और पढ़ें: पीडियाट्रिक आइबीडी के लिए न्यूट्रिशन थेरिपी के क्या हैं फायदे?
पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन (Antidiarrheal medications for pediatric IBS) में शामिल हैं ये भी
ओरल रीहायड्रेशन एजेंट को भी एंटीडायरियल्स कहा जाता है। हालांकि ये डायरिया को रोकने या कम करने में मदद नहीं करते बल्कि ये डायरिया के दौरान अधिक मात्रा में निकले पानी को रिप्लेस करने में मदद करते हैं। दूसरे एजेंट्स जो डायरिया के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं जिसमें एंटीमोटिलिटी एजेंट्स (Antimotility agents) या एंटीस्पासमोडिक एजेंट्स (Antispasmodic agents) शामिल हैं। इसके साथ ही एंटीबैक्टीरियल का उपयोग भी कभी-कभी पीडियाट्रिक आईबीएस के इलाज में किया जाता है जब इसका कारण कोई इंफेक्शन होता है।
पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन (Antidiarrheal medications for pediatric IBS) में लोपरामाइड (Loperamide) इंस्टेटाइनल स्पाज्म को कम करने का काम करती है जो डायरिया को ट्रिगर करता है। डॉक्टर बच्चे के लिए एंटीडायरियल चबाने वाली टैबलेट या लिक्विड रिकमंड कर सकते हैं। यह एक से दो दिन के लिए दिए जाते हैं जो लक्षणों से अस्थाई तौर पर राहत दिलाते हैं।
पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन (Antidiarrheal medications for pediatric IBS) के नाम
पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन में कई दवाओं का उपयोग किया जाता है, लेकिन डॉक्टर बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति, उम्र और कंडिशन की गंभीरता के आधार पर दवा और उसका डोज रिकमंड करते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना दवा की डोज का फ्रीक्वेंसी में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें। बच्चे को दवा सही समय पर दें। पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन देने के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो डॉक्टर को जरूर बताएं। पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन (Antidiarrheal medications for pediatric IBS) के कुछ नाम निम्न हैं।
- लोमोटिल Lomotil (Pro)
- इमोडियम Imodium (Pro)
- एसिडोफिलस (Acidophilus)
- पेप्टो बिसमॉल (Pepto-Bismol)
- इमोडियम (Imodium A-D)
- प्लोरास्टर (Florastor)
- देवरम (Devrom)
पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए मेडिकेशन एंटीडारियल के अलावा कुछ अन्य चीजों को भी शामिल किया जाता है। चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।
और पढ़ें: बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स: कैसे करें इनका इस्तेमाल, जानिए!
लैक्सेटिव्स (Laxatives)

पीडियाट्रिक आईबीएस के लिए एंटीडायरियल मेडिकेशन (Antidiarrheal medications for pediatric IBS) के बारे में जानने के बाद अब हम आपको बता रहे हैं ऐसे कंपोनेंट के बारे में जो कॉन्स्टिपेशन से राहत दिलाने में मदद करता है। आईबीएस की समस्या होने पर कब्ज की समस्या भी अक्सर बच्चों को परेशान करती है। बच्चों के लक्षण के आधार पर डॉक्टर एक या कई प्रकार के लैक्सेटिव्स रिकमंड करते हैं। लैक्सेटिव्स के प्रकार में ऑस्टमॉटिक लैक्सेटिव्स (Osmotic laxatives), बल्क फॉर्मिंग लैक्सेटिव्स (Bulk-forming laxatives), स्टिम्युलेंट लैक्सेटिव्स (Stimulant laxatives) शामिल हैं।