के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar
मारिजुआना या वीड का इस्तेमाल मिचली, उल्टी, वजन घटाने और भूख ना लगने में किया जाता है। इसके अलावा मारिजुआना का इस्तेमाल स्पास्टिसिटी (Spasticity) को ठीक करने, नसों में होने वाले दर्द, चलने फिरने की समस्या, अस्थमा और मोतियाबिंद आदि बीमारियों में किया जाता है।
मारिजुआना या वीड में पाया जाने वाला एक्टिव इंग्रीडिएंट, जिसे डेल्टा-9 टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल (delta-9 tetrahydrocannabinol, THC) कहते हैं, वो आपको मदहोश यानी खुमारी लाने का काम करता है। आपको बता दें कि मारिजुआना में मौजूद टीएचसी (THC), सीबीडी (CBD) और दूसरे घटक आपके शरीर के काम करने के तरीके को प्रभावित करते हैं।
और पढ़ें: Cotton: कॉटन क्या है?
मारिजुआना का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर या फार्मासिस्ट या फिर हर्बल विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए, यदि
हर्बल सप्लीमेंट के उपयोग से जुड़े नियम दवाओं के नियमों जितने सख्त नहीं होते हैं। इनकी उपयोगिता और सुरक्षा से जुड़े नियमों के लिए अभी और शोध की ज़रुरत है। इस हर्बल सप्लीमेंट के इस्तेमाल से पहले इसके फायदे और नुकसान की तुलना करना ज़रुरी है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए किसी हर्बल विशेषज्ञ या आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Fig: अंजीर क्या है?
बच्चों में:
बच्चों या किशोरों को मारिजुआना के सेवन से दूर रहना चाहिए। मारिजुआना बच्चों के दिमाग के विकास को प्रभावित करता है।
प्रेगनेंसी और स्तनपान:
प्रेगनेंसी के दौरान मारिजुआना का सेवन करने से बच्चों के दिमाग और उनमें व्यवहारिक समस्या के होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर गर्भवती महिला मारिजुआना का सेवन करती है तो बच्चों के दिमाग के कुछ हिस्से पर बुरा असर पड़ सकता है जिसकी वजह से बच्चों में एकाग्रता की कमी, मेमोरी कमजोर होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
कुछ शोध यह मानते हैं कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में टीएचसी (THC) की कुछ मात्रा मौजूद होती है। बच्चों के दिमाग के विकास पर मारिजुआना के सेवन का क्या प्रभाव पड़ता है, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।
सर्जरी:
मारिजुआना आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम (Central Nervous System) को प्रभावित करता है। अगर सर्जरी के दौरान या उसके बाद एनेस्थीसिया और दूसरी दवाओं के साथ मारिजुआना का इस्तेमाल होता है तो यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम (Central Nervous System) की एक्टिविटी को और कम कर सकता है। इसलिए सर्जरी शुरू होने के दो हफ्ते पहले से ही इसका इस्तेमाल बंद करना चाहिए।
औ पढ़ें: Caffeine : कैफीन क्या है और क्या है कैफीन के फायदे ?
फिजिकल इफेक्ट्स (Marijuana – Physical side effects)
और पढ़ें: Clove: लौंग क्या है?
मानसिक रोग (Marijuana – Mental side effects)
ज्यादा समय तक मारिजुआना का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों में मानसिक रोग हो सकते हैं जैसे,
मारिजुआना के इस्तेमाल से और दूसरी मानसिक बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे डिप्रेशन, उलझन और युवाओं में आत्महत्या करने का विचार आना आदि।
हालांकि हर किसी को ये साइड इफ़ेक्ट हों ऐसा ज़रुरी नहीं है। कुछ ऐसे भी साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफ़ेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Black Pepper : काली मिर्च क्या है? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट
मारिजुआना के सेवन से आपकी बीमारी या आप जो वतर्मान में दवाइयां खा रहे हैं, उनके असर पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए सेवन से पहले डॉक्टर से इस विषय पर बात करें।
अगर आपको निम्नलिखित बीमारियां हैं तो मारिजुआना का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Acai: असाई क्या है?
