जिंक ऑक्साइड (Zinc oxide) क्या है?
दवा का नाम और केटेगरी
जिंक ऑक्साइड (Zinc oxide) एक क्रीम है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
जिंक ऑक्साइड (Zinc oxide) ओटीसी दवा है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस क्रीम में माइल्ड एस्ट्रिंजेंट एंटीसेप्टिक मौजूद होता है।
विशिष्ट उपयोग
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है।
दवा का उपयोग
इस दवा का उपयोग डायपर रैशेज और अन्य त्वचा की जलन (जैसे, जलने, कटने, छिलने) को रोकने और इलाज के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की नमी बनी रहती है।
मैं जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) को कैसे इस्तेमाल करूं?
इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ स्किन पर ही करें। जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अपने डॉक्टर से इसके इस्तेमाल करने का तरीका पूछें। इस दवा का इस्तेमाल आंखों के लिए ना करें। अगर गलती से दवा आंखों के संपर्क में आती है तो तुरंत इसे पानी से धोएं।
अगर आप इस दवा के स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हर बार इसे अच्छी तरह शेक करें।
यह दवा 12 घंटे बाद अपना असर दिखाती है। दवा का इस्तेमाल के बाद अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है या आपकी स्थिति पहले से खराब होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : शिशु को डायपर रैश से बचाने के आसान घरेलू नुस्खे
मैं जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) को कैसे स्टोर करूं?
जिंक ऑक्साइड के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। जिंक ऑक्साइड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में जिंक ऑक्साइड के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी जिंक ऑक्साइड खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के जिंक ऑक्साइड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
फंक्शन
जिंक ऑक्साइड (Zinc oxide) सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन की सुरक्षा करता है। UV किरणों से भी त्वचा की रक्षा करने में मददगार होता है।
और पढ़ें: Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानी और चेतावनी
जिंक ऑक्साइड की वजह से निम्नलिखित शारीरिक परेशानी हो सकती है?
जिंक ऑक्साइड का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:
एलर्जी होने पर
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। साथ ही अगर आपको जिंक ऑक्साइड के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
बच्चों का उपचार
अभी तक किए गए अध्ययनों में बाल चिकित्सा को लेकर किसी गंभीर समस्या का अनुमान नहीं लगाया गया है।
- त्वचा पर सूजन आना
- लाल चक्कता होना
- स्किन में जलन होना
स्किन से जुड़ी इन परेशानियों के अलावा अन्य परेशानी भी हो सकती है।
अगर आपको गुर्दे, लिवर या हृदय संबंधित परेशानी है, तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 13वें हफ्ते में ख्याल रखना क्यों है जरूरी?
साइड इफेक्ट्स
जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।
इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको स्किन पर किसी तरह की जलन महसूस होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी सीरियस एलर्जी होना थोड़ा सा मुश्किल हैं। अगर आपको दवा का इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी तरह की एलर्जी जैसे : दाने, खुजली / सूजन (चेहरे/जीभ/गले में), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इस दवा से होने वाले सभी साइड इफेक्ट की पूरी लिस्ट यहां नहीं दी गई है। इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी या ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट महसूस होते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिएक्शन
कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाईयों का सेवन कर रहें तो डॉक्टर से इसकी जानकारी शेयर करें। अगर आप वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर के सलाह के दवा की खुराक को घटाएं या बढ़ाए नहीं और ना ही दवा का सेवन पूरी तरह से बंद करें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
जिंक ऑक्साइड आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:
- जहां पर दवा अप्लाई करनी है वहां पर या उसके आसपास कोई इंफेक्शन हो।
- दवा का इस्तेमाल जिस जगह पर करना है वहां पर कोई घाव, ब्रोन स्किन और कोई स्किन इंजरी हुई तो इस स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: अपनी डायट में शामिल करें ये 7 चीजें, वायरल इंफेक्शन से रहेंगे कोसों दूर
डोसेज
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
और पढ़ें: Zinc sulfate : जिंक सल्फेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
- इस टैबलेट को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं। सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस क्रीम का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें: Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपलब्ध खुराक
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) कैसे उपलब्ध है?
जिंक ऑक्साइड निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
- क्रीम
- मरहम
- पेस्ट
- लोशन
- पाउडर
- स्प्रे
- ड्रेसिंग
- जेल
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]