सभी चाहते हैं कि वे अपने बुढ़ापे का समय अपने घर पर ही बिताएं। वे जितना हो सके खुद के हिसाब से रहना पसंद करते हैं। ऐसे लोग जिन्हें एकदम घर जैसा महसूस करना होता है उनके लिए एल्डर होम-केयर भी हैं। वृद्धावस्था में अकेले रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। होम-केयर वाले आपको ऐसी सुविधाएं देते हैं, जिसमें हमेशा एक न एक इंसान आपके साथ घर पर रहता है। बहुत से लोगों का अपने घर से एक भावुक रिश्ता जुड़ा हुआ होता है। इसलिए, वे अपनी जिंदगी भी उसी घर में निकलना चाहते हैं।