backup og meta

गर्दन में गिल्टी होना (Lump on back of Neck) : जानिए गर्दन के पीछे गांठ होने के कारण

गर्दन में गिल्टी होना (Lump on back of Neck) : जानिए गर्दन के पीछे गांठ होने के कारण

स्किन के ऊपरी हिस्से में होने वाले बदलाव या तकलीफों को आसानी से समझा जा सकता है, लेकिन अगर कोई भी परेशानी ऐसी जगह शुरू हो जाए जिसे देखना कठिन हो सकता है। ऐसी ही एक समस्या है गर्दन में गिल्टी होना (Lump on back of Neck)। गर्दन में गिल्टी होना (Lump on back of Neck) यानी लम्प की समस्या कई बार गंभीर नहीं होती , लेकिन इसे इग्नोर करना भी ठीक नहीं है। इसलिए आज इस आर्टिकल में जानें गर्दन के पीछे गांठ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी। 

गर्दन में गिल्टी होना (Lump on back of Neck) कहीं खतरनाक तो नहीं?

गर्दन के पीछे गांठ की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है। गांठ की समस्या को प्रायः कैंसरस माना जाता है, लेकिन स्किन में होने वाले हर गांठ कैंसर की ओर इशारा नहीं करते हैं। इसलिए गर्दन के पीछे लम्प की समस्या होने पर घबराना नहीं चाहिए। वैसे अगर आप गर्दन के पीछे लम्प के कारण की समस्या महसूस कर रहें हैं, तो गर्दन के पीछे गांठ के कारण (Causes of Lump on back of Neck) को समझना चाहिए।

और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

गर्दन में गिल्टी होना और इसकी वजहें? (Causes of Lump on back of Neck)

गर्दन के पीछे गांठ (गर्दन के पीछे लम्प के कारण) के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे: 

लिम्फ नोड्स में सूजन (Swollen lymph nodes)

लिम्फ नोड्स लिम्फेटिक सिस्टम का हिस्सा हैं, जो नोड्स और वेसेल्स का एक कॉम्प्लिकेटेड नेटवर्क है। शरीर के कुछ खास हिस्सों में, जैसे गर्दन, कान के पीछे, कमर के पास लिम्फ नोड्स होते हैं। अगर इंफेक्शन की समस्या शुरू होती है, तो लिम्फ नोड्स में सूजन (Swollen lymph nodes) की समस्या शुरू हो जाती है। ज्यादातर गर्दन के पीछे लिम्फ नोड्स में सूजन के अलावा कान के आसपास या फिर रिब्स के पास भी हो सकती है। गर्दन में गिल्टी होना कभी-कभी बिना कारण भी हो सकता है। वैसे अगर लिम्फ नोड्स में सूजन (Swollen lymph nodes) की समस्या ज्यादा हो तो इसे टाले भी नहीं, क्योंकि डॉक्टर इस परेशानी को दूर करने के लिए दवा प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।   

एक्ने (Acne)

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार गर्दन के पीछे गांठ के कारण की वजह एक्ने, ब्लैकहेड्स एवं पिंपल भी हो सकते हैं। एक्ने की समस्या तब शुरू होती है जब पसीना, बैड बैक्टीरिया या बंद पोर्स की समस्या शुरू हो जाती है। इसके अलावा हॉर्मोनल चेंजेस (Hormonal changes) की वजह से भी एक्ने (Acne) की समस्या शुरू हो सकती है और ऐसी स्थिति भी गर्दन के पीछे गांठ के कारण (Causes of Lump on back of Neck) में शामिल की जाती है। 

और पढ़ें : Discolored Skin Patches: डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या क्या है? जानिए डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज और बचाव यहां!

गर्दन में गिल्टी होना कहीं सिस्ट (Cyst) की वजह से तो नहीं?

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार गर्दन में गिल्टी होना सिस्ट की वजहस से भी हो सकता है। सिस्ट अत्यधिक बड़े भी हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर सिस्ट में दर्द की समस्या नहीं होती है। कुछ लोग सिस्ट को दबा देते हैं, जिसकी वजह से सिस्ट की समस्या बार-बार होने लगती है और ऐसी स्थिति इंफेक्शन पैदा कर सकती है।    

बॉयलस (Boils)

रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार बॉयलस यानी फोड़े की समस्या इंफेक्शन के कारण होती है जबकि यह इंफेक्शन सिर्फ बॉयलस में ही होती है और बॉयलस के आसपास नहीं होती है। दरअसल सिस्ट (Cyst), एक्ने (Acne) और ब्लॉक हुए हेयर फॉलिकल्स (Blocked hair follicles) बॉयलस में बदल जाते हैं और अगर स्किन पर हुए फोड़े फुंसियों का इलाज ठीक से ना किया जाए तो इससे इंफेक्शन (Infection) की समस्या शुरू हो सकती है। 

और पढ़ें : Creams for Scars: जानिए 7 बेस्ट स्कार्स के लिए क्रीम और इन क्रीम्स को खरीदने के पहले किन बातों का रखें ध्यान!

