backup og meta

Jamaican dogwood: जमैकन डॉगवुड क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/07/2020

Jamaican dogwood: जमैकन डॉगवुड क्या है?

परिचय

जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood) क्या है?

जमैकन डॉगवुड एक पौधा है। इसकी जड़ की छाल का प्रयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसका वानस्पातिक नाम Piscidia erythrina और Piscidia piscipula है। ये फबासिए परिवार से ताल्लुख रखता है। इसका उपयोग एंग्जायटी और डर के उपचार लिए किया जाता है। खासतौर पर इसे तनाव के कारण न आने वाली नींद के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसकी जड़ की छाल का उपयोग पारंपरिक रूप से मासिक धर्म में ऐंठन कम करने के लिए किया जाता रहा है। इसमें इसोफ्लेवोनॉयड कंपाउंड होते हैं जिनमें सिडेटिव प्रॉपर्टीज होती हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

जमैकन डॉगवुड का इस्तेमाल निम्नलिखित परेशानियों के लिए किया जाता है:

  • पौराणिक समय से इसका इस्तेमाल दर्द, माइग्रेन, चिंता, तनाव, इंसोम्निया और हाई ब्लड प्रेशर के लिए किया जाता रहा है। इस पौधे का उपयोग सिर में जूं, खुजली और अन्य त्वचा संक्रमणों के लिए भी किया जाता है।
  • ये दिमाग संबंधित परेशानियां जैसे एंग्जायटी, नर्वस ब्रेकडाउन, डर और अनिद्रा में भी काफी उपयोगी है।
  • माइग्रेन के दर्द में राहत प्रदान करता है।
  • पसीना बढ़ाता है और बुखार को कम करता है।
  • नर्व संबंधित परेशानियों जैसे नर्व पेन और न्यूरलजिया में मददगार।
  • दांतों के दर्द में राहत प्रदान करता है।
  • इसमें एंटीस्पास्मोडिक प्रभाव है, जो अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए उपयोगी है।
  • स्किन संबंधित परेशानियां जैसे जख्म और रैशेज में फायदेमंद है।
  • मिर्गी (हिस्टीरिया) में लाभदायक
  • काली खांसी में फायदा करता है
  • डायरिया और डिसेंटरी में मददगार
  • मेनोपोजल समस्या डिसमेनोरिया के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे काम करता है जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood)?

इस बारे में कोई वैज्ञानिक जानकारी नहीं है कि जमैकन डॉगवुड कैसे काम करता है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से कंसल्ट करें। हालांकि, कुछ शोध बताते हैं कि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी, सिडेटिव और एंटीस्पास्मोडिक गुण होते हैं जो मसल्स पेन में राहत प्रदान करता है।

इसमें रॉटेनोन नामक पदार्थ होता है जो जूं, पिस्सू और लार्वा के लिए कीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है। डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग करें।

और पढ़ें – अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)

सावधानियां और चेतावनी

कितना सुरक्षित है जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood) का उपयोग?

जमैकन डॉगवुड को वैसे तो एक सुरक्षित खाद्य पदार्थ माना जाता है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर या किसी आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें की जरूरत भी पड़ सकती है।

निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बालिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको जमैकन डॉगवुड या किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है। तो आपको इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है। तो इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है। तब भी इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से बात करें।
  • बच्चों से इसकी दूरी बनाकर रखें।
  • सर्जरी से दो हफ्ते पहले और दो हफ्ते बाद तक इसका सेवन न करें।

अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। जमैकन डॉगवुड का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें – पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)

साइड इफेक्ट्स

जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जमैकन डॉगवुड से स्तब्ध हो जाना, कंपन, लार, पसीना, गैस्ट्रिक डिस्ट्रेस, मतली और अवसाद की शिकायत हो सकती है।

हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है, कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – पर्पल नट सेज के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of purple nut sedge

डोसेज

जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood) को लेने की सही खुराक क्या है?

  • ड्राइड रूट बार्क: छाल आसानी से अपने घटकों को पानी में नहीं छोड़ती है। इसलिए इसे उबालकर तैयार करें। कम आंच पर एक से दो चम्मच यानि एक से 4 ग्राम ड्राइड रूट बार्क को एक कप पानी में उबालकर लें। याद रखें दवा को बनाते समय हमेशा ग्लास या सिरेमिक कंटेनर का ही इस्तेमाल करें। जड़ी बूटी को दूषित करने से बचने के लिए इन्हें बेस्ट माना जाता है।
  • टिंचर: इसकी 5 से 30 ड्राप्स दिन में तीन बार रिकमेंड की जाती है।
  • दर्द और सूजन में इसके पाउडर की 12 से 250 मिलीग्राम लेने की सलाह दी जाती है। एक दिन में 400 मिलीग्राम से ज्यादा डोज नहीं लेनी चाहिए।

यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में ना करें। इस हर्बल सप्लीमेंट की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लीमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।

और पढ़ें – अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)

उपलब्ध

किन रूपों में उपलब्ध है जमैकन डॉगवुड (Jamaican dogwood)?

जमैकन डॉगवुड निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • जमैकन डॉगवुड रूट छाल (Jamaican dogwood root bark)
  • जमैकन डॉगवुड लिक्विड एक्सट्रेक्ट (Jamaican dogwood liquid extract)

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की मेडिकल सलाह , निदान या उपचार प्रदान नहीं करता ना ही इसके लिए जिम्मेदार है।

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में इस हर्बल से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो इस हर्ब का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर हर्ब सुरक्षित नहीं होती। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें तभी इसका इस्तेमाल करें। जमैकन डॉगवुड से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement