backup og meta

Tizanidine : टीजानिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Tizanidine : टीजानिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

टीजानिडीन (tizanidine) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

टीजानिडीन दवा का इस्तेमाल मांसपेशियों में लगने वाली चोट, ऐंठन और दर्द के इलाज (जैसे मल्टिपल स्केलेरोसिस, रीढ़ की हड्डी में चोट) में किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल करने से मांसपेशियों को दर्द से राहत मिलती है।

मैं टीजानिडीन (tizanidine) को कैसे इस्तेमाल करूं?

इस दवा का इस्तेमाल अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार करें। आमतौर पर डॉक्टर 6 से 8 घंटे के बीच इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। इस दवा का इस्तेमाल आपकी स्वास्थ्य स्थिति, इलाज और अन्य कारणों पर निर्भर करता है। वर्तमान में आप अगर किसी तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को इस बात की जानकारी जरूर दें। डॉक्टर के पास जाते वक्त दवाओं के पर्चे, हर्बल प्रोडक्ट्स की लिस्ट साथ लेकर जाएं।

इस दवा के इस्तेमाल से आपको किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डॉक्टर धीरे-धीरे खुराक को बढ़ाते हैं। इसलिए दवा की खुराक को जिस तरह से डॉक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है उसी तरह करें। एक दिन यानि की 24 घंटे की अवधि में इस दवा की 3 खुराक यानि की 36 मिलीग्राम से ज्यादा मात्रा न लें।

इस दवा को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहे तो इस दवा को टैबलेट या कैप्सूल के तौर पर खाने के साथ या खाना खाने के बाद ले सकते हैं। दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फॉर्मसिस्ट से इस बात की चर्चा कर लें कि किस तरह से दवा का इस्तेमाल करना सही रहेगा? इलाज के दौरान आपकी दवा के खुराक में बदलाव किया जा सकता है, यह दवा कैप्सूल के तौर पर या है टैबलेट इस पर निर्भर करता है।

अगर इस दवाई का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाता है तो घबराहट, थरथराहट, ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, हार्ट बीट बढ़ जाना, मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप इस तरह की समस्या महसूस कर रहे हैं तो तुरंत दवा लेना बंद कर दें। इसके बारे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

रिएक्शन होने या स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर डॉक्टर खुद इस दवा की खुराक को धीरे-धीरे कम कर देता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें। अगर इस दवा के इस्तेमाल से आपको किसी तरह का नुकसान होता है या आपकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ जाती है तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर के पास जाएं।

मैं टीजानिडीन (tizanidine) को कैसे स्टोर करूं?

टीजानिडीन (tizanidine) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी में आने से बचाना होता है। टीजानिडीन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में टीजानिडीन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के टीजानिडीन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुक है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नशे में सेक्स करना कितना सही है? जानिए स्मोक सेक्स और ड्रिंक सेक्स में अंतर

टीजानिडीन (tizanidine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

टीजानिडीन का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:

  • अगर आप किसी डॉक्टर सलाह के हर्बल सप्लिमेंट्स या दवा का सेवन कर रहे हैं तो इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • अगर आपको किसी भी तरह के सामान या अन्य तरह की एलर्जी हैं तो टीजानिडीन का सेवन ना करें।
  • वर्तमान में आपको किसी तरह की बीमारी या विकार है तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टीजानिडीन (tizanidine) लेना सुरक्षित है?

  • अगर आप गर्भवती हैं या फिर शिशुओं को स्तनपान करवा रही हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करना चाहिए। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अनुसार, गर्भावस्था में टीजानिडीन का इस्तेमाल करना जोखिम की कैटेगरी सी में आता है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

ए = कोई जोखिम नहीं,

बी = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं,

सी = कुछ जोखिम हो सकते हैं

डी = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं

एक्स = निषेध

एन = कोई जानकारी नहीं

यह भी पढ़ें-  अगर लव मैरिज के खिलाफ हैं पेरेंट्स, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं

टीजानिडीन (tizanidine) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

दवा के सेवन के दौरान अगर आप दुष्प्रभाव के कोई भी लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ, होंठ, जीभ और गले में सूजन महसूस होते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि आपको इनमें से कोई भी गंभीर दुष्प्रभाव हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करिए

  • सिर चकराना, बेहोशी,  हार्टबीट का धीमा होना
  • मतिभ्रम, भ्रम, असामान्य विचार या व्यवहार
  • मतली, पेट में दर्द, बुखार, भूख में कमी, डार्क कलर की यूरिन, स्टूल के कलर में, पीलिया (त्वचा या आंखों का पीला पड़ना)
  • यूरिन पास करने में जलन या दर्द
  • हार्टबर्न और ज्यादा पसीना आना

इस तरह के आम दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं:

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

कौन सी दवाएं टीजानिडीन (tizanidine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

हालांकि कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।

निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।

  • ऐसीक्लोविर
  • टीसलोपीडीन
  • गर्भनिरोधक गोलियां
  • एंटीबायोटिक – सिप्रोफ्लोक्सासिन, जेमीफ्लोक्सासिन, लेवोफ्लॉक्सासिन, मोक्सीफ्लोक्सासिन या ओक्सोक्सासिन
  • ब्लड प्रेशर की दवा – क्लोनिडीन, गुआनफासिन, मिथाइलडोपा
  • हार्ट रिदम मेडिसिन – एमियोडेरोन, मैक्सिलेटिन, प्रोपैफेनोन, वेरापामिल
  • पेट के एसिड की दवाएं – सिमिटिडाइन, फैमोटिडाइन

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ टीजानिडीन (tizanidine) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ टीजानिडीन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में एल्कोहॉल का सेवन नुकसानदायक है या नहीं? जानिए यहां

डॉक्टर की सलाह

टीजानिडीन (Tizanidine) कैसे उपलब्ध है?

टीजानिडीन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

कैप्सूल 2 मिलीग्राम और 4 मिलीग्राम, गोली 6 मिलीग्राम और 4 मिलीग्राम

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर टीजानिडीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Tizanidine Accessed on 24/07/2017

Tizanidine Accessed on 24/07/2017

Tizanidine (Oral Route) Accessed on 05/12/2019

Tizanidine Accessed on 05/12/2019

Tizanidine, Oral Tablet Accessed on 05/12/2019

tizanidine (Zanaflex) Accessed on 05/12/2019

What Is Tizanidine (Zanaflex)? Accessed on 05/12/2019

 

Current Version

21/05/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: shalu


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement