परिचय
ओवरी में सिस्ट (Cyst in ovary) किसे कहते है?
कभी भी हो सकता है ओवरी में सिस्ट (Cyst in ovary)
ओवरी में सिस्ट (Cyst in ovary) होना कितना सामान्य है?
लक्षण
ओवेरियन सिस्ट के लक्षण क्या हैं? ( symptoms of (Cyst in ovary))
ओवरी में सिस्ट के लक्षण और संकेत:
ओवरी में सिस्ट (Cyst in ovary) के निम्न लक्षण हैं
- पेल्विक पेन- हल्का सा दर्द जो पीठ के निचले हिस्से से जांघों तक होता है।
- यह दर्द आपके मासिक धर्म के पहले या खत्म होने के समय होता है।
- यह दर्द इंटरकोर्स के दौरान भी हो सकता है (जिसे डिसपुरुनिया कहते हैं)।
- बोवल (जिसे मलत्याग कहते हैं) के दौरान भी यह दर्द होता है और आंत पर दबाव आने के कारण भी यह दर्द होता है।
- गर्भावस्था के दौरान होनेवाली मिचली, उल्टी होना या स्तन मे कोमलता जैसे अनुभव आता है।
- आपके पेट में भारीपन या भरा हुआ महसूस होता है।
- आपके मूत्राशय पर दबाव के कारण ज्यादा पेशाब होने की संभावना होती है या तो आपके पेशाब करने में कठिनाई पैदा होती है।
मुझे अपने डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
- अचानक होने वाला दर्द, तीव्र होने वाला दर्द या पेल्विक पेन
- बुखार आना या उल्टी के कारण होने वाला दर्द
- आगे दिए गए संकेत और लक्षणों का मतलब है कि आपको तुरंत एक डॉक्टर को देखने की आवश्यकता है; जैसे कि, सदमा लगना, ठंड लगना, चिपचिपी त्वचा होना, तेजी से सांस लेना और चक्कर या कमजोरी आना।
और पढ़ें : Polycystic Ovary Syndrome: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
कारण
ओवरी में सिस्ट होने के क्या कारण हैं? (Causes of Ovarian cyst)
ओवरी में सिस्ट कई तरह के होते हैं। इनके प्रकार की तरह ही इनके कारण भी भिन्न होते हैं, जो निम्नलिखित हैं –
फंक्शनल सिस्ट्स
फोलिक्यूलर सिस्ट्स
ऐसा समय जब आप अपने मासिक धर्म के मध्य के आसपास होती हैं। इस दौरान एग, स्पर्म यानी शुक्राणु और फर्टिलाइजेशन के लिए फैलोपियन ट्यूब के नीचे की ओर जाता है। फोलिक्यूलर सिस्ट्स की शुरुआत तब होती है, जब कुछ गलत हो जाता है और फॉलिकल अपने आप टूटने के कारण या उसके अंडे को रिलीज नहीं करने के कारण सामान्य रूप से काम नहीं करता। इसके कारण यह बढ़ता है और एक सिस्ट्स में बदल जाता है।
कॉर्पस ल्यूटियम सिस्ट्स
जब एक फॉलिकल अपने अंडे को रिलीज करता है। तो टूटा हुआ फॉलिकल फर्टिलाइजेशन के लिए एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन अधिक मात्रा में निर्माण करते हैं। इस फॉलिकल्स को अब कॉर्पस ल्यूटियम कहा जाता है। कभी-कभी फॉलिकल्स में अंडा सील्स को खोलने में असमर्थ हो जाता है। और फ्लूइड के रूप में अंदर जमा हो जाता है, जिससे कॉर्पस ल्यूटियम का सिस्ट में बढ़ता है। फर्टिलिटी ड्रग जैसे, क्लोमीफीन (क्लोमिड, सेरोफीन), जो ऑव्युलेशन करने में मदद करता है, यह ऑव्युलेशन के बाद विकसित होने वाले कॉर्पस ल्यूटियम सिस्ट के जोखिम को भी बढ़ाता है। ये सिस्ट्स प्रेग्नेंसी को रोकते या खतरे में नहीं डालते हैं।
इन सिस्ट्स में शामिल हैं:
डर्मोइड सिस्ट्स
ओवरी में सिस्ट के जोखिम
निदान और उपचार
नीचे दी गई जानकारी किसी वैद्यकीय सुझाव का पर्याय नहीं है, इसलिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
ओवेरियन सिस्ट (Ovarian cyst) का निदान कैसे किया जाता है? (How is Ovarian cyst diagnosed?)
ओवरी में सिस्ट का आकार
ओवरी में सिस्ट (cyst in ovary) किस प्रकार का है यह जानने के लिए डॉक्टर नीचे दिए गए टेस्ट्स या प्रोसीजर का सुझाव दे सकते हैं:
- प्रेग्नेंसी टेस्ट: आपकी सिस्ट्स कॉर्पस ल्यूटियम सिस्ट्स है, जो बढ़ती है तो टूटी हुई सिस्ट्स जो आपके अंडे को रिलीज करती है और द्रव पदार्थ से भर जाती है। इसके लिए एक पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का सुझाव आपके डॉक्टर दे सकते हैं।
- पेल्विक अल्ट्रासाउंड: इसमें एक उपकरण (ट्रांसड्यूसर) वीडियो स्क्रीन पर आपके गर्भाशय और अंडाशय की एक इमेज बनाने के लिए हाई फ्रेक्वेंसी साउंड वेव्स (अल्ट्रासाउंड) सेंड करता है और रिसीव भी करता है। आपका डॉक्टर सिस्ट्स होने की पुष्टि करने के लिए इमेज का अभ्यास करते हैं। यह उपकरण सिस्ट्स के स्थान की पहचान करने में मदद करता है और यह तय करता है कि यह द्रव है या मिश्रित पदार्थ है।
- लेप्रोस्कोप का उपयोग: एक छोटा और हल्का सा उपकरण आपके पेट में एक छोटे चीरे के माध्यम से डाला जाता है। आपका डॉक्टर आपके ओवरीज को देख सकते हैं और ओवेरियन सिस्ट्स को हटा सकते हैं। यह एक सर्जिकल प्रोसीजर है, जिसके लिए आपको एनेस्थीसिया से गुजरना पड़ता है।
- सीए 125 ब्लड टेस्ट: कैंसर एंटीजन 125 (सीए 125) नाम का प्रोटीन स्तर अक्सर ओवेरियन कैंसर वाली महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है। यदि आपके शरीर में ओवेरियन सिस्ट्स का विकास हो रहा है तो आपको ओवेरियन कैंसर होने की संभावना ज्यादा है, तो आपका डॉक्टर यह तय करने के लिए आपके रक्त में सीए 125 के स्तर की टेस्ट कर सकते हैं कि क्या आपका सिस्ट्स कैंसर हो सकता है या नहीं।
ओवेरियन सिस्ट का इलाज कैसे किया जाता है? (How is ovarian cyst treated?)
इंतजार करें
गर्भनिरोधक पिल्स
जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपचार
- नीचे दिए गए सुझाव और घरेलू उपचार आपको इस बीमारी से निपटने में मदद कर सकते हैं:
- विशेष रूप से ऑव्युलेशन के समय और मासिक धर्म से पहले भोजन की संवेदनशीलता से बचें।
- शराब, कैफीन, सैचुरेटेड फैट्स और चीनी से परहेज करें।
- ऐसे आहार का खाने के लिए चुनाव न करे जो प्रोसेस्ड हो। खान में अनप्रोसेस्ड फूड (साबुत अनाज, फलियां, सब्जियां, फल, नट्स और बीज)शामिल करें।
- आर्गेनिक हार्मोन फ्री पदार्थ चुनें, विशेष रूप से डेयरी और मांस।
- आहार में फाइबर की मात्रा बढ़ाए।
- सोया के खाद्य पदार्थों का और फ्लेक्ससीड्स का सेवन ज्यादा करें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।
ध्यान दें
[embed-health-tool-ovulation]