गर्भावस्था के दौरान नाभि में बदलाव नजर आता है। नाभि में आए इस बदलाव के कारण कभी-कभी दर्द भी महसूस हो सकता है। कभी-कभी नाभि के आस-पास खुजली भी होती है। बच्चे के जन्म के बाद अक्सर नाभि के आसपास का हिस्सा लूज नजर है, लेकिन ये दोबारा शेप में आ जाता है। आपको ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाला आम बदलाव है जो कुछ समय बाद अपने सामान्य हो जाता है। गर्भावस्था में नाभि में बदलाव या फिर गर्भावस्था में नाभि में दर्द होना सामान्य माना जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर विभिन्न प्रकार के बदलाव होते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि गर्भावस्था में महिलाओं को एक जैसा ही अनुभव हो लेकिन कुछ बदलाव सभी महिलाओं में नजर आ सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान नाभि में आने वाला बदलाव भी इन्हीं में से एक है। हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान नाभि आखिर क्यों बाहर आ जाती है?