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा या सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें।
वयस्कों के लिए सामान्य खुराक (18 साल और उससे ऊपर)
ऐमियोट्रोफिक लैटेरल स्क्लेरोसिस (Amyotrophic lateral sclerosis) नर्व सेल्स बीमारी (Nerve Cell Disease):
इस स्थिति में रोजाना दो हफ़्तों तक 10 mg टीएचसी (THC) की खुराक निर्धारित की गई है।
कीमोथेरेपी के एक से तीन घंटे पहले तक 5mg/m2 ड्रोनाबिनोल (Dronabinol) की खुराक इस्तेमाल की जा सकती है और कीमोथेरेपी के बाद हर दो से चार घंटे पर कुल चार से छह खुराक रोज़ाना दी जा सकती है।
कीमोथेरेपी के एक से तीन घंटे पहले और बाद में दो मिलीग्राम नैबिलोन (Nabilone) की खुराक इस्तेमाल की जा सकती है।
और पढ़ें: Cashew : काजू क्या है? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स
रोजाना दो से चार बार दो से तीन मिलीग्राम नैबिलोन (Nabilone) की खुराक इस्तेमाल की जा सकती है।
दो बार कीमोथेरेपी होने के दौरान चार दिन तक रोजाना तीन बार 3 mg नैबिलोन (Nabilone) का इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
कीमोथेरेपी से 8 से 12 घंटे पहले एक मिलीग्राम नैबिलोन (nabilone) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद शरीर के वजन के हिसाब से कीमोथेरेपी के बाद रोज़ाना दो से तीन बार 0.5 से 2mg नैबिलोन (nabilone) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमोथेरेपी से दो घंटे पहले और कीमोथेरेपी के चार, आठ, 16 और 24 घंटे बाद 10mg/m2 टीएचसी (THC) की खुराक इस्तेमाल की जा सकती है।
कैनबिनोइड्स (Cannabinoids) को 0.5-1mg लेवोनेंट्राडोल (levonantradol) के रूप में 24 घंटे के दौरान रोज़ाना तीन बार मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जा सकता है।
ऐटॉपिक डर्मेटाइटिस (त्वचा में खुजली और चकत्ते पड़ना):
इस स्थिति में 20 हफ़्तों तक मारिजुआना के बीज के तेल को मुंह के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैंसर पीड़ित लोगों में भूख लगने में:
इस स्थिति में छह हफ़्तों तक 1mg सीबीडी (CBD) के साथ या इसके बिना 2.5mg टीएचसी (THC) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: Asafoetida: हींग क्या है?
पुराने दर्द में:
इस स्थिति में 25 दिनों तक 2.5mg कैनाबिनोइड्स (Cannabinoids) जैसे टीएचसी (THC), बेंजोपाइरेनोपेरीडीन (benzopyranoperidine, BPP), सीबीडी (CBD), नैबिलोन (nabilone), ड्रोनाबिनोल (dronabinol) या सिंथेटिक नाइट्रोजन टीएचसी (synthetic nitrogen THC) को कैप्सूल या फिर मुंह में स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैनाबिस पर आधारित दवाइयां (Cannabis-based medicines) एक से छह हफ़्तों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक हफ्ते के लिए ऐजुलेमिक एसिड (Ajulemic acid) को भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: Irvingia Gabonensis: अफ्रीकी आम क्या है?
चार से छह हफ्तों तक रोज़ाना 0.25 से 2mg नैबिलोन (nabilone) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
छह घंटे से 14 दिनों तक स्मोक्ड कैनाबिस (smoked cannabis) का 1 से 9.4% इस्तेमाल किया जा सकता है। कैनाबिस (Cannabis) पांच दिनों तक रोज़ाना तीन से चार बार स्मोक्ड (Smoked) होना चाहिए।
छह घंटे से छह हफ्ते तक रोज़ाना 10 से 20mg ड्रोनाबिनोल (dronabinol) इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिन लोगों को कैंसर है उन्हें रोजाना 5 से 20mg डेल्टा-9 टीएचसी (delta-9-THC) को इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है: रोजाना दो से आठ मिलीग्राम नैबिलोन (nabilone), चार हफ़्तों तक रोजाना 0.25mg नैबिलोन (nabilone), एक साल के लिए रोजाना दो बार 1 से 2mg नैबिलोन (nabilone), आठ घंटे के अंतराल पर दो बार 1 से 2mg नैबिलोन (nabilone) और सात दिनों तक रोजाना दो बार 0.5mg नैबिलोन (nabilone), इसके बाद तीन हफ़्तों तक रोजाना 2mg नैबिलोन (nabilone) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: आलूबुखारा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Aloo Bukhara (Plum)
रोजाना दो बार 0.5mg नैबिलोन (nabilone) की खुराक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
10mg टीएचसी (THC) की खुराक लेनी चाहिए और इस खुराक को छह हफ़्तों तक बढाते रहें। इसके अलावा दो हफ़्तों तक 2.5 से 120mg अलग अलग खुराकों में माउथ स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेटिवैक्स (Sativex) को 48 स्प्रे रोजाना एक से दो हफ्ते तक मुंह के द्वारा ले सकते हैं। इसके बाद 10 से 15 स्प्रे रोजाना या 4 से 8 स्प्रे रोजाना तीन घन्टे के भीतर इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिस्टिक फाइब्रोसिस (cystic fibrosis) यानी अंगों में म्यूकस जमा होने के दौरान भूख लगने में
इस स्थिति में 2.5mg ड्रोनाबिनॉल (dronabinol) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस खुराक को छह हफ़्तों तक 10mg तक बढाया जा सकता है।
और पढ़ें: Colombo: कोलंबो क्या है?
