backup og meta

बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/02/2022

    बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!

    आज के आधुनिक समय में बच्चे की देखभाल के लिए आधुनिक चीजें आने लगी हैं जिनमें से एक बेबी कैरियर्स। मॉल में या एयरपोर्ट पर अक्सर महिलाएं बेबी कैरियर्स में बच्चे को कैरी करती नजर आती हैं। ये बेबी कैरियर्स बेहद सुविधाजनक और बेबी को संभालने में बेहद मददगार साबित होते हैं। बेबी कैरियर्स शुरुआती कुछ महीने के बच्चों के लिए अच्छे होते हैं। इसमें बच्चे को रखने से पेरेंट्स के हाथ फ्री रहते हैं और वे आसानी से ट्रैवल या घर के काम कर पाते हैं। इस आर्टिकल में बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) के बारे में जानकारी दी जा रही है।

    बेबी कैरियर्स के प्रकार (Types of baby carriers)

    बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) के बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि बेबी कैरियर्स के कई प्रकार उपलब्ध हैं। बेबी कैरियर्स के प्रकार बेबी की एज, कैरियर के साथ आने वाले दिशा निर्देश और इसके यूज और कंफर्ट पर निर्भर करते हैं। पेरेंट्स को बेबी के लिए कैरियर्स का यूज करने से पहले उनका उपयोग करके देखा जाना चाहिए। उन्हें पहनकर और उतारकर देखने के साथ ही इसमें सॉफ्ट टॉय को रखकर प्रेक्टिस कर सकते हैं। बेबी कैरियर्स के ऑप्शन निम्न हैं।

    और पढ़ें: बेबी बैबलिंग क्या है? क्यों जरूरी है ये शिशु का बड़ बड़ करना?

    बेबी कैरियर्स रैप (Baby Carriers rap)

    इस प्रकार के रैप में बेबी को रैप करके अपने क्लोज रखा जा सकता है। यह रैप उस समय के लिए उपयोगी है जब पेरेंट्स को घर के काम निपटाने के लिए अपने हाथों को फ्री रखना हो।

    सॉफ्ट स्ट्रक्चर्ड बेबी कैरियर्स (Soft structured baby carriers)

    कई प्रकार के स्ट्रैप्स से बने कैरियर्स में बेबी के वजन को पेरेंट्स के निचले हिस्से पर डाला जाता है। साथ ही बेबी को कई प्रकार से सपोर्ट करता है और बेबी और पेरेंट्स दोनों के लिए कंफर्टेबल और फिट होता है।

    बेबी कैरियर बैकपैक्स (Baby carrier backpacks)

    जो पेरेंट्स अपने बच्चों को बाहर ले जाना चाहते हैं उनके लिए ये बैकपैक स्टाइल कैरियर्स अच्छा साबित होगा। इसमें एडिशनल पैडिंग दी जाती है ताकि बाहर के एडवेंचर्स के दौरान शिशु को सपोर्ट मिल सके। इसका स्ट्रक्चर अच्छा होता है और इसमें एक्सट्रा सिक्योरिटी दी जाती है। ये ऊपर बताए दोनों ऑप्शन्स से हैवी होते हैं। इसमें बेबी पीछे रहता है इसलिए इनका उपयोग थोड़े बड़े बच्चे के लिए सही होगा। जब वह खुद को संभालने के लिए तैयार हो जाए। अब बेबी कैरियर्स के प्रकार के बारे में जानने के बाद अब बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) के बारे में जान लीजिए।

    बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers)

    यहां हम बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो पेरेंट्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। बता दें कि हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार करना नहीं बल्कि अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यहां बताई जा रही कीमत और जहां से आप ये प्रोडक्ट खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है।

    और पढ़ें: ऑर्गेनिक बेबी फॉर्मुला में किन प्रोडक्ट का किया जा सकता है इस्तेमाल?

    इनफैनटिनो बेबी कैरियर (Infantino Baby Carrier)

    बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) की लिस्ट में इसको शामिल किया जा सकता है। यह 15 से 17 किलो वेट के बेबी के लिए उपयुक्त है। यह बेबी को कंफर्टेबल पॉजिशन में रखने में मदद करता है। बेबी के ग्रो करने पर हेड सपोर्ट के जरिए पॉजिशन को एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें कई सारी पॉकेट्स दी गई हैं जिसमें बेबी का फूड, वॉटर, पेसिफायर्स और नेपकिन रखा जा सकता है। इनको बेबी को सपोर्ट करने के लिए ही डिजाइन किया गया है।

    इसके शोल्डर स्ट्रैप भी काफी पैडेड होते हैं जो पेरेंट्स को कंफर्ट प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बेबी को सुरक्षित रखने के साथ ही उसका पॉश्चर भी सही रखता है। इसकी कीमत 7696 रुपए के लगभग है।

    लवलैप एलिगेंट बेबी कैरियर (LuvLap Elegant Baby Carrier)

    लवलैप एलिगेंट बेबी कैरियर एक एर्गोनोमिक उत्पाद है जिसमें पैडिंग और कुशनिंग की कोई कमी नहीं है। इसके शोल्डर स्ट्रैप ब्रीदेबल पैडेड मेश फेब्रिक से बने होते हैं। इसमें कमर के लिए भी एक स्ट्रेप होता है जो बेबी के वजन को अच्छी तरह से डिवाइड करने और बैक को सपोर्ट करने में मदद करता है। यह बेबी को कंफर्टेबल रखने में मदद करता है। इसे पेरेंट्स अपनी कंविनिएंस के हिसाब से चार पॉजिशन में पहन सकते हैं। 6-12 महीने के बच्चे के लिए यह सही है। यह 15 किलो तक वजन उठा सकता है। इसकी कीमत 1478 रुपए के लगभग है।

    और पढ़ें: बेबी का वजन है कम, तो इन बातों को अपनाने से वजन बढ़ाने में मिलेगी मदद!

    मामा कडल रैप कैरियर (Mama Cuddle Wrap Carrier)

    बेस्ट बेबी कैरियर्स में मामा कडल को भी शामिल किया जा सकता है। यह अल्ट्रासॉफ्ट और लाइटवेट कॉटन फेब्रिक से बना बेबी कैरियर है। कॉटन से बना होने के कारण यह इंडिया के गर्म वातावरण के लिए सुटेबल है। यह स्ट्रेची भी है। इसे बच्चे और अपनी इच्छा के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इसे नवजात शिशु के लिए रिकमंड किया जाता है। यह 11 किलो तक का वजन उठा सकता है। इसकी कीमत लगभग 2000 हजार रुपए है।

    मी मी बेबी कैरियर (Mee Mee baby carrier)

    मी मी बेबी कैरियर को भी बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये भी लाइटवेट प्रीमियर कॉटन से बना है। यह मजबूत होने के साथ ही बच्चे को सपोर्ट और कंफर्ट प्रदान करता है। बच्चे की गर्दन और सिर को सुरक्षित रखने के लिए इसमें एक्सट्रा पैडिंग लगाई गई है। कॉटन का होने के कारण यह ब्रीदेबल है जिससे बच्चे के लिए इसमें रहना सुविधाजनक रहता है। हॉट वेदर में भी यह आरामदायक होते हैं। एडजस्टेबल स्ट्रेप के चलते इसे चार पॉजिशन में पहना जा सकता है। वेस्ट स्ट्रिप ना होने के कारण इसे लंबे समय तक पहनकर रखने में मुश्किल आ सकती है। इसकी कीमत 1000 रुपए के लगभग है।

    और पढ़ें: शिशु के लिए सेटाफिल सोप : इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें ये खबर!

    चिनमय किड्स फोर इन वन बेबी कैरियर (Chinmay Kids 4-In-1 Baby Carrier)

    बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) की लिस्ट में इसको भी शामिल किया जा सकता है। दूसरे बेबी कैरियर्स की तरह ही इसमें भी सेम फीचर्स हैं लेकिन ये कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध है। यही कारण इसे अफोर्डेबल बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) कह सकते हैं। यह 6 से 24 महीने के बेबी के लिए रिकमंड किया जाता है। यह 3.5-15kg तक वेट को कैरी कर सकता है। इसमें शोल्डर और वेस्ट स्ट्रेप दिए गए हैं जो बच्चे और पेरेंट्स दोनों के लिए सुविधाजनक रहता है। इसे भी चार अलग-अलग पॉजिशन में यूज कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इसकी प्राइज। यह बेबी कैरियर 500 रुपए में उपलब्ध है।

    बच्चे के लिए कौन सा और किस तरह का बैबी कैरियर सही साबित होगा इसके बारे में आप डॉक्टर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर बच्चा किसी प्रकार की कंडिशन का सामना कर रहा है तो इनका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    उम्मीद करते हैं कि आपको बेस्ट बेबी कैरियर्स (Best Baby Carriers) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement