इन हेल्थ कंडिशन्स की वजह से हो सकता है नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea)
यहां कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बताया जा रहा है जो नॉकटर्नल डायरिया का कारण बन सकती हैं।
और पढ़ें: डायरिया से जल्दी छुटकारा कैसे पाएं? इन पांच उपायों को अपनाएं
इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज (Inflammatory bowel disease)
नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea) के कारणों में शामिल इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज कई अलग-अलग स्थितियों के कारण हो सकती हैं। जिसमें अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन डिजीज शामिल है। यह तब होता है जब आप गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) ट्रैक्ट के भीतर पुरानी सूजन का अनुभव करते हैं। अल्सरेटिव कोलाइटिस बड़ी आंत में होता है। ये दोनों ऑटोइम्यून बीमारियां हैं जो जीआई ट्रैक्ट में सूजन का कारण बनती हैं।
ऐसा होने पर आप बॉवेल मूवमेंट में ब्लड या म्यूकस का अनुभव कर सकते हैं। इस कंडिशन के दूसरे लक्षणों में बॉवेल मूवमेंट के दौरान दर्द, थकान, वेट लॉस, एनीमिया और क्रोनिक एब्डोमिनल पेन शामिल है। यह स्थिति गंभीर हो सकती है। इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज के कारण के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन फैमिली हिस्ट्री होने, तंबाकू का उपयोग करने पर ये हो सकती हैं।
माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस (Microscopic colitis)
माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस नॉकटर्नल डायरिया का कारण बन सकती है। यह स्थिति आपकी बड़ी आंत को सूक्ष्म स्तर पर फुलाती है। उम्र बढ़ने के साथ इस स्थिति के होने की संभावना बढ़ जाती है। आप इस स्थिति का अनुभव कर सकते हैं यदि कुछ प्रकार की दवाएं, जैसे कि नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं, लंबे समय तक लेते हैं। यह इसके अलावा किसी अन्य कारण से भी विकसित हो सकता है।
और पढ़ें: Diarrhea After Drinking Alcohol: एल्कोहॉल के सेवन के बाद डायरिया की समस्या क्यों हो सकती है?
डायबिटीज मेलिटस (Diabetes mellitus)

नॉकटर्नल डायरिया का कारण डायबिटीज मेलिटस भी हो सकता है। ब्लड ग्लूकोज को कंट्रोल में न रखने और इंसुलिन पर निर्भर लोगों में नॉकटर्नल डायरिया का रिस्क अधिक रहता है। मरीज नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea) का अनुभव तब अधिक करता है जब डायबिटीज के साथ पेरिफेरल और ऑटोनोमिक न्यूरोथेरिपी हो। रात में होने वाले डायरिया का अनुभव लगातार या कभी-कभी किया जा सकता है।
नॉकटर्नल डायरिया का इलाज कैसे करें? (Nocturnal diarrhea treatment)
नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea) कभी अकेले हो सकता है तो कभी यह किसी अंडरलाइन कंडिशन का संकेत हो सकता है। इसका इलाज कारण पर निर्भर करता है। एक विशिष्ट निदान और प्रबंधन योजना प्राप्त करने के लिए आपको लगातार होने वाले दस्त का इलाज करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आपका डॉक्टर क्रोनिक डायरिया के इलाज के लिए कुछ दवाएं लिख सकता है जिसमें एंटीडायरियल (Antidiarrheal) या एंटीबायोटिक थेरिपी (Antibiotic therapy) शामिल है।
माइल्ड डायरिया (Mild diarrhea) का इलाज
और पढ़ें: Diarrhea: डायरिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
नॉकटर्नल डायरिया के रिस्क और कॉम्प्लिकेशन (Risks and complications of nocturnal diarrhea)
नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea) किसी गंभीर हेल्थ कंडिशन का लक्षण भी हो सकता है जिसे मेडिकल अटेंशन की जरूरत होती है। लंबे समय तक रहने वाला डायरिया कॉम्प्लिकेशन को जम्न दे सकता है। ऐसे में बॉडी में सही मात्रा में पानी और नमक का बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है। अगर नीचे बताए जा रहे लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से संपर्क करने में देर ना करें।
- आपको लंबे समय तक रहने वाला या तेज बुखार है
- स्टूल में ब्लड या बलगम है
- दस्त कई हफ्तों तक रहते हैं
- आप किसी अन्य, अधिक गंभीर स्थिति के लक्षणों को पहचानते हैं
नॉकटर्नल डायरिया एक ऐसी स्थिति है जो आपकी नींद को खराब कर सकती है। कई बार यह स्थिति माइल्ड डायरिया के रूप में ठीक हो सकती है जिसमें दस्त दो से तीन दिन में ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर यह स्थिति बार-बार बनती है तो यह किसी गंभीर कंडिशन का कारण हो सकता है जिसे डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको नॉकटर्नल डायरिया (Nocturnal Diarrhea) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।