परिभाषा
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Stress Electrocardiography) क्या है ?
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG) एक डायग्नोस्टिक टेस्ट है, जो हृदय की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है। ECG हृदय द्वारा उत्पन्न छोटे इलेक्ट्रिकल तरंगों का पता लगाता है। ECG स्ट्रेस टेस्ट, अन्य ECG जैसा ही है, लेकिन इसमें एक्सरसाइज को शामिल किया जाता है। थकान के समय दिल कितनी तेजी से प्रतिक्रिया करता है स्ट्रेस टेस्ट यह जानने का दर्दरहित और सुरक्षित तरीका है।
ईसीजी क्या होता है ?
ईसीजी को इलेट्रोकार्डियोग्राफी कहते हैं। ये एक प्रकार का परिक्षण यानी टेस्ट होता है। ईसीजी से दिल की धड़कन के बारे में जानकारी मिलती है। इलेक्ट्रिक सिग्नल के बारे में जानकारी मिलने से दिल के सामान्य, अधिक या फिर दिल के दौरे आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
और पढ़ें- Anion Gap Test : अनायन गैप टेस्ट क्या है?
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग क्यों की जाती है?
स्ट्रेस इलेकट्रोकार्डियोग्राफी या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग उद्देशयों में शामिल हैंः
- यदि डॉक्टर को लगता है कि आपको कोरोनरी आर्टरी डिसीज है, तो तनाव और एक्सरसाइज़ सहने की आपकी क्षमता का पता लगाना।
- कार्डिएक रिहैब शुरू करने से पहले या हार्ट अटैक आदि से उबरने के दौरान सुरक्षित एक्सरसाइज़ की सीमा तय की जाती है।
- एक्सरसाइज़ के दौरान हृदय की रिदम और इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी का आकलन करना।
- एक्सरसाइज़ के दौरान ह्दय की गति और ब्लड प्रेशर का चेकअप करना।
आपको स्ट्रेस टेस्ट की जरूरत है यदि आपके सीने में दर्द है, सांस उखड़ रही है या फिर हृदय में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं हो रहा।
यदि आपको CHD डायग्नोस्ड हुआ है या हाल ही में हार्ट अटैक आया है , तो स्ट्रेस टेस्ट बताएगा कि क्या आप एक्सरसाइज़ प्रोग्राम को संभाल सकते हैं या नहीं। यदि आपको पर्कुटेनियस कोरोनरी इंटरवेन्शन जिसे कोरोनरी एंजीयोप्लास्टी (स्टेंट प्लेसमेंट के साथ या बिना) कहते हैं या कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग हैं, तो स्ट्रेस टेस्ट बताएगा कि CHD के लक्षणों को दूर करने के लिए इलाज कितनी अच्छी तरह चल रहा है।
आपको स्ट्रेस टेस्ट की ज़रूरत हो सकती है, यदि एक्सरसाइज के दौरान आपको बेहोश आ जाती है, आपकी दिल की धड़कने बहुत तेज़ हो जाती है या कुछ अन्य लक्षण और अनियमित हार्ट बीट।
एक्सरसाइज के दौरान आपको सीने में दर्द नहीं होता, लेकिन सांस उखड़ने लगती है, तो डॉक्टर आपको स्ट्रेस टेस्ट की सलाह देगा। इससे यह पता करने में मदद मिलेगी कि सांस की समस्या का कारण फेफड़ों की समस्या या दिल की समस्या है।
स्ट्रेस टेस्ट को CHD के लिए नियमित स्क्रीन टेस्ट की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। स्ट्रेस टेस्ट की सलाह देने से पहले आपमें CHD के लक्षण दिखने चाहिए।
हालांकि, डायबिटीज की समस्या होने पर आपका डॉक्टर CHD के स्क्रीन के लिए स्ट्रेस टेस्ट का इस्तेमाल कर सकता है। इस बीमारी से CHD का खतरा बढ़ जाता है। वैसे फिलहाल, ऐसे कोई सबूत नहीं मिला है जो बताए कि डायबिटीज़ होने पर स्ट्रेस टेस्ट से परिणाम में सुधार आए।
एहतियात/चेतावनी
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Stress Electrocardiography) या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए ?
