मेथिसिलिन – प्रतिरोधी स्टैफाइलोकोकस आरेयस (Methicillin-resistant Staphylococcus aureus) या एमआरएसए (MRSA) इंफेक्शन स्टैफ बैक्टीरिया के कारण होता है। ये इंफेक्शन किसी भी उम्र में हो सकता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ये आसानी से फैल सकता है। बच्चों में एमआरएसए इलाज के लिए एंटीबायोटिक ड्रग (Best Antibiotic drugs to treat MRSA in Children) का इस्तेमाल किया जाता है।