पागलपन:
इस स्थिति में 2.5mg ड्रोनाबिनॉल को छह हफ़्तों तक दिन में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
खाने की समस्या:
इस स्थिति में चार हफ़्तों तक रोजाना 7.5 से 30mg टीएचसी (THC) की खुराक निर्धारित की गई है।
मिरगी:
इस स्थिति में 4.5 महीने तक रोजाना 200 से 300mg सीबीडी (CBD) की खुराक निर्धारित की गई है।
हंटिंग्टन डीसीज (Huntington’s disease) के द्वारा मूवमेंट की समस्या:
इस स्थिति में पांच हफ्ते तक रोजाना 1 से 2mg नैबीलोन (Nabilone) की खुराक निर्धारित की गई है। इसके अलावा रोजाना छह हफ्ते के लिए 10mg/kg सीबीडी (CBD) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: दूर्वा (दूब) घास के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Durva Grass (Bermuda grass)
नींद की बीमारी:
इस स्थिति में 40 से 160mg सीबीडी(CBD) की खुराक निर्धारित की गई है।
मल्टीपल स्केलेरोसिस के लक्षण (Multiple sclerosis symptoms):
मल्टीपल स्केलेरोसिस की स्थिति में 2.5mg ड्रोनाबिनॉल रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे तीन हफ्तों के लिए 10mg तक बढ़ाया जा सकता है।
14 दिनों के लिए 15 से 30mg कैनाबिस एक्सट्रैक्ट (cannabis extract) को कैप्सूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैनाबिस एक्सट्रेक्ट (Cannabis extracts) जैसे कैनाडोर (Cannador) को दो से चार हफ्ते के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)
कैनाबिस प्लांट एक्सट्रेक्ट (Cannabis plant extracts) जिसमें 2.5 से 120mg टीएचसी-सीबीडी (THC-CBD) दोनों हों, 2 से 15 हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
तीन घण्टों के भीतर आठ स्प्रे और 25 घन्टे की अवधि में 48 स्प्रे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 6 से 14 हफ़्तों तक सेटिवैक्स (Sativex) को स्प्रे के रूप में मुंह मे इस्तेमाल किया जा सकता है।
न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट की तरह:
रोजाना 15 से 30ml हेम्प ऑयल (Hemp Oil) को इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia):
रोजाना चार हफ्ते में लिए 40 से 1280mg सीबीडी (CBD) को इस्तेमाल किया जा सकता है।
टूरेटी सिंड्रोम (Tourette’s syndrome):
जिलेटिन कैप्सूल को एक सिंगल खुराक में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 2.5 से 10mg टीएचसी (THC) होता है।
रुमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis):
रुमेटाइड आर्थराइटिस की स्थिति में रोज़ाना पांच हफ्ते के लिए रात में सोने से 30 मिनट पहले सेटिवैक्स(Sativex) की छह स्प्रे इस्तेमाल की जा सकती है।
और पढ़ें: चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान; Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)
मोतियाबिंद (आंखो में दबाव का बढ़ना):
इस स्थिति में 5mg टीएचसी (THC) को जीभ के नीचे रखना चाहिए। एक सिंगल खुराक के रूप में 20 से 40mg सीबीडी(CBD) को जीभ के नीचे रखना चाहिए। हालांकि आंखों के प्रेशर को बढ़ाने के लिए 40mg पर्याप्त खुराक होती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
मारिजुआना निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको किसी स्वास्थ्य संबंधि समस्या के लिए वीड का उपयोग करना है तो पहले विशेषज्ञ से राय जरूर लें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr Sharayu Maknikar