नारियल पानी और डायरिया यह कनेक्शन तो आपने समझ लिया कि यह डायरिया होने पर बॉडी को हायड्रेट करने में मदद करता है, लेकिन ये भी जान लीजिए कि यह डायरिया का कारण भी बन सकता है। जो कि इसके लैक्सेटिव गुणों के कारण होता है। बहुत अधिक नारियल पानी पीने से पोटेशियम की अधिक खपत हो सकती है, जिससे कुछ लोगों को डायरिया हो सकता है।
एनसीबीआई की एक रिपोर्ट में हाइपरकेलेमिया, या पोटेशियम के उच्च रक्त स्तर का दस्तावेजीकरण किया गया था, जो एक मरीज में एक दिन में नारियल पानी की कई सर्विंग्स पीता था। एनसीबीआई की ही दूसरी स्टडी में बताया गया है कि नारियल पानी में कार्बोहायड्रेट की शॉर्ट चेन होती है इंटेस्टाइन में पानी को खींच लेती है। इसकी वजह से कुछ लोगों में डायरिया जैसी डायजेस्टिव तकलीफें हो सकती हैं।
और पढ़ें: Diarrhea After Drinking Alcohol: एल्कोहॉल के सेवन के बाद डायरिया की समस्या क्यों हो सकती है?
नारियल पानी और डायरिया (Coconut water and diarrhea) के लिंक का एक कारण यह भी

व्यावसायिक रूप से तैयार नारियल पानी में उच्च मात्रा में अतिरिक्त शर्करा या कृत्रिम मिठास हो सकती है, जिससे पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए बहुत अधिक मीठा या सुगंधित नारियल पानी पीने से दस्त हो सकते हैं। नारियल पानी से होने वाले दस्त के जोखिम को कम करने के लिए, बिना चीनी वाली किस्मों का चयन करें और एक बार में कई सर्विंग्स का सेवन करने से बचें।
इस प्रकार नारियल पानी और डायरिया (Coconut water and diarrhea) का कनेक्शन आसानी से समझा जा सकता है। एक तरफ जहां नारियल पानी डायरिया के कारण होने वाले डीहायड्रेशन को ठीक करने में मदद करता है तो वहीं दूसरी ओर यह डायरिया का कारण भी बन सकता है। इसलिए इसका उपयोग सोच समझकर करें। नारियल पानी और डायरिया के कनेक्शन को जानने के बाद चलिए अब यह भी जान लीजिए कि डायरिया होने पर नारियल पानी के अलावा खाने पीने में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
और पढ़ें: Diarrhea After Eating: खाने के बाद क्या हो सकती है डायरिया की समस्या, नहीं जानते हैं तो पढ़ें यहां!
डायरिया होने पर इस प्रकार का फूड पहुंचा सकता है नुकसान (This type of food can harm in case of diarrhea)
डायरिया होने पर तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि फ्रायड फूड में फैट अधिक होता है और डायरिया की वजह से सेंसटिव हुए डायजेस्टिव सिस्टम के लिए अधिक फैट और तेल वाले फूड्स को प्रोसेस करना मुश्किल होता है। इसके अलावा मसालेदार भोजन डायजेस्टिव सिस्टम को इर्रिटेट करने का काम करता है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल स्वीटनर्स और शुगरी प्रोडक्ट्स भी डायरिया होने पर अवॉइड किए जाने चाहिए। साथ ही हाय फायबर फूड्स के सेवन से भी बचना चाहिए क्योंकि फायबर को पचने में कम समय लगता है।