उपयोग
कप प्लांट एक पौधा है। इस पौधे की जड़ों का प्रयोग कर के दवाई बनाई जाती है। लोग कप प्लांट का उपयोग पाचन समस्याओं या विकारों को दूर करने के लिए करते हैं। कप प्लांट (Silphium perfoliatum) सिल्फियम लैकीनाटम (Silphium laciniatum) से अलग है इसलिए इन दोनों को लेकर परेशान न हों और सावधान रहें। इन दोनों को रोसिनवीड (rosinweed) के नाम से जाना जाता है।
और पढ़ें: रामदाना के फायदे और नुकसान : Health Benefit of Ramdana
यह कैसे काम करता है (How does this work)?
कप प्लांट की जड़ का प्रयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। इसका स्वाद तीखा और परसिस्टेंट होता है। इसकी कई प्रजातियां हैं। कप प्लांट कैसे काम करता है, जिसके बारे में पर्याप्त अध्ययन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से बात करें।
कप प्लांट की कैमिकल कंपोजीशन (How does this work)
सिल्फियम परफोलिएटम एल के रहिजोम्स और ओरेसेन्सेस और पत्तियों के आवश्यक तेल की सामग्री और रासायनिक संरचना का अध्ययन किया गया था। शुष्क पदार्थ में तेल की औसत सामग्री 0.19% v / w की मात्रा होती है; w ओरेसेन्सेस में 0.27% v / w तेल प्रति शुष्क पदार्थ होता है, जबकि रहिजोम्स में 0.41% v / w होता है। डिस्टिल्ड तेलों के गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण जीसी और जीसी-एमएस तकनीक का उपयोग करके किए गए थे। एन्सेस ओरेसेन्सेस और पत्तियों से प्राप्त आवश्यक तेलों की रासायनिक संरचना काफी समान है। हालांकि, ओरेसेंस तेल में प्रमुख घटक बाईसाइक्लिक मोनोटेरपीने -पिनेन (16.0–20.9%) है और पत्ती के तेल में प्रचलित घटक बाईसाइक्लिक सेस्क्विटेरपेन करयोफिलिन हैं। ऑक्साइड (8.5-34.7%) और मोनोसाइक्लिक सेस्क्राइप्टिन जर्मेसिन डी (6.4–24.3%)। सिल्फियम परफोलिएटम एल से प्रकंद तेल में, प्रमुख यौगिक ट्राइसिकल सेस्क्वाटरपेनस 7-β-H-सिलफिपेरफल-5-ene (5.7–14.9%), आइसोसोमीन (2.8-14.4%), मोदफीन (2.3-9.9%) हैं। , 7-एएच-सिलिफेरोफर-5-एन (1.2–9.7%), जो पत्तियों से और ओरेसेन्सेस में प्राप्त किए गए इस तेल को काफी भिन्न करता है।
कप प्लांट (Cup plant) का प्रयोग इन रोगों में किया जाता है:
- पाचन संबंधी रोग (Digestive related problems)
- अन्य स्थितियां (Other problems)
और पढ़ें: अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
सावधानी और चेतावनी
कप प्लांट (Cup plant) के प्रयोग से पहले मुझे क्या जानकारी होनी चाहिए (What should I know before using Cup Plant?)?
अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट या औषधि विशेषज्ञ से संपर्क करें, अगर:
- आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, क्योंकि इन दोनों स्थितियों में आप केवल उन्ही दवाइयों का सेवन करें जिनकी सलाह आपके डॉक्टर ने दी हो।
- आप कोई और दवाई ले रहे हों। इनमें वो दवाइयां भी शामिल हैं जिनका सेवन आप कर रहे हैं और जिन्हें आप बिना डॉक्टर की सलाह के भी खरीद सकते हैं।
- आपको कप प्लांट में मौजूद किसी चीज या अन्य दवाई या हर्ब से एलर्जी है।
- आपको अन्य कोई बीमारी, विकार हो या किसी और मेडिकल स्थिति में।
- आपको किसी अन्य तरह की एलर्जी हो जैसे भोजन, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से।
[mc4wp_form id=’183492″]
हर्ब के नियम दवाई से कम सख्त होते हैं। लेकिन, इसकी सुरक्षा को लेकर अभी अधिक अध्ययन करना आवश्यक है। ध्यान रहे, कि हर्ब के सेवन के फायदे उनके जोखिमों से अधिक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें: गिलोय के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Giloy
कप प्लांट (Cup plant) का उपयोग करना कितना सुरक्षित है?
कप प्लांट सुरक्षित है या इसे लेने से कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, इस बारे में जानकारी नहीं है।
खास सावधानियां और चेतावनियां
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: प्रेग्नेंसी या ब्रेस्ट फीडिंग की स्थिति में कप प्लांट के प्रयोग के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन इन स्थितियों में सुरक्षित रहने के लिए इसके सेवन से बचें।
और पढ़ें: छोटी दुद्धी (दूधी) के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Dudhi
साइड इफेक्ट्स
कप प्लांट (Cup plant) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कप प्लांट को सही मात्रा और तरीके से लेना आवश्यक है, लेकिन इसकी डोज को अपनी मर्जी से न लें ऐसा करने से कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इस हर्ब से होने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो आपको अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें: करौंदा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Karonda (Carissa carandas)
प्रभाव
कप प्लांट के मेडिकल प्रयोग (Medical uses of cup plant)
कप प्लांट को औषधीय रूप से कई उत्तरी अमेरिकी भारतीय जनजातियों द्वारा नियोजित किया गया था। इसका प्रयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।
- इसका प्रयोग आधुनिक हर्बलिज्म में उपयोग किया जाता है। इसका का काढ़ा पीरियड्स को रोकने और मॉर्निंग सिकनेस का इलाज करने और समय से पहले बच्चे के जन्म को रोकने के लिए इस्तेमाल किया गया है। इन उपयोगों को देखते हुए यह सबसे अच्छा है कि इसका उपयोग गर्भवती महिलाओं द्वारा तब तक नहीं किया जाता जब तक डॉक्टर सलाह न दें।
- इसकी जड़ एंटीस्पास्मोडिक, डायफोरैटिक, इमेनैगॉग, फेब्रिफ्यूज, लिवर, उत्तेजक, स्टाइलिक और टॉनिक है। इसका उपयोग लिवर और स्प्लीन के विकारों के उपचार में किया जाता है।
- इसकी जड़ का काढ़ा आंतरिक रूप से पीठ और छाती के दर्द और फेफड़ों के रक्तस्राव के उपचार में भी उपयोग किया जाता है।
- पैरालिसिस के इलाज के लिए जड़ के काढ़े को फेस वॉश के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। रक्तस्राव को रोकने के लिए सूखे हुए जड़ के प्रलेप को घाव पर लगाया जाता है।
और पढ़ें: आलूबुखारा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Aloo Bukhara (Plum)
कप प्लांट के प्रयोग से क्या प्रभाव पड़ सकता है (What are the effects of using cup plant)?
कप प्लांट के उपयोग से आपकी मौजूदा दवाई या मेडिकल स्थितियों पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, इसके प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से अवश्य सलाह ले लें।
डोसेज
ऊपर दी गई जानकारी मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं है। हमेशा, इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने हर्बलिस्ट या चिकित्सक से सलाह लें।
कप प्लांट लेने की सही खुराक क्या है (What is the Right Dosage to Take Cup Plant)?
हर रोगी के लिए इस जड़ी-बूटी की डोज अलग हो सकती है। आपको इसकी कितनी डोज लेनी है, यह बात आपकी उम्र, स्वास्थ्य या अन्य कई स्थितियों पर निर्भर करती है। हर्ब हमेशा सुरक्षित नहीं होती। कृपया सही डोज जानने के लिए अपने औषधि विशेषज्ञ या डॉक्टर से बात करें। कुछ लोग खुद से दवा को लेने लगते हैं। कभी भी खुद से दवा का सेवन शुरू व बंद न करें। न ही खुद से इसकी खुराक निर्धारित करें। हमेशा अपने चिकित्सक की देख रेख में इसका सेवन करें। आपकी छोटी सी गलती स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
और पढ़ें: खरबूज के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Muskmelon (Kharbuja)
उपलब्ध
कप प्लांट (Cup plant) किस रूप में उपलब्ध है (In what form is the cup plant available)?
कप प्लांट इन रूपों में उपलब्ध हो सकता है:
- प्रकृतिक कप प्लांट (Natural cup plant)
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में इस हर्बल से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो इस हर्ब का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर हर्ब सुरक्षित नहीं होती। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें तभी इसका इस्तेमाल करें। कप प्लांट से जुड़ी अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए बेहतर होगा किसी विशेषज्ञ से कंसल्ट करें।
[embed-health-tool-bmi]