क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
टेल्मा 40 (Telma 40) दवा का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है। स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर परिस्थितियों जैसे स्ट्रोक, दिल के दौरे, दिल की स्थिति और यहां तक कि मौत के जोखिम को कम करने में भी इसका प्रभाव देखा जाता है। टेल्मा 40 में टेलीमिसार्टन (Telmisartan) की मिश्रित मात्रा पाई जाती है।
टेलीमिसार्टन (Telmisartan)
यह शरीर में खून के प्रवाह को स्थिर करता है, जिससे रक्तचाप कम को हो जाता है और धड़कन की गति सामान्य रूप से काम करती रहती है।
टेल्मा 40 का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी टेल्मा 40 निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ेंः Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टेल्मा 40 का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्भर करता है। इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।
टेल्मा 40 (Telma 40) के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
टेल्मा 40 (Telma 40) दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेल्मा 40 (Telma 40) का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें।
और पढ़ें- Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नीचे टेल्मा 40 के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाती है, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
साधारण साइड इफेक्ट्सः
टेल्मा 40 के सेवन से होने वाली एलर्जीः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ टेल्मा 40 इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ टेल्मा 40 का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
टेल्मा 40 का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
टेल्मा 40 में सक्रिय तत्व हैः
टेल्मा 40 निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
अगर टेल्मा 40 की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Telma 40/https://www.medicines.org.uk/emc/product/5197/pil/Accessed on 20/05/2020
Telmisartan/Hydrochlorothiazide 40 mg/12.5 mg Tablets/https://www.medicines.org.uk/emc/product/8603/smpc/Accessed on 20/05/2020
Comparison of the Efficacy and Tolerability of Telmisartan 40 Mg vs. Enalapril 10 Mg in the Treatment of Mild-To-Moderate Hypertension: A Multicentre, Double-Blind Study in Taiwanese Patients/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15617456/Accessed on 20/05/2020
Telmisartan-DRLA/https://www.nps.org.au/medicine-finder/telmisartan-drla-tablets/Accessed on 20/05/2020