backup og meta

लार्ज पोर्स से छुटकारे के लिए क्या अपनाएं जा सकते हैं उपाय, जानिए यहां!

लार्ज पोर्स से छुटकारे के लिए क्या अपनाएं जा सकते हैं उपाय, जानिए यहां!

आपने ध्यान दिया होगा कि हम सभी की स्किन में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं। यह पोर्स बहुत अहम होते हैं। दो प्रकार के पोर्स स्किन में पाए जाते हैं। एक पोर्स वह होते हैं, जो ऑयल को सिकरीट करने का काम करते हैं। इन्हें सीबम (Sebum) कहा जाता है। वहीं दूसरे पोर्स स्वेटिंग यानी कि पसीना निकलने में सहायता करते हैं। पोर्स का छोटा या बड़ा होना स्किन टाइप पर डिपेंड करता है। कई लोगों में स्किन पोर्स ज्यादा बड़े दिखाई देते हैं। लार्ज पोर्स यकीनन देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। अगर स्किन पोर्स (Skin pores) ज्यादा बड़े हो जाएं, तो ऐसे में लार्ज पोर्स से छुटकारा (Best Ways To Get Rid Of Large Pores) पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए? अगर आपके स्किन पोर्स बड़े हैं, तो आप कुछ तरीकों को अपनाकर इन्हें छोटा तो नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसा जरूर बना सकते हैं ताकि वो दिखाई न दें। आइए जानते हैं कि स्किन पोर्स से छुटकारा कैसे पाया जाए?

और पढ़ें: स्किन पर रेड डॉट्स होने के कारण और इनका ट्रीटमेंट जानें इस लेख में

लार्ज पोर्स से छुटकारा (Best Ways To Get Rid Of Large Pores)

लार्ज पोर्स से छुटकारा

स्किन पोर्स से पूरी तरह से छुटकारा पाना तो मुमकिन नहीं है लेकिन आप कुछ ऐसे उपाय जरूर अपना सकते हैं, जो आपके स्किन पोर्स को छोटा दिखाने में मदद करें। आप ऐसे में वॉटर बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप क्ले मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए धूप से बचना होगा और साथ ही अन्य उपाय भी अपनाने होंगे, जिससे लार्ज पोर्स से छुटकारा पाया जा सके।

लार्ज पोर्स से छुटकारा: क्ले मास्क आपकी कर सकता है मदद!

लार्ज पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप सबसे आसान उपायों में क्ले मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं। क्ले मास्क आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। अक्सर लोग घरों में मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) जरूर रखते हैं। आप हफ्ते में एक से दो बार अगर मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) का फेस पैक लगाते हैं, तो चेहरे में उपस्थित एक्ट्रा ऑयल अवशोषित हो जाता है और साथ ही लार्ज पोर्स कुछ छोटे दिखने लगते हैं। बेहतर होगा कि एक्सफोलिएटिंग के समय चेहरे पर क्ले न लगाएं। आप दूसरे दिन भी क्ले मास्क लगा सकती हैं। एक साथ अधिक प्रोडक्ट यूज करने से दिक्कत हो सकती है। बेहतर होगा कि हफ्ते में एक से दो बार ही क्ले मास्क का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें: Skin Ulcers: जानिए स्किन अल्सर के लक्षण, कारण और इलाज

कहीं ऑयली स्किन के कारण मॉश्चराइजर इग्नोर तो नहीं कर रहे!

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो यह बिल्कुल ना समझे कि आपको मॉश्चराइजर की जरूरत नहीं है। मार्केट में आपको ऑइली स्किन के लिए भी मॉश्चराइजर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। आप स्किन को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसको सुखा लें और उसके बाद ऑयल फ्री मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लार्ज पोर्स छोटे दिखने लगते हैं। स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉश्चराइजर बहुत जरूरी होता है।

लार्ज पोर्स से छुटकारा: क्लीन्जर का चुनाव करते समय रखें सावधानी

आपको क्लीन्जर का चुनाव करते समय जेल बेस्ड क्लीन्जर (Gel-based cleanser ) ही चुनना चाहिए। जेल बेस्ड क्लीन्जर (Gel-based cleanser ) ऑइली स्किन (Oily skin) वालो लोगों के लिए बेहतर माना जाता हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से लार्ज पोर्स (Skin pores) छोटे दिखने लगते हैं। अगर ऑयली स्किन (Oily skin) वाले लोग एल्कोहॉल बेस्ट क्लीन्जर या ऑयल ब्रेस्ड क्लीन्जर का चुनाव करेंगे, तो त्वचा में जलन की समस्या भी पैदा हो सकती है। जेल बेस्ड क्लींजर ऑयल को साफ करने में भी मदद करता है और साथ ही ऑयल की अधिक मात्रा को भी कम करने का काम करता है। आप चाहे तो क्लीन्जर का चुनाव करने के लिए एक्सपर्ट की राय भी ले सकते हैं।

