Telmikind-H Tablet का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सेकंड लाइन थेरिपी के रूप में किया जाता है। आमतौर पर इस टैबलेट का उपयोग तब किया जाता है जब अकेले कोई एक दवा रक्तचाप को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाती है। इस टैबलेट में एक्टिव इंग्रिडेंट के तौर पर टेल्मीसार्टन + हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड (Telmisartan + Hydrochlorothiazide) पाया जाता है। टेल्मीसार्टन यह रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स पहुंचाकर काम करता है जिससे ब्लड आसानी से फ्लो हो सके। हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड के रूप में जाना जाता है जो यूरिन आउटपुट को बढ़ाता है जिससे रक्तचाप कम होता है।
दिन में एक बार 12.5 से 50 मिलीग्राम की खुराक स्थिति में प्रभावी है। इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
टेल्मिकाइंड एच टैबलेट (Telmikind-H Tablet) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन टैबलेट का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
यदि भूल से आपने टेल्मिकाइंड एच टैबलेट (Telmikind-H Tablet) का डबल डोज या ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है।
आप टेल्मिकाइंड एच टैबलेट को भोजन के साथ या बिना भोजन के भी ले सकते हैं। खुराक आपकी स्थिति पर निर्भर करेगी और आप दवा का जवाब कैसे देंगे। अधिकतम लाभ के लिए प्रत्येक दिन दवा को एक ही समय पर लेने की कोशिश करें। इस दवा को तब तक लेते रहना जरूरी है जब तक कि आपका डॉक्टर आपको टैबलेट को लेने के लिए मना न करें। इसमें ड्यूरेटिक होती है जिससे आपको अधिक यूरिनेशन की जरूरत पड़ती है। इसलिए बेहतर होगा कि सोने जाने के चार घंटे पहले ही इस दवा को लें। इस दवा का प्रयोग नियमित रूप से करें भले ही आप इसकी कुछ डोज के बाद बेहतर महसूस करें। आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं और यदि आप इसे लेना बंद कर देते हैं तो दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
और पढ़ें : Piroxicam: पाइरोक्सिकेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आपको टेल्मीकाइंड एच टैबलेट से एलर्जी की प्रतिक्रिया के संकेत मिलते हैं, तो इमरजेंसी मेडिकल हेल्प प्राप्त करें। इसके लक्षणों में सांस लेने मे तकलीफ, पित्ती, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन शामिल है। इसके अलावा यदि आपको नीचे बताए गए लक्षणों में से भी कुछ लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं जैसे-
इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के संकेत – प्यास लगना, उनींदापन, एनर्जी में कमी, बेचैनी, मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी, तेज हृदय गति, मतली और उल्टी, बहुत कम या ज्यादा यूरिनेशन आदि।
जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो, प्रेग्नेंट महिलाओं में इस टैबलेट के उपयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। इसी तरह ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं, जिनका आप सेवन करते हैं, विशेष रूप से इनमें शामिल हैं:
इस दवा के साथ उपचार के दौरान एल्कोहॉल के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। वैसे ही टैबलेट के सेवन के दौरान पोटेशियम के स्तर को बढ़ाने वाली डायट और फूड्स से बचना चाहिए।
टेल्मिकाइंड एच टैबलेट को रूम टेम्पेरेचर में ही रखें। डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर में ना रखें। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। टेल्मिकाइंड एच टैबलेट को कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
यह दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।