ज्यादातर लोगों को मुफ्त में मिलने वाली सलाह पसंद नहीं आती है लेकिन, कई बार यह जिंदगी बदल देती है। सुमित ठाकुर भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिन्होंने ऑफिस के दोस्तों की सलाह अपनाकर अपनी बॉडी में करिश्माई बदलाव किया है। 27 वर्षीय सुमित पेशे से कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं। नियमित एक्सरसाइज और डायट को फॉलो करके फैट-टु-फिट बने सुमित ठाकुर ने 15 किलो वजन कम किया है। यहां पर हम आपको सुमित की वेट लॉस जर्नी बता रहे हैं।
स्कूल के दिनों से ही थे ओवरवेट
वजन ज्यादा होने के बावजूद भी सुमित स्कूल के दिनों से ही स्पोर्ट्स में सक्रिय रहा करते थे। सुमित कहते हैं कि, ‘स्कूल के दौरान मेरा वजन लगभग 87 किलोग्राम था। भारी भरकम शरीर होने के बावजूद भी मैं स्वभाव से आलसी नहीं था। स्कूल के दिनों में वॉलीबॉल खेला करता था। खेल-कूद में मैं हमेशा से ही आगे रहता था’। मेरे लिए ओवरवेट होने के मायने यह नहीं थे कि मैं स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भाग नहीं ले सकता।