और पढ़ें: स्किन पर रेड डॉट्स होने के कारण और इनका ट्रीटमेंट जानें इस लेख में

एक्सफोलीएटिंग भी है जरूरी

लार्ज पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आपको ये उपाय भी अपनाना चाहिए। एक्सफोलीएटिंग प्रोसेस ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है। इस प्रोसेस की मदद से पोर्स की गंदगी, डेड स्किन सेल्स और अधिक मात्रा में ऑयल को बाहर किया जा सकता है। यह बहुत जरूरी है कि सप्ताह में दो बार से अधिक एक्सफोलिएट न करें, क्योंकि इससे त्वचा रूखी हो सकती है। हालांकि एक्सफोलिएशन रोमछिद्रों या पोर्स को बंद रखने में मदद करता है, लेकिन अगर त्वचा बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है, तो पोर्स बड़े दिख सकते हैं। इस प्रोसेस को करने के लिए आप एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं।

और पढ़ें: सिर्फ 3 बातों को समझकर स्किन केयर के लिए बेस्ट प्रॉडक्ट का चुनाव करना हो सकता है आसान!

लार्ज पोर्स से छुटकारा: स्किन की सफाई भी जरूरी

स्किन की कई प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि आप इस स्किन कि सफाई पर पूरा ध्यान दें। आपको अपने चेहरे को दिन में दो बार जरूर धुलना चाहिए। अगर आपको अधिक पसीना आता है, तो आप ल्यूकवॉर्म वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको चेहरे पर क्लीन्जर का उपयोग करना चाहिए, जिसमें एल्कोहॉल ना हो। चेहरे को साफ करने के बाद पूरी तरह से सूख जाने दें और उसमें बाद ही मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके चेहरे में डर्ट यानी की गंदगी हट जाएगी और साथ ही अधिक मात्रा में निकलने वाला ऑयल भी कम होगा। इस कारण से लार्ज पोर्स छोटे दिखने लगेंगे।

मेकअप हटाना कहीं भूल तो नहीं गई आप?

आप जब भी मेकअप करें, उसे हटाने का भी ध्यान रखें। अक्सर लोग रात में मेकअप हटाना भूल जाते हैं और मेकअप के साथ ही सो जाते हैं। यह स्किन को कई प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है। अगर स्किन में रात भर मेकअप लगा रहेगा, तो वह स्किन के पोर्स को बंद करने का काम करेगा और साथ ही गंदगी होने के साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाएगा। अगर आप मेकअप को समय पर हटा देते हैं, तो आपकी स्किन कई समस्याओं से बच सकती है।

और पढ़ें: HIV Rash On Skin: स्किन में एचआईवी रैश से क्या है मतलब?

लार्ज पोर्स से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है, आपको ये बात तो समझ जरूर आ गई होगी।  यह बात सच है कि नॉर्मल स्किन के कंपेयर में जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हीं समस्याओं में से एक है लार्ज पोर्स की समस्या। स्किन ऑयली है, तो आप ऑयल बेस्ट प्रोडक्ट के बजाय वॉटर बेस्ट प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए। ऑयली स्किन है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप उसकी देखभाल ना करें। आपको ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो स्किन से एक्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद कर सके। कुछ बातों का ध्यान रख आप बड़े पोर्स से छुटकारा पा सकते हैं। अगर फिर भी आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको डर्मेट्रोलॉजिस्ट या स्किन एक्सपर्ट से जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हमने आपको लार्ज पोर्स से छुटकारा (Best Ways To Get Rid Of Large Pores) को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Microneedling: A review and practical guide
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/28796657/

Face washing
https://www.aad.org/public/everyday-care/skin-care-basics/care/face-washing-101

. Facial skin pores: A multiethnic study.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4337418/

 Moisturizers.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK545171/

How to control oily skin.
https://www.aad.org/public/everyday-care/skin-care-basics/dry/oily-skin

 Facial pores: Definition, causes, and treatment options
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26918966

 Topical treatment for acne.
https://dermnetnz.org/topics/topical-treatment-for-acne/

 Skincare 

https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a607072.html

 

Current Version

08/02/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

मवाद क्या है और यह किन कारणों से होता है, जानिए यहां...

Ear eczema: ईयर एक्जिमा के क्या हैं कारण, जानिए दिख सकते लक्षण?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement