क्या है डेटिंग साइट्स और इसके कितने प्रकार हैं?
जब एक दोस्त मुझे बताता है कि वह किसी डेटिंग साइट्स से डेटिंग कर रहा है, तो मैं आमतौर पर उन्हें यह समझाने के लिए कहता हूं कि ‘डेटिंग’ शब्द से उनका वास्तव में क्या मतलब है? जब वे मुझे घूरते हैं, तो मैं उनसे पूछता हूं: क्या यह कैज्युयल डेटिंग है? सीरियस डेटिंग? कोर्टशिप? क्या आप एक दूसरे को देख रहे हैं? फ्रेंड्स विथ बेनिफिट? हुकअप? यह रिश्ता कब तक चलेगा? ‘डेटिंग’ का मतलब इतनी सारी अलग-अलग चीजें हो सकती हैं।
आपने जरूर ही सुना होगा कि आपका कोई दोस्त आज-कल किसी न किसी डेटिंग साइट्स से डेटिंग कर रहा है। या आपकी कोई सहेली किसी लड़के को डेट कर रही है? क्या डेटिंग का मतलब साथ घूमना फिरना और चाय पीना है? या डेटिंग के मायने सिर्फ किसी के प्रति आकर्षित होकर अपनी इमोशनल और शारीरिक इच्छाओं को पूरा करना है?
और पढ़ें :Uric Acid Blood Test : यूरिक एसिड ब्लड टेस्ट क्या है?
डेटिंग किसे कहते है?
आज की इस मॉर्डन दुनिया में डेटिंग वह तरीका है जिससे लोग अपने मनपसंद साथी को चुनना चाहते हैं। आगे चलकर आप डेटिंग को एक खूबसूरत रोमांटिक रिश्ते या यौन संबंध में भी बदल सकते हैं। डेटिंग के माध्यम से दो लोग कुछ समय के लिए मिलते हैं और एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। डेटिंग की मदद से लोग एक-दूसरे को जानते हैं और इस बात का निर्णय लेते हैं कि कोई आपके लिए उपयुक्त साथी है या नहीं। डेटिंग के कई अलग-अलग प्रकार हैं। डेटिंग का हर रूप हर व्यक्ति या उसकी संस्कृति के हिसाब से अलग होता है। डेटिंग साइट्स की लोकप्रियता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि हर कोई सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जानना पसंद करते हैं।
डेटिंग के प्रकार :
ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating):
ऑनलाइन डेटिंग वह तरीका है जहां लोग इंटरनेट पर मिलते हैं। कुछ समय इंटरनेट पर एक-दूसरे को जानने के बाद वो लोग व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं। अक्सर, ऑनलाइन चैट या ईमेल के दौरान लोग आपस में फोटो का एक्सचेंज करते हैं। एक बार आपसी वेवलेंथ मैच होने के बाद लोग अक्सर मिलने लगते हैं। आज के समय में ऑनलाइन डेटिंग बहुत सारे लोगों के लिए सुविधाजनक और आसान तरीका है। ऑनलाइन डेटिंग के लिए भी लोग डेटिंग साइट्स का उपयोग करते हैं। अब वह चाहें टिंडर हो या क्यूपिड। आजकल अलग-अलग डेटिंग साइट्स के माध्यम से लोग ऑनलाइन डेटिंग करते हैं।
और पढ़ेंः तो इस वजह से डेटिंग प्लैटफॉर्म पर लड़कियां कर देती हैं रिजेक्ट