और पढ़ें: बाउल मूवमेंट में गड़बड़ी बन सकती है एक्ने का कारण, जानिए कैसे पाएं छुटकारा
मार्स बाय जीएचसी स्किन करेक्ट जेल फॉर एक्ने (Mars by GHC Skin Correct Gel For Acne)
इस जेल में नियासिनमाइड है और यह एक्ने मार्क्स, पिंपल्स और छाइयों को कम करने के लिए प्रभावी इंग्रेडिएंट्स है। नियासिनमाइड विटामिन B3 का एक प्रकार है। नियासिनमाइड सीबम के ओवरप्रोडक्शन को भी कम कर सकता है। नियासिनमाइड और ग्लाइकोलिक एसिड (glycolic acid) एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं जिससे स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी, स्टिमुलेटिंग और एंटी-इर्रिटेट गुणों के कारण स्किन को आराम मिलता है और फेस पिंपल भी कम होते हैं। किसी भी तरह की स्किन वाले लोग इस जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्ने के लिए जेल (Gel for acne) में इस उत्पाद की कीमत केवल 549 रुपए है।
मामाअर्थ टी ट्री स्पॉट जेल (Mamaearth Tea Tree Spot Gel)
मामाअर्थ का यह टी ट्री स्पॉट जेल, टी ट्री ऑयल और सैलिसिलिक एसिड से बना है जो एक्ने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है ताकि स्किन क्लियर और पिंपल फ्री रहे। यही नहीं, यह न्यू एक्ने मार्क को कम करने में भी मददगार है। टी ट्री, सैलिसिलिक एसिड और लीकोरिस यानी मुलेठी का यह कॉम्बिनेशन एक्ने इंफ्लेमेशन व रेडनेस को कम करने में भी मददगार है। यह जेल पूरी तरह से हार्मफुल केमिकल्स से फ्री है और हर स्किन टाइप वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन 240 रूपये में खरीद सकते हैं।
और पढ़ें: एंटी एक्ने डायट में केले और खीरे के अलावा और भी हैं 11 खाने-पीने की चीजे शामिल
एक्ने के लिए जेल : पल्म ग्रीन टी क्लियर स्पॉट-लाइट जेल (Plum Green Tea Clear Spot-Light Gel)।
नियासिनमाइड से बना यह जेल एक्ने और एक्ने मार्क्स को दूर करने के लिए प्रभावी है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट ग्रीन टी है, जिससे स्किन में ऑयल कंट्रोल में मदद मिलती है। इसमें साथ ही इसमें मौजूद नीम को भी एक्ने और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। इसके इस्तेमाल के बाद अधिकांश लोगों को अच्छे परिणाम मिलते हैं। यह प्रोडक्ट आपको 360 रुपए में मिल जाएगा।
द डर्मा फेस जेल फॉर एक्टिव एक्ने The Derma Face Gel for Active Acne
द डर्मा का यह जेल एक्ने और ब्लेमिशेस को कम करने के लिए बेहद अच्छा है। यही नहीं, स्किन टोन को ब्राइट करने के लिए भी यह लाभदायक है। इसमें दो प्रतिशत सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid), एक प्रतिशत ग्लायकोलिक एसिड (Glycolic acid) और नियासिनमाइड है। यह जेंटली से लेकर प्रभावी रूप से एक्ने प्रोन स्किन का उपचार करता है। फाइन लाइन, श्रिंक हुए पोर्स को दूर करने में भी यह इंग्रेडिएंट्स महत्वपूर्ण है। यह जेल ऑयल, डाय, पैराबेन और सल्फेट फ्री है। यानी, स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी कीमत 448 रुपए है।
यह तो थी एक्ने के लिए जेल (Gel for acne) के बारे में जानकारी। इन्हें आप अपने एक्ने और मुहांसों की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, इनके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें ,ताकि आपको कोई परेशानी न हो। आइए जानें कि एक्ने से कैसे बचा जा सकता है?

और पढ़ें: Nodular Acne: नोड्यूलर एक्ने क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज!
एक्ने से बचने के तरीके क्या हैं?
एक्ने से बचाव मुश्किल है खासतौर पर अगर इसका कारण सामान्य हार्मोनल चेंजेज हों। लेकिन, इन कुछ तरीकों से आप इनसे बच सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- रोजाना अपने चेहरे को गुनगुने पानी और माइल्ड फेशियल क्लींजर से वाश करें।
- नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- आपको मेकअप का इस्तेमाल करना बंद नहीं करना है लेकिन नॉन-कॉमेडोजेनिक (Non-comedogenic) उत्पादों का इस्तेमाल करें और रोजाना दिन के अंत में मेकअप रिमूव करना न भूलें।
- अपने हाथों को अपने चेहरे से दूर ही रखें।
और पढ़ें: Baking Soda For Acne: एक्ने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल क्या पहुंचाता है फायदा?
उम्मीद है कि एक्ने के लिए जेल (Gel for acne) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। एक्ने की समस्या शुरुआती एडल्टहुड में खुद ही ठीक हो जाती है, हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग इसका अनुभव करते हैं। अगर यह समस्या माइनर है, तो घरेलू उपायों या इन जेल के इस्तेमाल से आपको राहत मिल सकती है। लेकिन अगर यह परेशानी अधिक हो, तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इस बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें।