backup og meta

Tranexamic Acid : ट्रेनेक्सामिक एसिड क्या है?

Tranexamic Acid : ट्रेनेक्सामिक एसिड क्या है?

उपयोग

ट्रेनेक्सामिक एसिड (Tranexamic Acid) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

ट्रेनेक्सामिक एसिड दवा का इस्तेमाल कुछ विशेष तरह के ब्लीडिंग डिसऑर्डर (हेमोफीलिया) में और दांत निकालने के दौरान ब्लीडिंग को कुछ देर रोकने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल सर्जरी के बाद या चोट लगने, नाक से खून बहने और मासिक धर्म के दौरान भी किया जाता है ताकि हाई रिस्क ब्लीडिंग को रोका जा सके।

ट्रेनेक्सामिक एसिड लंबे समय तक होने वाली ब्लीडिंग और ब्लड क्लॉट्स को रोकने के लिए भी काफी मदद करती है। यह एंटी-फाइब्रिनोलिटिक्स नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है।

और पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं ट्रेनेक्सामिक एसिड को कैसे इस्तेमाल करूं?

ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अपने डॉक्टर से इसके इस्तेमाल करने का तरीका पूछें।

इस दवा को दिन में 2 या 4 बार डॉक्टर के निर्देशानुसार लिया जा सकता है।

ट्रेनेक्सामिक एसिड आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपनी स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं। इस दवा का डोज आपकी उम्र, स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है। लंबे समय तक इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

दवा का ज्यादा से ज्यादा आपको फायदा हो सके, इसके लिए रोजाना एक ही समय पर दवा का सेवन करें।

दवा का सेवन करने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करिए।

मैं ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) को कैसे स्टोर करूं?

ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। ट्रेनेक्सामिक एसिड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में ट्रेनेक्सामिक एसिड के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी ट्रेनेक्सामिक एसिड खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के ट्रेनेक्सामिक एसिड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: इस तरह जानिए कि शरीर में हो गई है विटामिन-सी (Vitamin C) की कमी

सावधानियां

ट्रेनेक्सामिक एसिड का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

ट्रेनेक्सामिक एसिड का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:

एलर्जी

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। अगर आपको ट्रेनेक्सामिक एसिड के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें। अगर आपको किसी तरह के खाने, दवा, जानवर या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है तो इसकी जानकारी भी डॉक्टर को दें।

बच्चों का उपचार

बच्चों के उपचार के दौरान इसके इस्तेमाल करने से किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है।

बुजुर्गों के लिए

ट्रानेक्सैमिक एसिड इंजेक्शन बुजुर्गों के उपचार के दौरान इस्तेमाल करने से किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। बुजुर्गों में किडनी, लिवर और हार्ट संबंधी समस्याएं होने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए ट्रानेक्सैमिक एसिड इंजेक्शन की खुराक लेने से पहले सावधानियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

और पढ़ें: वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) लेना सुरक्षित है?

यह दवा आमतौर पर मासिक धर्म के दौरान उपयोग की जाती है। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान इसका उपयोग करने की संभावना नहीं है। गर्भावस्था के दौरान, इस दवा का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब स्पष्ट रूप से आवश्यक हो।

साइड इफेक्ट्स

ट्रेनेक्सामिक एसिड के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ऐसे किसी भी लक्षण को आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। जैसे: हीव्स, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन।

ऐसे लक्षण दिखते ही इस दवा का उपयोग बंद कर दें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको इनमें से किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। जैसे:

  • देखने में किसी तरह की प्रॉब्लम होना (किसी खास रंग को देखने में परेशानी)
  • शरीर के एक हिस्से का सुन्न पड़ना, कमजोरी महसूस होना, अचानक तेज सिरदर्द, भ्रम,  कम दिखना, बातचीत करने में प्रॉब्लम होना।
  • ब्लड क्लॉट्स
  • सीने में दर्द, अचानक खांसी, घरघराहट, तेजी से सांस लेना, खांसी में खून
  • दर्द, सूजन, गर्मी, या पैरों में रेडनेस होना।
  • ऐंठन
  • यूरिन पास करने में दर्द  

