backup og meta

Silodal Capsule : सिलोडाल कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Silodal Capsule : सिलोडाल कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) कैसे काम करता है?

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) एक एंटीएड्रेनर्जिक दवा है, जिसका इस्तेमाल प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया या प्रोस्टेट इनलार्जमेंट के इलाज के लिए किया जाता है। ये दवा सिलोडोसिन (Silodosin) नामक जेनेरिक दवा से बना होता है। सिलोडोसिन (Silodosin) ब्लैडर और प्रोस्टेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करता है, जिससे प्रोस्टेट इनलार्जमेंट के लक्षणों में आराम मिलता है। ये दवा किडनी और लिवर की समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों को कत्तई नहीं दी जाती है।

और पढ़ें : Hexigel : हेक्सीजेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) की खुराक अगर छूट जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस कैप्सूल का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Oflox 200 : ओफ्लॉक्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) दवा का सेवन खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा के डोज को बंद करें।

इस दवा का उपयोग निम्न स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :

प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (prostate enlargement)

प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया के इलाज के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया में व्यक्ति को पेशाब करने में परेशानी होती है, यूरिनरी ब्लैडर पर नियंत्रण नहीं रहता है और यूरिनरी स्ट्रीम कमजोर हो जाती है। 

और पढ़ें : Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

और पढ़ें : Glizid M : ग्लिजिड एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इस दवा का सेवन न करें?

एलर्जी

अगर आपको सिलोडोसिन (Silodosin) से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) को लेना सुरक्षित है?

ये दवा पुरुषों को दी जाती है, इसलिए इस दवा को प्रेग्नेंसी में किसी महिला को नहीं दिया जाता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी ये दवा नहीं दी जाती है।

इसके अलावा निम्न सावधानियां बरतनी जरूरी हैं :

किडनी की समस्या

अगर आपको पहले कभी किडनी संबंधी समस्या रही है या हाल फिलहाल में है तो इस दवा का सेवन ना करें। ये आपकी स्थिति को और अधिक बिगाड़ सकती है। इसलिए डॉक्टर से अन्य विकल्प के बारे में पूछना ही आपके लिए सही रहेगा।

लिवर डिजीज

जैसा कि शुरुआत में ही बता दिया गया है कि अगर आपको पहले कभी या फिलहाल में लिवर फंक्शन से जुड़ी समस्या रही है तो आप इस दवा का सेवन ना करें। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर के दवा के अन्य विकल्प देख सकते हैं। 

ड्राइविंग या हैवी मशीन ऑपरेशन 

अगर दवा का सेवन कर आप गाड़ी ड्राइव या हैवी मशीन चलाते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना, भ्रमित होना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग ना करें और ना ही कोई भारी मशीन को ऑपरेट करें।

बच्चों में इस्तेमाल

इस दवा का इस्तेमाल 18 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों में साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

बुजुर्गों में इस्तेमाल

बुजुर्गों में इस दवा का इस्तेमाल करने से उनमें लो ब्लड प्रेशर का रिस्क बढ़ सकता है। इसके अलावा सिरदर्द, चक्कर आना, सिर का हल्कापन लगना आदि समस्याएं हो सकती हैं। 

मोतियाबिंद की सर्जरी

अगर आपको मोतियाबिंद है और आप सर्जरी कराने का प्लान कर रहे हैं तो इस दवा का सेवन बंद कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इंट्राऑपरेटिव फ्लॉपी आइरिस सिंड्रोम होने का रिस्क बढ़ सकता है।

और पढ़ें : Okacet cold : ओकासेट कोल्ड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर कर लें।

क्या सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

और पढ़ें : Meganeuron : मेगान्यूरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) को कैसे स्टोर करें?

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) दवा को रूम टेंप्रेचर में ही रखें, कोशिश करें कि उसे डैरेक्ट सन लाइट या धूप से बचाकर रखें। इस दवा तो फ्रिज में नहीं रखें। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) दवा एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन करें, वहीं अगर दवा का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। दवा एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। दवा के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में उसकी कवरिंग रिसाइकिल की जा सके। 

सिलोडाल कैप्सूल (Silodal Capsule) किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।

हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस दवा का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Silodosin https://www.drugbank.ca/drugs/DB06207 Accessed on 30/7/2020

Silodosin https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a609002.html Accessed on 30/7/2020

Silodosin https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2013/022206s012lbl.pdf Accessed on 30/7/2020

Silodosin https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=a21163d6-e1b9-4490-bce3-751e0823797c Accessed on 30/7/2020

Silodosin in the treatment of benign prostatic hyperplasia https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2990389/ Accessed on 30/7/2020

Current Version

30/07/2020

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Tendocare Forte Tablet : टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Telmikind-H Tablet : टेल्मिकाइंड एच टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement