बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स में सायक्लोपिरोक्स (Ciclopirox)
बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स (Best pediatric antifungal creams to treat fungal skin infections) में अगली है सायक्लोपिरोक्स (Ciclopirox)। सायक्लोपिरोक्स के ब्रैंड नेम्स हैं सायक्लोडान (Ciclodan), सायक्लोडान किट (Ciclodan Kit), लोप्रॉक्स TS (Loprox TS) आदि। सायक्लोपिरोक्स एक एंटीफंगल मेडिसिन है, जो त्वचा पर फंगस के ग्रो होने से बचाती है। यह मेडिसिन क्रीम, जेल और लोशन के रूप में उपलब्ध है और इसका कई तरह के स्किन इंफेक्शंस के उपचार के लिए प्रयोग होता है जैसे यीस्ट इंफेक्शंस, रिंगवर्म, एथलिट’स फुट आदि।
सेबोरिक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis) के उपचार के लिए भी इसके शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। सेबोरिक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis) स्कैल्प की इंफ्लेमेटरी स्किन कंडिशन है। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लें और इसका प्रयोग कैसे करना चाहिए इसके बारे में भी जान लें। इसके इस्तेमाल के बाद कुछ बच्चे साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं। गंभीर साइड इफेक्ट्स की स्थिति में तुरंत मेडिकल हेल्प लें। बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स (Best pediatric antifungal creams to treat fungal skin infections) में से यह क्रीम ऑनलाइन लगभग 270 रूपये में उपलब्ध है।
और पढ़ें: जानिए जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) से जुड़ी बीमारियों एवं इंफेक्शन की पूरी जानकारी
सेलेनियम सल्फाइड टॉपिकल (Selenium sulfide topical)
यह क्रीम आपको कई ब्रैंड नेम्स से मिल जाएगी जैसे एथलिट’स फुट क्रीम (Athlete’s Foot Cream), लैमिसिल (LAMISIL), लैमिसिल टॉपिकल (LAMISIL Topical), सिल्का एंटीफंगल (Silka Antifungal) आदि। इस क्रीम का इस्तेमाल एक एंटीफंगल मेडिकेशन के रूप में किया जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर ग्रो होने वाली फंगस से छुटकारा मिलता है। इसका प्रयोग स्किन के लिए डैंड्रफ, सेबोरिक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis) और टिनिया वेर्सिकोलोर (Tinea Versicolor) आदि के उपचार के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से पहले लेबल पर दी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
अगर आपके बच्चे को सेलेनियम सल्फाइड या किसी अन्य चीज से एलर्जी है, तो उसे इस क्रीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसका अपने बच्चे पर प्रयोग करें, क्योंकि इसके इस्तेमाल के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स की संभावना भी रहती है। 60 ml सेलेनियम सल्फाइड की कीमत ऑनलाइन लगभग 100 रुपए है। उम्मीद है कि बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स (Best pediatric antifungal creams to treat fungal skin infections) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आ रही होगी। अब जानते हैं अगली क्रीम के बारे में।

और पढ़ें: स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारे के लिए क्या आपने कभी यूज किया है फेस ऑयल?
बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स में टर्बिनाफिन (Terbinafine)