मोल्स (Moles)

स्किन पर मोल्स बचपन से ही होते हैं, लेकिन उम्र के किसी भी पड़ाव में भी मोल्स हो सकते हैं। इसलिए अगर गांठ मांसल महसूस होती है और उसके नीचे या मांसपेशियों में होने के बजाय त्वचा पर होती है, तो यह एक तिल हो सकता है। वैसे मोल्स होना कोई समस्या की बात नहीं है, लेकिन कुछ केसेस में गर्दन में गिल्टी होना कैंसर कारक भी हो सकता है। इसलिए मोल्स की जांच खुद या किसी अन्य व्यक्ति से जरूर करवायें और मोल्स की जांच करने के लिए ABCDE फॉर्मूला जरूर ध्यान रखें। यहां ABCDE को कुछ इस प्रकार समझा जा सकता है। जैसे:   

  • ए (A): एसीमेट्रिकल मोल्स (Asymmetrical mole)
  • बी (B): मोल्स का बॉर्डर एकसमान ना होना (Uneven or irregular border)
  • सी (C): मोल्स का कलर ब्लू और रेड होना (Uneven color or unusual shades, such as blue and red)
  • डी (D): मोल्स का डायमीटर 6 मिलीमीटर से ज्यादा बड़ा होना (Diameter greater than 6 millimeters [about the size of a pencil eraser])
  • ई (E): समय के साथ विकसित और बदलाव आना (Evolving and changing over time) 

इस एबीसीडीई फॉर्मूला को ध्यान में रखकर मोल्स को खुद से या किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से एग्जामिन किया जा सकता है। 

नोट: अगर मोल्स से जुडी समस्या नजर आती है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।   

और पढ़ें : Best Vitamin C serum: जानिए बेस्ट विटामिन सी सीरम के फायदे और किन बातों को रखकर चुने सीरम!

गर्दन में गिल्टी होना और एलर्जिक रिएक्शन

गर्दन में गिल्टी होना एलर्जिक रिएक्शन और स्किन इरिटेशन (Allergic reactions and skin irritation) की वजह से भी हो सकता है। कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स, शैम्पू, साबुन, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट या फिर कपड़ों की वजह से भी एलर्जिक रिएक्शन और स्किन इरिटेशन की समस्या हो सकती है। अगर यह समस्या लम्प के पास शुरू हो जाए तो इससे सूजन के साथ-साथ अन्य तकलीफें भी शुरू हो सकती हैं।    

मसल नॉट्स (Muscle knots) 

एनसीबीआई (NCBI) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार इंजर्ड या टेन्स मसल भी गर्दन के पीछे लम्प के कारण के कारण में शामिल किया गया है। ये नॉट्स मटर के दाने या बेसबॉल जैसे बड़े भी हो सकते हैं। सिर्फ यही नहीं मसल नॉट्स (Muscle knots) शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में गर्दन के पीछे ज्यादा होती है।

और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!

ध्यान दें

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में गर्दन में गिल्टी होना और इसके कारण  (Causes of Lump on back of Neck) से जुड़ी जानकारी आपको समझ आई होंगी।। इसलिए अगर आप लंबे वक्त गर्दन के पीछे गांठ की समस्याओं के शिकार हैं और यह परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। अगर आप गर्दन के पीछे गांठ (Lump on back of Neck) से जुड़े किसी तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Acne/https://www.niams.nih.gov/health-topics/acne/Accessed on 13/07/2022
Boils and carbuncles/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK513141/Accessed on 13/07/2022
Lymph nodes and cancer/https://www.cancer.org/cancer/cancer-basics/lymph-nodes-and-cancer.html/Accessed on 13/07/2022
Moles/https://www.aad.org/public/diseases/bumps-and-growths/moles/Accessed on 13/07/2022
Myofascial trigger points then and now: A historical and scientific perspective/https://www.aad.org/public/diseases/bumps-and-growths/moles/Accessed on 13/07/2022
Cyst, epidermoid (sebaceous cyst)/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK499974/Accessed on 13/07/2022

Neck lump/https://medlineplus.gov/ency/article/003098.htm/Accessed on 13/07/2022

Head and Neck Cancers/https://www.cancer.gov/types/head-and-neck/head-neck-fact-sheet/Accessed on 13/07/2022

 

Current Version

25/09/2023

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

Acne Face Maps: जानिए एक्ने फेस मैप्स के बारे में यहां!

Saggy Skin: जानिए ढ़ीली त्वचा के कारण और स्किन टाइटनिंग टिप्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/09/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement