिक मैटल, बच्चों का आईक्यू हो सकता है कम

डॉक्टर की सलाह

सेक्निडाजोल (Secnidazol) कैसे उपलब्ध है?

सेक्निडाजोल निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;

  • दानों का एक पैकेट

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप सेक्निडाजोल खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

कोलेस्ट्रॉल हो या कब्ज आलू बुखारा के फायदे हैं अनेक

वजन बढ़ाने के लिए दुबले पतले लोग अपनाएं ये आसान उपाए

प्रेग्नेंसी के दौरान मुंहासे हैं तो घबराएं नहीं, अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को

सरोगेसी की कीमत क्या है?

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.drugs.com/international/secnidazol.html Accessed on 06/12/2019

https://medlineplus.gov/spanish/druginfo/meds/a617052-es.html Accessed on 06/12/2019

https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Secnidazole Accessed on 06/12/2019

Secnidazole Granules Delayed Release For Suspension In A Packet (Granules Susp Packet) Accessed on 06/12/2019

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/8706597 Accessed on 06/12/2019

https://www.drugs.com/mtm/secnidazole.html – Accessed on 06/12/2019

 

 

 

Current Version

21/05/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: shalu


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement