कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक लोगों में सर्दी, खांसी जुकाम और निमोनिया के लक्षण नजर आ रहे थे। फिर कोरोना से फेफड़ों में समस्या, लिवर की समस्या आदि के लक्षण भी दिखने लगे। अब स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस के कारण लोगों में गुलियन बैरे सिंड्रोम के लक्षण नजर आ रहे हैं। गुलियन बैरे सिंड्रोम को कुछ लोग गियान व गिल्लन भी बोलते हैं। गुलियन बैरे सिंड्रोम के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम की वेंस को नुकसान पहुंचने लगता है। इस सिंड्रों के कारण हाथ-पैरों में कमजोरी के साथ ही हल्की सी झुनझुनी भी महसूस होने लगती है। समस्या के अधिक बढ़ जाने पर शरीर में लकवा मार जाता है। इस सिंड्रोम के कारण शरीर में कमजोरी, हाथ-पैरों का सुन्न होना और थकान का महसूस होना मुख्य लक्षणों में शामिल है। कोविड-19 से गुलियन बैरे सिंड्रोम की बात सामने आना चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि आएं दिन कोरोना वायरस के कारण नई बीमारियों के लक्षण दिख रहे हैं जो कि खतरनाक साबित हो सकते हैं।