के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar
साबूदाना (Sago) एक प्रकार का स्टार्च होता है, जो कुछ ट्रॉपिकल पाल्म की स्टेम से निकाला जाता है। साबूदाना मुख्यतः सागो पाल्म (Sago Palm; Metroxylon sagu) से निकाला जाता है। इस पौधे का बोटैनिकल नाम साइकस रिवॉल्युटा (Cycas revoluta) है, जो कि साइकड (Cycad) फैमिली से संबंध रखता है। यह इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और पापुआ न्यू गिनी समेत दुनिया भर के कई देशों में पाया जाता है। यह पौधा कई किस्म की मिट्टी में आराम से उगाया जा सकता है। एक अकेले सागो पाल्म में करीब 100-800 किलोग्राम स्टार्च मौजूद होता है।
साबूदाना दिखने में छोटे-छोटे सफेद मोती की तरह दिखता है, जो पकाने के बाद कुछ पारदर्शी हो जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कार्ब्स होते हैं, जो कि ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत होता है। सागो पाल्म का स्टार्च मार्केट में आटे के रूप में भी मिलता है। यह इसका शुद्ध रूप है। लेकिन इसमें पानी मिलाकर और अधपकाकर साबूदाना बनाया जाता है।
प्राकृतिक रूप से ग्लूटेन-फ्री मिलने वाला स्टार्च गेंहू के आटे का अच्छा विकल्प है। जिसे मधुमेह के रोगी इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ेंः केवांच के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kaunch Beej
साबूदाना (Sabudana) में विटामिंस, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। हड्डियों को स्वस्थ व मजबूत बनाए रखने के लिए कैल्शियम, आयरन, विटामिन ‘के’ की आवश्यकता होती है, जो साबूदाना में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिसके कारण इसके सेवन से हड्डियां मजबूत मिलती हैं।
साबूदाने में कम मात्रा में वसा, कोलेस्ट्रॉल, सोडियम भी पाया जाता है।
उम्र के साथ हमारी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। हमारे शरीर में हड्डियों से संबंधित समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। साबूदाने का सेवन करने से हड्डियों संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है।
और पढ़ेंः कदम्ब के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kadamba Tree (Neolamarckia cadamba)
साबूदाना पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो हमारे पाचन संबंधी समस्याओं जैसे सूजन, कब्ज, गैस, अपच, आंतों में दर्द आदि इन सब परेशानियों को दूर करने में अच्छी भूमिका निभाता है। साबूदाना एक हल्का और आसानी से पचने वाला खाद्य पदार्थ है।
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित बनाए रखने के लिए साबूदाने का उपयोग उचित माना जाता है। साबूदाना में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। कैलोरी भी उच्च मात्रा में पाई जाती है।
हालांकि, साबूदाना में कुछ प्रकार के कार्ब ही काफी मात्रा में होते हैं। लेकिन, इसमें कुछ मात्रा में प्रोटीन, फैट और फाइबर भी पाया जाता है।
यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं- गर्भवती या स्तनपान कराने की स्थिति में किसी भी आहार या दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मसिस्ट या हर्बलिस्ट से जरूर परामर्श करें, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव बच्चे और मां के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
किसी भी दवा के रूप में साबूदाने का सेवन करने के नियम उतने ही सख्त होते हैं, जितने कि अंग्रेजी दवा के। सुरक्षा के लिहाज से अभी इसमें और अध्ययन की जरूरत है। साबूदाने के सेवन से होने वाले फायदे से पहले आपको उसके खतरों को समझ लेना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट से बात कीजिए।
गर्भावस्था और स्तनपान: प्रेगनेंसी में साबूदाना अत्यंत लाभकारी होता है। इसका सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास अच्छे से होता है। साबूदाना विटामिन ‘बी’ कांपलेक्स से भरपूर होता है और इसमें फोलिक एसिड की भी अच्छी मात्रा पाया जाता है। जो बच्चे के न्यूरल ट्यूब दोष की संभावना को कम करने में मदद करता है।
दी गयी जानकारी को चिकित्सा सलाह के रूप में न देखें। हमेशा उपयोग से पहले अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लें।
साबूदाना के उपयोग से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
साबूदाना आपकी मौजूदा दवाओं या मेडिकल कंडिसन्स पर असर डाल सकता है। उपयोग करने से पहले अपने हर्बलिस्ट, फार्मसिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ेंः पुष्करमूल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Pushkarmool (Inula racemosa)
साबूदाने की खुराक हर इंसान के लिए अलग-अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। साबूदाना हमेशा सुरक्षित नहीं होता है। कृपया अपनी उचित खुराक के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
साबूदाना निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr Sharayu Maknikar