कोरोना वायरस से अवेयरनेस बहुत जरूरी है। अभी हाल ही में बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। चौंकाने वाली बात ये है कि संक्रमण होने के बावजूद उन्होंने पब्लिक गेदरिंग में हिस्सा लिया और अन्य लोगों की जान के खतरे को भी बढ़ा दिया। हम आपको कनिका कपूर के बारे में इस लिए बता रहे हैं क्योंकि कोरोना अवेयरनेस के अभाव में या फिर लापरवाही के चलते लोग खुद तो संक्रमित हो रहे हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। देशभर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां विदेश से लौटे कुछ लापरवाह लोगों ने औरों की जान को खतरे में डाल दिया। अब जबकि बॉलीवुड सिंगर कनिका संक्रमण के दौरान लगभग 400 लोगों से मिल चुकी हैं तो खतरे की गंभीरता के बारे में आप अंदाजा लगा सकते होंगे।
ये जरूरी नहीं है कि जिन लोगों के संपर्क में कनिका आई थी, उन सभी को कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण हुआ हो, लेकिन ऐसी संभावना भी हो सकती है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों को 19 मार्च को संबोधित किया था। अब जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए अवेयरनेस की एकमात्र उपाय है। कोरोना वायरस के लक्षणों को देखकर अनदेखा न करें। घर में खाने का सामान ला रही हैं तो उसकी सफाई अच्छे से करें। कोरोना वायरस को लेकर आप कितने अवेयर हैं, ये जानने के लिए आप क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।
और पढ़ें:
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चाहिए हेल्दी इम्यूनिटी, क्या आप जानते हैं इस बारे में
नए कोरोना वायरस टेस्ट को अमेरिका से मिली एमरजेंसी मान्यता, 10 गुना तेजी से लगाएगा संक्रमण का पता
कोरोना वायरस से बचने के लिए कर रहे हैं मास्क का यूज तो जरूर जान लें ये बातें
कोरोना वायरस की सही जानकारी यहां टेस्ट करें, क्योंकि गलत जानकारी आपको खतरे में डाल सकती है