हेल्दी स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन क्या आपने अभी तक स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide for Skin) का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हम आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं।
- बेंजोयल पेरोक्साइड क्या है?
- स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के कौन-कौन से फॉर्म मिल सकते हैं?
- स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?
- स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड की जगह और किन-किन अलग विकल्पों से स्किन को लाभ मिल सकता है?
- स्किन को हेल्दी रखने के लिए क्या करें?
चलिए अब स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।
और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!
बेंजोयल पेरोक्साइड क्या है? (About Benzoyl Peroxide for Skin)
बेंजोयल पेरोक्साइड एक तरह की दवा है जो एक्ने (Acne), पिंपल (Pimple) या मुंहासे की समस्या को दूर करने में सहायक मानी गई है। बेंजोयल पेरोक्साइड त्वचा पर पैदा हुए बैड बैक्टीरिया को दूर करने के साथ ही बंद हुए पोर्स को खोलने और डेड स्किन को हटाने में भी सहायक है। वैसे तो स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide for Skin) अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर इसके इस्तेमाल से स्किन प्रॉब्लम दूर ना हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना चाहिए।
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के कौन-कौन से फॉर्म मिल सकते हैं? (Forms of Benzoyl Peroxide for Skin)
त्वचा के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड जेल (Gel), फेसवॉश (Face wash) और क्रीम (Cream) के अलग-अलग विकल्पों में आसानी से फार्मासिस्ट के पास से खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग दवाओं में भी बेंजोयल पेरोक्साइड की आवश्यक मात्रा मौजूद होती है।
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? (Use of Benzoyl Peroxide for Skin)
बेंजोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल इसके फायदे को देखते हुए किये जा सकते हैं। इसलिए स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल (Use of Benzoyl Peroxide for Skin) निम्नलिखित तरहों से करना चाहिर। जैसे:
- सबसे पहले चेहरे को क्लींजर और पानी से धोयें।
- स्किन को अच्छी तरह से पोंछ लें।
- बेंजोयल पेरोक्साइड क्रीम को एक्ने या फिर इंफेक्टेड एरिया पर लगाएं।
नोट: स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड जेल (Gel), फेसवॉश (Face wash) और क्रीम (Cream) जैसे अलग-अलग विकल्पों में मौजूद है। इसलिए आप अपने अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of Benzoyl Peroxide)
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- स्किन का ड्राय (Dryness) पड़ना और स्किन निकलने (Peeling skin) की समस्या होना।
- स्किन इरिटेशन (Irritation) जैसे जलन (Burning) की समस्या होना।
- एक्जिमा (Eczema) की समस्या होना।
- स्किन फ्लशिंग (Skin flushing) की समस्या होना।
- त्वचा में दर्द (Pain) की समस्या होना।
- स्किन में खुजली (Itching) की समस्या होना।
ये साइड इफेक्ट्स स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड के इस्तेमाल से हो सकता है।
नोट: स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल तो किया जा सकता है, लेकिन सेंसेटिव स्किन (Sensitive skin) वालों को डर्मेटोलॉजिस्ट बेंजोयल पेरोक्साइड के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं।
और पढ़ें : Best Vitamin C serum: जानिए बेस्ट विटामिन सी सीरम के फायदे और किन बातों को रखकर चुने सीरम!
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड की जगह और किन-किन अलग विकल्पों से स्किन को लाभ मिल सकता है? (Alternatives of Benzoyl Peroxide for Skin)
स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide for Skin) के अलावा निम्नलिखित उपायों को भी अपनाया जा सकता है। जैसे:
- सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)- सैलिसिलिक एसिड एक तरह की दवा है और इस दवा का उपयोग त्वचा और फुट वार्टस (प्लांटर) के इलाज के लिए किया जाता है। सैलिसिलिक एसिड मस्से को धीरे-धीरे त्वचा से हटाने का काम करता है। इसका उपयोग कॉर्न्स और कॉलस को हटाने में भी किया जाता है। वहीं, चेहरे पर, मोल्स, बर्थमार्क, मस्से पर उगने वाले बालों या जननांगों पर इस दवा का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।
- टी ट्री ऑयल (Tea Tree oil)- टी ट्री ऑयल एक नैचुरल ऑयल है, जिसमे एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। त्वचा के लिए टी ट्री ऑयल इस्तेमाल करने के साथ-साथ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल खास तौर से इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे पर टी ट्री ऑयल से मसाज करने से त्वचा संबंधी परेशानी दूर होने के साथ ही चेहरे पर रौनक भी आती है।
- रेटिनॉइड्स (Retinoids)- रेटनॉइड्स विटामिन से प्राप्त किया जाता है। इसलिए इसमें विटामिन की तरह क्वालिटीज पाई जाती हैं। रेटिनॉइड्स नैचुरल और सिंथेटिक हो सकते हैं। इसके कई प्रकार और फॉर्म होते हैं। जैसे: रेटिनॉल (Retinol), रेटिनल (Retinal) और रेटिनिल ईटर्स (Retinyl esters)।
- अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड (Alpha-hydroxy acids)- अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (Alpha Hydroxy Acid) ऐसे एसिड ग्रुप से संबंध रखता है, जो ज्यादातर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले फूड्स में पाया जाता है। वहीं कई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट में भी अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (Alpha Hydroxy Acid) होता है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड स्किन के बाहरी मृत परत को हटाकर स्किन को हेल्दी बनाता है और साथ ही नए सेल्स के फॉर्मेशन में मदद करता है। इस कारण से स्किन बेजान नहीं दिखाई देती है।
इन अलग-अलग विकल्पों का भी सहारा लिया जा सकता है। बेंजोयल पेरोक्साइड एक तरह का ट्रॉपिकल ट्रीटमेंट ऑप्शन है, जो बैड बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायक है। हालांकि इसके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
स्किन को हेल्दी रखने के लिए क्या करें? (Tips for Healthy skin)
स्किन को हेल्दी रखने के लिए निम्नलिखित टिप्स अपनाये जा सकते हैं। जैसे:
- त्वचा को हमेशा साफ (Clean) रखें।
- कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) के इस्तेमाल कम से कम करें और अगर मेकअप का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो मेकअप (Makeup) को अच्छी तरह से क्लीन जरूर करें।
- ऑयली एवं जंक फूड (Oily and Junk food) से दूर रहें।
- नियमित एक्सरसाइज करें। अगर एक्सरसाज (Exercise) या योग (Yoga) करने में परेशानी महसूस होती है, तो वॉक (Walk) करें।
- पानी (Water), जूस (Juice) और फलों (Fruits) का सेवन नियमित करें।
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में स्किन के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide for Skin) से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाभकारी होंगी। इसलिए अगर आप लंबे वक्त से पिंपल (Pimple), एक्ने (Acne) या किसी भी स्किन की समस्याओं के शिकार हैं और यह परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। स्किन प्रॉब्लम (Skin problem) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य के त्वचा संबंधी समस्याओं पर क्लीक करें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।