विटिलिगो की समस्या को डायग्नोस करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट सबसे पहले त्वचा पर हुए वाइट पैच को नोटिस करते हैं और पेशेंट्स से होने वाली तकलीफों या परिवार में इस समस्या से कोई शिकार है या रह चूका है इसकी जानकारी लेते हैं। इसके बाद निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं। जैसे:
- डारमास्कोप (Dermascope) टेस्ट
- वुड्स लैम्प (Wood’s lamp) टेस्ट
डायग्नोसिस प्रोसेस के बाद डॉक्टर विटिलिगो को इलाज शुरू करते हैं।
और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!
काली त्वचा पर विटिलिगो की समस्या का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Vitiligo On Black Skin)
काली त्वचा पर विटिलिगो (Vitiligo On Black Skin) की समस्या का इलाज अलग-अलग तरह से किया जाता है। जैसे:
टॉपिकल ट्रीटमेंट (Topical treatment)- कुछ लोगों में विटिलिगो की समस्या कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से भी होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में मेडिकेटेड क्रीम एवं सनस्क्रीन डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है। टॉपिकल ट्रीटमेंट के दौरान कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स क्रीम (Corticosteroid creams) भी प्रिस्क्राइब किये जा सकते हैं।
फोटोथेरिपी (Phototherapy)- काली त्वचा पर विटिलिगो हो या किसी भी त्वचा पर विटिलिगो की समस्या होने पर फोटोथेरिपी की मदद ली जा सकती है। फोटोथेरिपी के दौरान अल्ट्रावॉयलेट लाइट (Ultraviolet light) का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे करने से मेलानोसाइट्स को बचाने में मदद मिल सकती है।
ओरल मेडिकेशन (Oral medication)- विटिलिगो के इलाज के लिए ओरल मेडिकेशन जैसे ओरल स्टेरॉइड्स (Oral steroids), मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate), साइक्लोस्पोराइन (Ciclosporin) एवं माइकोफेनोलेट मोफेटिल (Mycophenolate mofetil) प्रिस्क्राइब की जाती है।
सर्जरी (Surgery)- कुछ केसेस में खासकर फोटोथेरिपी या ट्रीटमेंट के अन्य ऑप्शन कारगर नहीं होने पर सर्जरी की मदद ली जा सकती है।
वैसे उन ऊपर बताये इलाज के अलावा और अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (American Academy of Dermatology Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार डिपिगमेंटेशन (Depigmentation) एवं माइक्रोपिग्मेंटेशन (Micropigmentation) का भी विकल्प चुना जा सकता है।
और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!
काली त्वचा पर विटिलिगो (Vitiligo On Black Skin) की समस्या होने पर एंग्जाइटी (Anxiety), डिप्रेशन (Depression), लोअर क्वॉलिटी ऑफ लाइफ (Lower quality of life) एवं सोशल स्टिग्मा (Social stigma) जैसी स्थिति भी पैदा कर सकती है, लेकिन विटिलिगो के बारे में समझकर इस बीमारी की प्रति किसी तरह का भेदभाव उतपन्न नहीं होने देना चाहिए।
और पढ़ें : Lips Exfoliation: लिप्स एक्सफोलिएशन क्या है? जानिए लिप्स एक्सफोलिएशन के फायदे एवं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें!
विटिलिगो की समस्या होने पर किन-किन खाद्य पदार्थों से दूरी बनानी चाहिए? (Food to avoid)
विटिलिगो की समस्या होने पर निम्नलिखित खाद्य पदार्थों से दुरी बनाना चाहिए। जैसे:
- खट्टे फल (Citrus fruits) जैसे ब्लूबेरी, आंवला, अनार, अंगूर, टमाटर आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
- कैफीन (Caffeine) सेवन नहीं करना चाहिए या कम से कम सेवन करना चाहिए।
- एल्कोहॉल (Alcohol) से दूरी बनाये रखना चाहिए।
- अचार (Pickels) और दही (Curd) के सेवन से भी परहेज करना चाहिए।
- मछली (Fish) और लाल मांस (Red meat) का भी सेवन नहीं करना चाहिए।
अगर आप विटिलिगो या काली त्वचा पर विटिलिगो (Vitiligo On Black Skin) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। अगर आप विटिलिगो की समस्या से पीड़ित हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।