कोरोनरी आर्टरी डिजीज के निदान के लिए स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग किसी भी उम्र और लिंग के वयस्क का किया जा सकता है। यह उन मरीजों का भी किया जाता है, जिन्हें कोरोनरी आर्टरी डिसीज है, लेकिन उनका क्लिनिकल स्टेटस बदल गया है, लो से इंटरमीडिएट रिस्क स्टेबल एंजाइना पेशेंट जिसमें हार्ट अटैक या एक्टिव इस्केमिया के लक्षण दिखें। हाई रिस्क वाले अस्थिर एंजाइना पेशेंट को सीधे कार्डिएक कैथीटेराइजेशन के लिए आगे ले जाया जाता है।
स्ट्रेस टेस्ट में गंभीर हानि का खतरा बहुत कम होता है। हार्ट अटैक की संभावना भी 5,000 में से एक होती है।
टेस्ट के लिए कई घंटों एक्सरसाइज करने की वजह से आपको थकान महसूस होगी, खासतौर पर यदि आप सामान्य रूप से एक्सरसाइज नहीं करते हैं। यदि ऐसा करते तो एक्सरसाइज के कुछ घंटों बाद ही आप बिल्कुल सामान्य महसूस करते। यदि आपको एक दिन से ज़्यादा थकान महसूस हो, तो डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें- Blood Culture Test : ब्लड कल्चर टेस्ट क्या है?
प्रक्रिया
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Stress Electrocardiography) या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग के लिए कैसै तैयारी करें?
अगर आपको निम्न समस्याएं हैं तो अपने डॉक्टर को बताना न भूलेंः
- एन्यूरिज़म (Aneurysm)
- अनस्टेबल एनजाइना (अनियंत्रित छाती में दर्द)
- गंभीर हार्ट वॉल्व डिसीज (एक या अधिक हृदय वाल्व में खराबी
- हार्ट प्रॉब्लम
- हाल ही में दिल का दौ़रा आना
- गंभीर हाई ब्लड प्रेशर
- अनियंत्रित असामान्य हृदय गति
- पेरिकार्डिटिस (दिल के चारों ओर थैली में सूजन या संक्रमण)
- गंभीर एनीमिया (कम रेड ब्लड सेल काउंट)
टेस्ट के बारे में डॉक्टर आपको विस्तार से बताएगा और किसी तरह का सवाल होने पर आप उनसे पूछ सकते हैं।
आपको एक सहमति फॉर्म पर साइन करने के लिए कहा जाएगा जो टेस्ट की इजाज़त देते हैं। फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और किसी तरह का सवाल होने पर उसे साफ कर लें।
टेस्ट से कुछ घंटे पहले आपको कुछ भी खाने और पीने से मना किया जाएगा।
टेस्ट से 2 घंटे पहले स्मोकिंग न करें और न ही किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करें।
यदि आप प्रेग्नेंट या यदि आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं, तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं।
डॉक्टर को हर तरह की दवा (पर्ची वाली और बिना पर्ची वाली), विटामिन, हर्ब्स और जो भी सप्लीमेंट्स आप ले रहे हैं, के बारे में जानकारी दें।
आपको टेस्ट से पहले कुछ दवाओं को रखने के लिए कहा जा सकता है, जैसे बीटा ब्लॉकर्स। इस संबंध में डॉक्टर आपको विशेष निर्देश देंगे।
आरामदायक जूते, ढीले पैंट या शॉर्ट्स पहनें। महिलाओं को छोटी बांह वाले और सामने से खुलने वाले कपड़े पहने चाहिए ताकि ईसीजी इलेक्ट्रोड्स छाती पर अटैच करने में आसानी हो।
यदि अस्थमा की समस्या या किसी तरह की सांस की समस्या के लिए आप इनहेलर लेते हैं, तो टेस्ट के दौरान लेकर आएं।
आपकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर डॉक्टर आपको विशेष तैयारी के लिए कह सकता है।
और पढ़ेंः HCG Blood Test: जानें क्या है एचसीजी ब्लड टेस्ट?
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Stress Electrocardiography) या कार्डियक स्ट्रेस टेस्टिंग के दौरान क्या होता है?
