backup og meta

Soframycin Skin Cream : सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Soframycin Skin Cream : सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) कैसे काम करती है?

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) स्किन इंफेक्शन में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इस दवा का प्रयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले इंफेक्शन के लिए किया जाता है। लेकिन इस दवा का प्रयोग फंगल और वायरल स्किन इंफेक्शन में कत्तई नहीं किया जाता है। इस क्रीम का फ्रामाइसेटिन (Framycetin) 1% w/w नामक जेनेरिक फॉर्मूला से मिल कर बना होता है। फ्रामाइसेटिन (Framycetin) बैक्टीरिया के कोशिका भित्ति (Cell Wall) को सिंथेसाइज कर के उन्हें पनपने से रोकता है।

और पढ़ें : Skinlite Cream : स्किनलाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

इस क्रीम के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस क्रीम को लगा लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन एक साथ ज्यादा क्रीम ना लगाएं। 

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपने बताए गए डोज से ज्यादा लगा लिया है और आपको  कोई परेशानी होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Skinlite Cream : स्किनलाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) का खाना खाने से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि ये शरीर के बाहर इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप पहले इंफेक्शन से प्रभावित स्थान को धुलें और फिर क्रीम को लगाएं। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का उपयोग करना चाहिए। वहीं, इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।

इस दवा का उपयोग इस स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :

बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन (Bacterial skin infections)

इस क्रीम का प्रयोग बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन में किया जाता है। बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन में त्वचा पर जलन, घाव, छाले आदि प्रकारी की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें : Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का इस्तेमाल करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

इनके अलावा कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जो काफी रेयर होते हैं :

और पढ़ें : Amorolfine cream: अमोरोलफिने क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इस दवा का इस्तेमाल न करें?

एलर्जी

अगर आपको फ्रामाइसेटिन (Framycetin) से एलर्जी हो तो इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

कोई भी डॉक्टर इस क्रीम को प्रेग्नेंसी में तब तक लगाने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का उपयोगनहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :

बच्चों के लिए नहीं है ये मलहम

इस क्रीम का इस्तेमाल 12 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए। 

सिर्फ शरीर के बाहर इस्तेमाल करें

ये एक मलहम है, जिसे मुंह के द्वारा सेवन नहीं करना चाहिए। इसे सिर्फ शरीर के बाहर ही लगाएं, होंठ, मुंह में, वजायना, नाक, पलकों आदि स्थानों पर ना लगाएं।

इस क्रीम को धूप में ना लगाएं

इस क्रीम का इस्तेमाल कर के आप धूप में ना जाएं। इसका आपको उल्टा रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

और पढ़ें : Moisturex Soft Cream: मॉइस्चरेक्स सॉफ्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये क्रीम फूड के साथ रिएक्ट नहीं करती है, क्योंकि ये शरीर से बाहर इस्तेमाल की जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

शराब के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। 

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

और पढ़ें : T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) को कैसे स्टोर करें?

सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) को कमरे के तापमान या 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) एक्सपायर होने के पहले ही इसका इस्तेमाल कर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। क्रीम के रैपर और ट्यूब को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। 

ये दवा किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा क्रीम के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Framycetin https://www.drugbank.ca/drugs/DB00452 Accessed on 30/7/2020

framycetin https://www.healthdirect.gov.au/medicines/medicinal-product/aht,22483/framycetin-sulfate Accessed on 30/7/2020

Framycetin https://www.drugs.com/mmx/framycetin-sulfate.html Accessed on 30/7/2020

Framycetin sulfate https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Framycetin-sulfate Accessed on 30/7/2020

Current Version

31/08/2020

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Zapiz : जैपिज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Syndopa Plus Tablet : सिनडोपा प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement