4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) वही हो सकते हैं जो उन्हें नई चीजें सिखाने के साथ ही उनके लिए सुरक्षित हो। 4 महीने का बच्चा इंटरैक्शन करना शुरू कर देता है। ऐसे में खिलौने उसके डेवलमेंट में मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) के बारे में जानकारी दी जा रही है। ये जानने के पहले ये जान लेते हैं कि शिशु के लिए खिलौने खरीदने से पहले किन बातों को विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
ऐसे खिलौने खरीदें जिनसे कई प्रकार से खेला जा सकता है। जब शिशुओं को कैसे खेलना है इसके लिए रेसिस्ट्रक्ट नहीं किया जाता है तो एक्सप्लोर करने के नैचुरल इंस्टिक्ट पर काम करते हैं। 4 महीने का छोटा बच्चा अपने आसपास की चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। ऐसे में ऐसे खिलौनो से खेलना लाभकारी हो सकता है जिनसे पेरेंट्स और बेबी के बीच में इंटरैक्शन हो सके।
खिलौने लेते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना है कि छोटे बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो। ऐसे खिलौने ना चुनें जिन्हें बच्चा निगल सकता हो। ऐसे खिलौने चुनें जिनका साइज बच्चे के मुंह से बड़ा हो। इन बातों का ध्यान रखकर 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) का चुनाव किया जा सकता है। चलिए कुछ ऑप्शन्स के बारे में जान लेते हैं।
4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds)
यहां पर कुछ खिलौने की जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार नहीं बल्कि अपने पाठकों तक सही जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यहां बताई जा रही कीमतों और जहां से आप प्रोडक्ट खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है।
और पढ़ें: 5-Month-Old Sleep Schedule: 5 महीने के शिशु का स्लीप शेड्यूल कैसा होना चाहिए?
एनवीडी बेबी किड्स वाटर प्ले मैट (NVD Baby Kids Water Play Mat)
यह मैट शिशु की पीठ, पैर और हाथ और गले की स्ट्रेंथ को बढ़ाने में मदद करती है। इसके साथ ही यह हाथ और आंख के बीच कॉर्डिनेशन को बढ़ाने में मददगार है। यह एक प्रकार का सेंसरी एंजॉयमेंट है जो ब्रेन डेवलपमेंट को प्रमोट करता है। इसको कैरी करना बहुत आसान है। इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस वाटर मैट पर कलरफुल एनिमल और टॉय बने होते हैं जिन्हें देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं और इंटरैक्शन करने की कोशिश करते हैं। इस मैट की कीमत 400 रुपए के लगभग है।
क्यूब्स एंड हग्स सॉफ्ट टॉयज (CUBS & HUGS Soft Toys)
यह झुनझुने का नया प्रकार है। जिसमें झुनझुने को सॉफ्ट मटेरियल से बनाया जाता है। इसको दबाने से आवाज निकलती है। जिसे सुनकर बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं। 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) की लिस्ट में इसको भी शामिल किया जा सकता है। यह काफी लाइट वेट होते हैं। लड़का हो या लड़की दोनों को ये पसंद आते हैं। इन्हें वे हाथ में पकड़ सकते हैं या इनसे ऐसी खेल सकते हैं। मोटर स्किल्स को डेवलप करने के साथ ही ये शिशु को एक्सरसाइज करने में भी मदद करते हैं।
कंपनी का दावा है कि यह छोटे बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। ये सेफ मटेरियल से बने हुए हैं और नॉन टॉक्सिक, बीपीए फ्री है। जिनसे चोकिंग का भी कोई डर नहीं है। अगर बच्चा इन्हें मुंह में भी डालता है तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा। ये कई सुंदर डिजाइन में उपलब्ध हैं।
चू चू बाथ टॉयज (Chu chu bath toys)
4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) की लिस्ट में इसको भी शामिल किया जा सकता है। यह बच्चों का पसंदीदा खिलौना होता है। इसके एक सेट में 12 मल्टीकलर वाले एनिमल मौजूद हैं। इनका साइज ऐसा होता है कि वे आसानी से बच्चों के हाथ में फिट हो जाते हैं और नहाते समय उनको एंगेज करके रखते हैं। ये रबर के बने होते हैं और इन्हें दबाने पर आवाज करते हैं। ये नॉन टॉक्सिक मटेरियल के बने होते हैं। बच्चों इनके साथ नहाने समय एंजॉय करते हैं। इनकी कीमत 320 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: शिशु के साथ को-स्लीपिंग के क्या हो सकते हैं फायदे?
बेबी मू (Baby Moo)
विशेष रूप से डिजाइन किया गया संगीतमय मोबाइल बच्चे की दृश्य और श्रवण इंद्रियों को उत्तेजित करने में मदद करता है। यह एक कोमल और परिचित राग बजाता है जबकि इससे लटके हुए खिलौने म्युजिक बजने पर डांस करते हैं और बच्चे को लंबे समय तक शांत रखते हैं। अपने बच्चे को शांत बनाने के लिए आपको सही संतुलन की आवश्यकता है। सुनिश्चित करें कि आपके शिशु को रात को अच्छी तरह आराम मिले।
यह डिजाइन आपके बच्चे को झूलते खिलौनों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह आपके बच्चे के श्रवण और धारणा कौशल (Auditory and perception skills) को विकसित करने में मदद करता है। इसे आसानी से घर में ही धोया जा सकता है। इसकी कीमत 1200 रुपए के लगभग है। इसे भी 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
लवली बोर्ड बुक (Lovely Board Book)
4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज में इस बोर्ड बुक को शामिल करना ना भूलें। यह बच्चे बेहद मजेदार एक्सपीरियंस हो सकता है। इसका कलर और डिजाइन बच्चे को अट्रेक्ट करने के लिए काफी है। कंपनी का दावा है कि छोटे शिशुओं के हाथ के सारज के हिसाब से यह एकदम परफेक्ट है। यह बुक छोटे बच्चों की लर्निंग क्यूरोसिटी बढ़ाने में मदद करती है और वे बार-बार पेज पटलकर देखना चाहते हैं कि अगले पेज पर क्या है। यह इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध है। इसकी कीमत 56 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: बेबी बैबलिंग क्या है? क्यों जरूरी है ये शिशु का बड़ बड़ करना?
इन बातों को ना भूलें पेरेंट्स
बच्चे के साथ खेलेते वक्त पेरेंट्स इन बातों का ध्यान रखें।
- ध्यान रखें आपकी जेब में कोई ऑब्जेक्ट ना हो। कई बार लोग भूल जाते हैं और जाने अनजाने में बेबी को नुकसान पहुंचा देते हैं।
- बच्चों के साथ किसी भी एक्टिविटी के दौरान मुलायम कपड़े पहनें जो बेबी की बॉडी में चुभें नहीं।
- शिशु को नजर से ओझल ना होने दें।
- शिशु को ऐसे ही खिलौने दें जिनसे उन्हें नुकसान ना पहुंचे।
और पढ़ें: Babies Sleep: शिशु की रात की नींद टूटने के कारण और रात भर शिशु सोना कब कर सकता है शुरू?
उम्मीद करते हैं कि आपको 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज (Best Toys For 4-month-olds) के बारे में जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-vaccination-tool]