के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
हिडा स्कैन (Hepatobiliary Iminodiacetic Acid Scan) या हिपेटोबिलरी एम्नियोडायटिक स्कैन एक डाइग्नोस्टिक टेस्ट है। ये टेस्ट यकृत, पित्ताशय की थैली, पित्त नलिकाओं और छोटी आंत की फोटो लेकर उनसे जुड़ी मेडिकल कंडिशन और बीमारियों की रोकथाम में मदद करता। पित्त एक ऐसा पदार्थ है जो वसा को पचाने में मदद करता है।
इस प्रक्रिया को कोलेसिंटीग्राफी और हेपेटोबिलरी सिंटीग्राफी के रूप में भी जाना जाता है। इसे गॉलब्लैडर के उत्सर्जन खंड के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।इस टेस्ट का प्रयोग गॉलब्लेडर से निकलने वाले पित्त को नापने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग एक्सरे और अल्ट्रासाउंड टेस्ट के साथ भी किया जाता है ।
और पढ़ें – प्रेग्नेंसी में रेडिएशन किस तरह से करता है प्रभावित?
हिडा स्कैन का सबसे ज्यादा उपयोग पित्ताशय की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। ये लिवर में बनने वाले पित्त उत्सर्जन कार्य पर नजर रखता है साथ ही लिवर से छोटी आंत में पित्त के प्रवाह को भी ट्रैक करता है ।
[mc4wp_form id=”183492″]
हिडा स्कैन कई रोगों की स्थिति और उनके रोकथाम में मदद करता है, जैसे,
और पढ़ें – Kidney Function Test : किडनी फंक्शन टेस्ट क्या है?
एचआईडीए स्कैन के दौरान कुछ ही जोखिम हो सकते है, जिनमें शामिल हैं –
एचआईडीए स्कैन के दौरान कुछ विशेष तैयारी की जरूरत होती है :
और पढ़ें – CT Scan : सीटी स्कैन क्या है?
रेडियोलॉजिस्ट कंप्यूटर आपके शरीर के अंदर रेडियोएक्टिव ट्रेसर की मूवमेंट देखेगा। यदि पिक्चर संतोषजनक नहीं हैं, तो कुछ मामलों में, आपको 24 घंटे के भीतर अतिरिक्त इमेजिंग की जरूरत हो सकती है।
और पढ़ें – स्टडी: ब्रेन स्कैन (brain scan) में नजर आ सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण
ज्यादातर मामलों में हिडा स्कैन एक घंटे में पूरा हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों में इसकी प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। डॉक्टर की अनुसार स्कैन की विधि का समय मरीज के शरीर पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आपको स्कैन करवाने में आधे से चार घंटे का समय लग सकता है।
ज्यादातर केस में, आप स्कैन के बाद उसी दिन जा सकते हैं। रेडियोएक्टिव ट्रेसर बहुत छोटी मात्रा में अपनी रैक्टिविटी खो देगा या एक या दो दिन में मल मूत्र के रास्ते निकल जाएगा । इसे शरीर से बाहर करने के लिए खूब पानी पीजिए ।
यदि आपके मन मे हिडा स्कैन के बारे में कोई प्रश्न हैं, तो कृपया निर्देशों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें – Lymph node biopsy: लिम्फ नोड बायोप्सी क्या है?
एक हिडा स्कैन के परिणामों में शामिल हैं:
रिजल्ट को लेकर घबराएं नहीं। आपके डॉक्टर हिपैटोबाइलरी इमिनोडाएसिटिक एसिड स्कैल (Hepatobiliary Iminodiacetic Acid Scan) के रिजल्ट के विषय में आपसे चर्चा करेंगे।
अलग अलग लैब्स और हॉस्पिटल के आधार पर एचआईडीए स्कैन की नॉर्मल रेंज भी अलग अलग हो सकती है । टेस्ट रिजल्ट को लेकर आपके मन मे जो भी सवाल हो उनके बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
इस स्कैन को वैसे तो एक सुरक्षित प्रक्रिया मानी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में इसके दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स में निम्न शामिल हैं –
हिडा स्कैन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।