कम साइड इफेक्ट में शामिल है:

  • मतली, उल्टी, दस्त;
  • हल्के खुजली या दाने; या
  • बिना किसी कारण खुशी महसूस होना।

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

इंटरैक्शन

कौन सी दवाएं इसके साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख के काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। किसी भी दवा की खुराक बिना डॉक्टर के सुझाव के घटाएं या बढाएं नहीं, किसी भी दवा का सेवन बंद करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

और पढ़ें: रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।

  • डेसोजेस्ट्रेल
  • डायनोजेस्ट
  • ड्रोस्पीरियोन (Drospirenone)
  • एस्ट्राडियोल सरियोनेट
  • एस्ट्राडियोल वैलेरेट
  • एथीनील एस्ट्रॉडिऑल
  • एथिनोडिओल डायसेटेट
  • इटोनोजेस्ट्रेल
  • लेवेनोगेस्ट्रेल (Levonorgestrel)
  • मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेटो
  • मेसट्रानोल
  • नोरेलेजेस्ट्रोमीन
  • नेरोथीनड्रोन
  • नोरजेस्टामेट

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की आमतौर पर सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह आवश्यक हो सकता है। अगर इनमें से किसी भी दवा का सेवन ट्रेनेक्सामिक एसिड के साथ करने के लिए निर्धारित की जाती है तो आपने डॉक्टर से बात करें।

एंटी-इन्हिबटर कोगुलांट कॉम्प्लेक्स

क्लोप्रोमजीन

ट्रिटीनॉइन

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ ट्रेनेक्सामिक एसिड का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिती के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:

  • ब्लीडिंग प्रॉब्लम (दिमाग में ब्लीडिंग होना) या
  • ब्लड क्लॉट्स होना, कभी इस तरह की समस्या रही हो
  • हेड इंजरी
  • देखने में किसी तरह की प्रॉब्लम होना (कुछ रंगों को देखने में समस्या) – इन स्थितियों के मरीज को दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • ब्लड वेसल्स प्रॉब्लम
  • हेमट्यूरिया (यूरिन में खून) के कारण या
  • रेटिना धमनी (आंखों में ब्लड क्लॉट्स) या
  • यूरिन ट्रैक्ट की प्रॉब्लम्स (जैसे, ब्लीडिंग) मरीज इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करें। यह स्थितियों को पहले से भी ज्यादा खराब कर सकती है।

इस तरह की समस्या वाले मरीजों को डॉक्टरों की सलाह में ही किसी प्रकार की दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

किडनी की समस्या वाले मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। यह दवा आपकी किडनी के लिए ली जाने वाली दवा के साथ इफेक्ट कर सकती है।

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

ट्रेनेक्सामिक एसिड (tranexamic acid) कैसे उपलब्ध है?

ट्रेनेक्सामिक एसिड निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

कैप्सूल 10 मिग्रा, 20 मिग्रा, 40 मिग्रा

सस्पेशन 2.5 मिग्रा, 10 मिग्रा

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण देखें जा सकते हैं

  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • दस्त
  • सिर चकराना
  • देखने में किसी तरह की परेशानी होना
  • आपके वर्ताव और दिमाग में किसी तरह का परिवर्तन होना
  • शरीर के किसी हिस्से का बिना बात हिलना या कांपना
  • लाल चकत्ते

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर ट्रेनेक्सामिक एसिड की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Tranexamic acid for bleeding. Tranexamic Acid for bleeding Accessed on 05 February, 2020.

Tranexamic Acid Tablet. Tranexamic Acid Accessed on 05 February, 2020.

Tranexamic Acid Tablets. Tranexamic Acid Accessed on 05 February, 2020.

Tranexamic acid: a review of its use in surgery and other indications. Tranexamic acid: a review of its use in surgery and other indications. Accessed on 05 February, 2020.

Tranexamic Acid. Tranexamic Acid Accessed on 05 February, 2020.

Tranexamic Acid (Lysteda) for Cyclic Heavy Menstrual Bleeding. Tranexamic Acid (Lysteda) for Cyclic Heavy Menstrual Bleeding Accessed on 05 February, 2020.

Current Version

23/06/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement