backup og meta

Ingrown Toenail Surgery : इनग्रोन टो नेल सर्जरी क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/01/2020

Ingrown Toenail Surgery : इनग्रोन टो नेल सर्जरी क्या है?

परिचय

इनग्रोन टो नेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) क्या है?

इनग्रोन टो नेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) पैर के नाखूनों के उपचार के लिए की जाती है जब पैरों की उंगलियों के नाखून उंगलियों के किनारों या कोनों की आस-पास की त्वचा के चारों तरफ बढ़ने लगते हैं। जिसके कारण त्वचा में इंफेक्शन हो सकता है और पैर की उंगलियों में दर्द रह सकता है।

पैर के नाखूनों में इसकी समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है, नाखूनों की सही और उचित देखभाल न करना। इसके अलावा यह समस्या आनुवांशित तौर पर भी देखी जा सकती है। साथ ही, अगर गलत आकार और साइज के जूते पहनते हैं तो इसके कारण भी पैर के नाखूनों का विकास प्रभावित हो सकता है। जिसके कारण वो आड़े या तिरछी दिशा की तरफ बढ़ने लगते हैं।

इनग्रोन टोनेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) की जरूरत कब होती है?

पैर के नाखूनों के आड़े-तेढ़े बढ़ने की समस्या कई लोगों में देखी जाती है। यह काफी सामान्य समस्या होती है। इसके जोखिमों से बचने के लिए आप घर पर ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैंः

  • पैर के उंगलियों के नाखूनों को हमेशा सीधी दिशा की तरफ काटे। उनके किनारों को बहुत ज्यादा छोटे न करें।
  • हमेशा सही आकार और साइज के जूते पहनें। जिनमें आपके पैर पूरी तरह से फिट आए और पैर की उंगलियां मुड़ें नहीं।
  • जब भी नाखून त्वचा के अंदर की तरफ बढ़ने लगे तो उन्हें काट लें।

हालांकि, अगर नाखून त्वचा के बहुत अंदर पहुंच चुका है या लंबे समय से अंदर की तरफ बढ़ रहा है, तो ऐसी स्थिति में आपको पैर के नाखून की सर्जरी कराने की जरूरत हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Ankle Fracture Surgery : एंकल फ्रैक्चर सर्जरी क्या है?

जोखिम

इनग्रोन टोनेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

पैर के नाखून की सर्जरी करवाने से पहले अपने डॉक्टर से इससे जुड़े जोखिमों और सावधानियों के बारे में बात करें।

हर सर्जरी के कुछ न कुछ जोखिम हो सकते हैं। ठीक इसी तरह इस सर्जरी के भी कुछ जोखिम देखने को मिल सकते हैं। इस सर्जरी को कराने पर निम्न जोखिम हो सकते हैंः

  • दर्द निवारक दवाओं से एलर्जी हो सकती है
  • बहुत ज्यादा खून बहना या खून के थक्के जमने की परेशानी हो सकती है

इनग्रोन टोनेल सर्जरी के कारण कुछ गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं:

इसके अलावा इनग्रोन टोनेल सर्जरी के बाद कुछ गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं, जो इस प्रकार हैं :

  • इनग्रोन टोनेल सर्जरी के कारण त्वचा में इंफेक्शन हो सकता है
  • इनग्रोन टोनेल सर्जरी के कारण नाखूनों के नीचे हड्डियों में टिश्यू में इंफेक्शन हो सकता है

ऐसी किसी भी स्थिति या जोखिम से बचे रहने के लिए इस सर्जरी से जुड़े सभी जरूरी बातों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

यह भी पढ़ेंः Chemical Peel : केमिकल पील क्या है?

प्रक्रिया

इनग्रोन टोनेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?

इस सर्जरी से पहले अपने डॉक्टर से अपनी स्वास्थ्य स्थिति और सभी उपचार के बारे में बात करें। अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी या कोई स्वास्थ्य स्थिति है, जो उसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। सर्जरी के दौरान आपको किस तरह का एनेस्थेटिस्ट दिया जाएगा इसके बारे में आपका डॉक्टर आपको जानकारी दे सकता है। साथ ही, सर्जरी होने के कितनी देर पहले आपको खाने-पीने से परहेज करना चाहिए, इसके बारे में भी आपका डॉक्टर आपको जरूरी दिशा-निर्देश दे सकता है।

इनग्रोन टोनेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) में होने वाली प्रक्रिया क्या है?