स्ट्रेस टेस्ट का ‘स्ट्रेस’ वाला हिस्सा (जब दिल काम कर रहा होता है) 15 मिनट या उससे पहले ही खत्म जाता है।
हालांकि, टेस्ट के पहले तैयारी में और बाद में मॉनिटरिंग में समय लगता है। इन दोनों के कारण टेस्ट में लगने वाला कुल समय बढ़ जाता है और कुछ इमेजिंग स्ट्रेस टेस्ट में 3 घंटे या उससे ज़्यादा का भी समय लग जाता है।
आमतौर पर एक्सरसाइज़ ECG में यह प्रक्रिया अपनाई जाती है:
- गहने और अन्य चीज़ें जो टेस्ट में रुकावट पैदा कर सकते हैं, उन्हें उतारना होता है।
- आपको शर्ट, ब्लाउज़ या टॉप को आगे से खोलना होगा, तकनीशियन कोई कपड़ा या गाउन डालकर सिर्फ उतने ही हिस्से को खाली रखेगा जहां वायर अटैच करना है।
- यदि आपकी छाती पर ज़्यादा बाद है तो उसे शेव किया जाएगा या फिर थोड़े से हिस्से को काटा जाएगा, ताकि इलेक्ट्रोड्स त्वचा पर चिपक जाए।
- इलेक्ट्रोड्स को छाती और पेट में अटैच किया जाता है।
- इलेक्ट्रोड्स से वायर अटैच किए जाते हैं।
- वायर अटैच होन के बाद तकनीशियन कंप्यूटर में आपके बारे में ज़रूरी जानकारी डालेगा।
- आपके हाथ में ब्लड प्रेशर कफ डाली जाती है। आरंभिक अवस्था में बेसलाइन, ईसीजी और ब्लड प्रेसर रीडिंग ली जाएगी, जब आप बैठे या खड़े हैं।
- ट्रेडमिल और बाइक का कैसे इस्तेमाल करना है, के बारे में निर्देश दिए जाएंगे।
- यदि आपको एक्सरसाइज़ के दौरान सीने में दर्द, चक्कर आए, बेहोशी जैसा लगे, सांसे उखड़ने लगे, जी मिचलाए, सिरदर्द या पैरों में दर्द हो तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
- पहले आपको धीमा गति से एक्सरसाइज़ करना होता है, धीरे-धीरे गति बढ़ती है।
- आपका दिल और शरीर एक्सरसाइज़ के प्रति कितनी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है यह मापने के लिए समय-समय पर ईसीजी और ब्लड प्रेशर रीडिंग की जाती है।
और पढ़ेंः Barium Swallow: बेरियम स्वालो टेस्ट क्या है?
- आपको कितनी देर एक्सरसाइज़ करना है, यह टारगेट हार्ट रेट और आपकी एक्सरसाइज़ की क्षमता पर निर्भर करता है। एक्सरसाइज़ की अवधि स्ट्रेस टेस्ट रिज़ल्ट का अहम हिस्सा है। टेस्ट रोक दिया जाता है यदि आपको, सीने में दर्द हो, चक्कर आए, मितली आए, सांस उखड़ने लगे, बहुत थकान हो या ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ जाए।
- एक बार टेस्ट के एक्सरसाइज़ वाला हिस्सा पूरा कर लेने के बाद एक्सरसाइज़ की गति कम कर दी जाती है, ताकि मितली या क्रैंप आने का खतरा न रहे।
- आप चेयर पर बैठ जाते हैं और आपका ईसीजी और ब्लड प्रेशर मॉनिटर किया जाता है, जब तक कि वह सामान्य या सामान्य के आसपास न आ जाए। इसमें करीब 10 से 20 मिनट का समय लगता है।
- एक बार जब आपका ईसीजी और ब्लड प्रेशर रीडिंग स्वीकार कर लिया जाता है, तो ईसीजी इलेक्ट्रोड्स और ब्लड प्रेशर कफ निकाल दिया जाता है और आप कपड़े बदल सकते हैं।
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Stress Electrocardiography) के बाद क्या होता है ?
आमतौर पर ECG के बाद किसी खास तरह की देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है।
यदि डॉक्टर कोई खास सलाह न दें, तो आप सामान्य डायट और एक्टिविटी कर सकते हैं।
यदि आपको सीने में दर्द, सांस की समस्या, चक्कर या बेहोशी जैसा लगे तो डॉक्टर से संपर्क करें।
आपकी स्थिति के आधार पर डॉक्टर टेस्ट के बाद आपको विशेष हिदायत दे सकते हैं।
स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी के बारे में किसी तरह का प्रश्न होने पर और उसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
परिणामों को समझें
स्ट्रेस ECG के परिणाम आमतौर पर नकारात्मक, सकारात्मक और अनिर्णायक होते हैं।
निगेटिव
नकारात्मक परिणाम एक सामन्य परिक्षण का संकेत देता है, जो कोरोनरी आर्टरी डिसीज़ की संभावना को काफी कम कर देता है।
पॉजिटिव
परिणाम सकारात्मक तब होते हैं, जब कोरोनरी आर्टरी डिसीज का निदान निश्चित है।
अनिर्णायक
अनिर्णायक परिणाम आमतौर पर नॉन डायग्नोस्टिक ईसीजी बदलवाओं के कारण होता है या जब टेस्ट को थकान के कारण बीच में ही रोकना पड़े यानी हार्ट रेट निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंचती।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। सभी लैब और अस्पताल के आधार पर स्ट्रेस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[embed-health-tool-bmi]