backup og meta

बच्चों के लिए ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स का उपयोग कब और क्यों किया जा सकता है?

बच्चों के लिए ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स का उपयोग कब और क्यों किया जा सकता है?

एक बच्चे की ग्रोथ पूरी तरह से उसके डेली न्यूट्रिशनल इंटेक पर निर्भर करती है। डायट से बच्चे को वे जरूरी पोषक तत्व (Nutrients) मिलने चाहिए जो उसकी ग्रोथ के लिए जरूरी है। कई बार बच्चे ठीक से खाना नहीं खाते या किसी मेडिकल कंडिशन के चलते उन्हें जरूरी विटामिन्स (Vitamins) और मिनरल्स (Minerals) नहीं मिल पाते तब डॉक्टर की सलाह पर ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) की मदद ली जा सकती है। ये सप्लिमेंट्स बच्चों को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करने करते हैं जिससे उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है।

आदर्श रूप से, बच्चों को विटामिन एक संतुलित, स्वस्थ आहार से प्राप्त करना चाहिए जिसमें शामिल हैं:

  • दूध और डेयरी उत्पाद (Dairy products) जैसे पनीर और दही
  • भरपूर मात्रा में ताजे फल और पत्तेदार, हरी सब्जियां
  • चिकन (Chicken), मछली (Fish), मांस (Meat) और अंडे (Egg) जैसे प्रोटीन
  • साबुत अनाज जैसे ओट्स (Oats) और ब्राउन राइस (Brown rice)

और पढ़ें: बच्चों के लिए सप्लीमेंटः बच्चों के लिए 9 डायट्री सप्लिमेंट्स

बच्चों को ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स की जरूरत कब होती है? (When do children need growth booster supplements?)

निम्न कंडिशन में बच्चों को ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) की जरूरत पड़ सकती है।

ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) का उपयोग किया जा सकता है।

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements)

यहां हम कुछ ऐसे ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बता दें कि हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार करना नहीं बल्कि अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यहां बताई जा रही कीमतों और जहां से आप सप्लिमेंट्स खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है।

पीडियाश्योर (PediaSure)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) की लिस्ट में हमने सबसे पहले शामिल किया है पीडियाश्योर को। यह कंप्लीट एंड बैलेंस्ड न्यूट्रिशन सप्लिमेंट है। कंपनी का दावा है कि इसमें 37 न्यूट्रिएंट्स जिसमें कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, फैट, विटामिन्स और मिनरल्स शामिल हैं पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व बच्चे की हाइट, वेट, इम्यूनिटी और ब्रेन डेवलपमेंट में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स, जिंक, सेलेनियम, कोपर, विटामिन ए सी और ई भी पाया जाता है। यह सभी मिलकर इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करते हैं। जो ग्रोथ के लिए जरूरी है।

इसमें लिनोलेइक एसिड (Linoleic Acid), अल्फा लिनोलेनिक एसिड (Alpha Linolenic Acid), विटामिन बी 12, फोलिक एसिड (Folic acid), आयरन (Iron), आयोडीन (Iodine), कोलीन (Choline) पाए जाते हैं जो ब्रेन डेवलपमेंट में मददगार हैं। पीडियाश्योर पाउडर के दो स्कूब को 150ml दूध में डालकर दिया जाता है। दिनभर में इसके दो सर्विंग रिकमंड की जाती हैं। इसके बारे में डॉक्टर से भी सलाह ली जा सकती है। 400 ग्राम के एक पैकेट की कीमत 565 रुपये के लगभग है। 2 साल के बच्चे को यह सप्लिमेंट दिया जा सकता है।

और पढ़ें: डायबिटिक बच्चों के लिए एक्सरसाइज : जानिए क्यों है जरूरी!

हाेर्लिक्स ग्रोथ प्लस (Horlicks Growth Plus)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) की लिस्ट में दूसरा नाम है होर्लिक्स हेल्थ न्यूट्रिशन ड्रिंक का। कंपनी का दावा है कि इस सप्लिमेंट को बच्चों की ग्रोथ में योगदान देने के लिए प्रसिद्ध एक्सपर्ट ने डिजाइन और टेस्ट किया है। साथ ही 90 दिन तक इसका उपयोग करने पर यह बच्चे की ग्रोथ में तीन गुना तक वृद्धि कर सकता है। इसमें हाय क्वालिटी व्हे प्रोटीन पाया जाता है जो बच्चों की ग्रोथ में मदद करता है। खासकर जो बच्चे विकास में पीछे रह जाते हैं उनके लिए। साथ ही इसमें एसेंशियल एमिनो एसिड्स, जिंक, फास्फोरस, पोटेशियम और सोडियम भी पाए जाते हैं जो हड्डियों के विकास में मदद करते हैं। यह आसानी से पच जाता है और शरीर में अवशोषित हो जाता है। इसके दो किलो के पैकेट की कीमत 750 रुपए है। 3-9 साल तक बच्चों के लिए इसे डिजाइन किया गया है।

बोर्नविटा लिटिल चैम्प्स (Bournvita Little Champs)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) में अगला नाम है बोर्नविटा का। इसमें डीएचए (DHA), आयोडीन (Iodine), कोलीन (Choline), जिंक (Zinc) पाया जाता है। जो ब्रेन डेवलपमेंट के साथ ही विजन को शार्प करने में मदद करती है। यह टॉडलर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें दूसरे जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स हैं जो बच्चों में मेटाबॉलिक फंक्शन्स और ग्रोथ में मदद करते हैं। इसके 500 ग्राम के जार की कीमत 294 रुपए के लगभग है। 2-5 साल तक के बच्चे इसका उपयोग कर सकते हैं।

और पढ़ें: जानिए टॉडलर्स और प्रीस्कूलर्स बच्चों के स्वास्थ्य और देखभाल के बारे में

हिमालया क्विस्टा किड्ज (Himalaya Quista Kidz)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) सर्च कर रहे हैं तो हिमालया का क्विस्टा किड्ज भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह ग्रोथ को सपोर्ट करने के साथ ही इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है और मेमोरी को शार्प करता है। इसमें तुलसी, कोलोस्ट्रम (Colostrum), 100% मिल्क प्रोटीन (Milk Protein), अदरक, घोटू कोला, बादाम आदि चीजें मिली होती हैं। यह वेनिला फ्लेवर में उपलब्ध है। 200 ग्राम के एक पैक की कीमत 234 रुपए है। 3-10 साल तक के बच्चे इसका उपयोग कर सकते हैं। 3-6 साल के बच्चों के लिए दिन में दो बार एक स्कूप पाउडर 200 मिली लीटर दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है। वही इससे बड़े बच्चों को दिन में दो बार 2 स्कूप लेना होगा। इसके बारे में आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

डॉक्टर शाह शत्यायुषी ग्रेन्युल्स (Shatayushi granules)

ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) की चर्चा कर रहे हैं, तो शत्यायुषी ग्रेन्युल्स के बारे में भी जान लीजिए। क्योंकि यह भी हर्बल प्रोडक्ट्स से बना ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट है। कंपनी का दावा है कि नैचुरल ऑर्गेनिक फूड सप्लिमेंट् है जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही भूख बढ़ाने में मदद करता है। यह मसल टोन के साथ ही ब्रेन पावर को बढ़ाने में भी मददगार है। इसमें किसी प्रकार के आर्टिफिशियल कलर का उपयोग नहीं किया गया है। यह पाउडर फॉर्म और चॉकलेट फ्लेवर में उपलब्ध है। इसके 400 ग्राम के पैक की कीमत 255 रुपए के लगभग है।

और पढ़ें: बच्चों के लिए सिंपल बेबी फूड रेसिपी, जिन्हें सरपट खाते हैं टॉडलर्स

उम्मीद करते हैं कि आपको ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स (Growth booster supplements) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Should I give multivitamins to my preschooler?/
https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/nutrition-and-healthy-eating/expert-answers/multivitamins/faq-20058310/ Accessed on 8th November 2021

Vitamin D/ https://www.cdc.gov/nutrition/infantandtoddlernutrition/vitamins-minerals/vitamin-d.html/Accessed on 8th November 2021

Vitamins for babies and young children/
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2083301/Accessed on 8th November 2021

https://medlineplus.gov/dietaryproteins.html

https://www.nidirect.gov.uk/articles/healthy-eating-children

Current Version

01/07/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

बच्चों के लिए वैक्सिनेशन चार्ट : सभी पेरेंट्स के लिए जरूरी है ये जानकारी!

कॉन्स्टिपेटेड बच्चों के लिए मसाज : कब्ज से छुटकारा पाने का है आसान तरीका!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement