कवक यानी फंगाई वायु, मिट्टी, पानी और पेड़-पौधे कहीं भी जीवित रह सकती है। लेकिन, कुछ फंगाई ऐसी भी होती है, जो प्राकृतिक रूप से ह्यूमन बॉडी में रहती है। कुछ मायक्रोब्स (Microbes) की तरह कई कवक हमारे लिए हानिकारक होती हैं, तो कुछ नुकसानदायक भी हो सकती हैं। जब हानिकारक कवक शरीर पर आक्रमण करते हैं, तो उन्हें नष्ट करना मुश्किल हो सकता है। इनके कारण होने वाली समस्या को फंगल इंफेक्शन कहते हैं, जो बच्चों में भी उतनी ही कॉमन है, जितनी वयस्कों में। इसके उपचार के लिए डॉक्टर एंटीफंगल क्रीम्स की सलाह देते हैं। आज हम बात करने वाले हैं बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स (Best pediatric antifungal creams to treat fungal skin infections) के बारे में। बच्चों के लिए बेस्ट पीडियाट्रिक एंटीफंगल क्रीम्स (Best pediatric antifungal creams to treat fungal skin infections) से पहले बच्चों में फंगल इंफेक्शन के बारे में जान लेते हैं।