ऑपरेशन के दौरान आपका डॉक्टर आपको एनेस्थेटिस्ट की खुराक देंगे, ताकि आपको सर्जरी के दौरान दर्द का एहसास न हो। पैर के नाखूनों के इस ऑपरेशन में आमतौर पर 10 मिनट लग सकते है, इस दौरान डॉक्टरों की यह प्रक्रिया हो सकती हैः

  • नाखूनों को पूरी तरह से निकालना- पैर की उंगलियों के नाखूनों को पूरी तरह से हटा सकते हैं।
  • वेज एक्सिस- पैर के उंगलियों के नाखूनों को हटाने के बाद टिशू पर एक तरह का रासायन लगाएंगे जो नाखूनों को बढ़ाने में मदद करता है।
  • पैर की उंगलियों की नोक पर सर्जरी- अगर दूसरे तरह की सर्जरी नहीं की जा सकती है या पिछली सर्जरी की सारी प्रक्रियाएं सफल नहीं होती हैं, तो डॉक्टर पैर की उंगलियों की नोक से नरम ऊतकों को हटा सकते हैं और फिर से वहां पर नए उत्तकों का जोड़ सकते हैं।
  •  अगर नाखून हटाने की प्रक्रिया सफल नहीं होती है तो डॉक्टर इसकी सलाह दे सकते हैं। इस प्रक्रिया में नाखूनों के नीचे की त्वचा पूरी तरह से हटा दी जाती है।

अगर इसके जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या सर्जन से परामर्श करें।

यह भी पढ़ेंः Thyroidectomy : थायराइडेक्टॉमी क्या है?

रिकवरी

इनग्रोन टोनेल सर्जरी (Ingrown Toenail Surgery) के बाद क्या होता है?

सर्जरी की प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद ही घर जा सकेंगे। सर्जरी होने के कुछ दिनों बाद तक आपको अपना पैर ऊपर की तरफ उठाने से बचना चाहिए, ताकि सूजन कम हो सके। उसके बाद, आप आमतौर पर अपना नियमित जीवनशैली शुरू कर सकते हैं। हालांकि, आपको कुछ समय तक तेजी से नहीं चलना चाहिए और कुछ बातों का भी ख्याल रखना चाहिएः

  • कम से कम दो हफ्तों तक किसी भी तरह के शारीरिक खेल न खेलें।
  • खुद को पानी से भीगने से बचा कर रखें और साफ-सुथरा रहें।
  • एक बार जब दोबारा नाखून बढ़ना शुरू करें तो उन्हें सीधी दिशा में काटने का प्रयास करें।
  • हमेशा सही साइज और आकार के जूते पहनें।

इन बातों का ध्यान रखकर आप सर्जरी के बाद होने वाली समस्याओं से काफी हद तक खुद को बचा सकते हैं।

आपको हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में इनग्रोन टोनेल सर्जरी से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। इसमें आपको इनग्रोन टोनेल सर्जरी की प्रक्रिया से लेकर फोड़े की सर्जरी के बाद खुद की देखभाल करने तक के बारे में बताने की कोशिश की है। यही नहीं, इसमें हमने आपको ये भी बताया कि इनग्रोन टोनेल सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर इस समस्या से जुड़े आपके और कोई भी सवाल हैं, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपको डॉक्टर की सलाह से और भी सटीक जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने सर्जन से जरूर पूछ लें।

और पढ़ेंः-

Total Knee Replacement : टोटल नी रिप्लेसमेंट क्या है?

बच्चों के नाखून काटना नहीं है आसान, डिस्ट्रैक्ट करने से बनेगा काम

बच्चे की नाखून खाने की आदत कैसे छुड़ाएं

आखिर क्यों कुछ लोगों को होती है बार-बार नाखून चबाने की आदत?

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/01/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement