हमारी स्किन को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी इसमें जलन की समस्या हो जाती है, तो कभी इसमें चुभन होती है। कभी-कभी तो त्वचा में खुजली भी शुरू हो जाती है। तेज धूप में बाहर ज्यादा रहने से सनबर्न या मुंहासे, कीड़े के काटने आदि की भी समस्या पैदा हो जाती है। इन सब समस्याओं में एक लोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे कहते हैं कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion)। आपने कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion) का नाम जरूर सुना होगा। यह एक नहीं बल्कि कई त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने का काम करती है। आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion) का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और ये किन समस्याओं में राहत पहुंचाने का काम करता है।
और पढ़ें: आईलिड स्किन टैग्स (Eyelid Skin Tags) को हटाने के लिए क्या कर सकते हैं जानिए इस लेख में
कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion) क्या है?
कैलेमाइन लोशन मेडिकल स्टोर या आसपास की मेडिकल शॉप में आसानी से प्राप्त होने वाला लोशन है। आप इसे ऑनलाइन या दुकान कहीं भी ले जाते हैं। इस लोशन का इस्तेमाल त्वचा की आम समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। अगर त्वचा में हल्की खुजली हो या फिर एलर्जी के कारण जलन हो रही हो या फिर त्वचा का रंग लाल पड़ गया हो तो ऐसे में कैलेमाइन लोशन को लगाने में बहुत आराम महसूस होता है। इस लोशन में जिंक ऑक्साइड और फेरिक ऑक्साइड दोनों होते हैं और साथ ही इस लोशन में मेडिकल प्रॉपर्टीज होती है, जो इसे महत्वपूर्ण बनाती हैं। इस लोशन को ओवर-द-काउंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कब किया जा सकता है।
और पढ़ें: Psoriasis And Skin Cancer: सोरायसिस और स्किन कैंसर से कैसे रहें दूर?
सनबर्न से मिलती है राहत
सनबर्न की समस्या का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है। जो लोग देर तक धूप में रहते हैं, उनकी त्वचा जलने लगती है यानी कि सनबर्न की समस्या हो जाती है। ऐसे में स्किन का रंग लाल होने के साथ ही गहरा भी हो जाता है। साथ ही स्किन में खुजली की समस्या, त्वचा का छिलना आदि समस्याएं हो जाती हैं। कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल करने से इन समस्याओं से राहत मिलती है। इस लोशन में पानी की मात्रा वाष्पित होकर स्किन को ठंडक पहुंचाने का एहसास दिलाती है। लंबे समय तक धूप में रहने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। ये लोशन कैंसर के खतरे को कम करने का काम नहीं करता है।
अगर आप सनबर्न की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आपको धूप में निकलने से पहले खुद को पूरी तरह से ढकना होगा। आप को आंखों में सनग्लास लगाने के साथ ही ग्लव्स पहनने चाहिए और साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी करना चाहिए। कोशिश करें कि सुबह 10 बजे के पहले और शाम को 4 बजे के बाद ही बाहर निकले। ये इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय धूप की किरणें बहुत तेज होती हैं। जबकि बाकी समय में सनरेज बहुत तेज होती हैं। कुछ बातों का ध्यान रख आप अल्ट्रावायलेट रेज से बच सकते हैं।
और पढ़ें: Hair, Skin, And Nails Vitamins: हेयर, स्किन और नेल्स विटामिंस क्या होता है, जानिए इस बारे में
कीड़े के काटने पर भी पहुंचाता है फायदा
अगर आपको इंसेंट बाइट या फिर कोई कीड़ा काट लेता है, तो ऐसे में जिस स्थान पर कीड़ा काटता है, वहां पर चुभन के साथी खुजली और सूजन की समस्या भी पैदा हो जाती है। एक बात का ध्यान रखिए कि अगर कीड़ा जहर वाला है, तो कैलेमाइन लोशन उसमें फायदा नहीं पहुंचाता है लेकिन अगर चुभन, सूजन की समस्या है, तो ऐसे में कैलेमाइन लोशन लगाने के बाद राहत मिलती है। अगर आपको किसी भी कीड़े ने जैसे कि मधुमक्खी ने काट लिया है, तो आप इस लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको डॉक्टर को दिखाना भी बहुत जरूरी है। कीड़ा काटने पर अगर आपको कीड़े के बारे में जानकारी नहीं है, तो डॉक्टर जांच के बाद ही बता सकते हैं कि वह कीड़ा जहरीला था या फिर नहीं।
मुहांसों में असरदार है कैलेमाइन लोशन
हम सबकी स्किन में पोर्स होते हैं, यह पोर्स अगर किसी कारण से बंद हो जाते हैं, तो एक्ने या मुहांसों की समस्या शुरू हो जाती है। डेड स्किन के कारण पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण मुंहासे पैदा होने लगते हैं और उसमें पस भी भर जाता है। ऐसा बैक्टीरिया पैदा होने कारण होता हैं। मुहांसों वाले स्थान में सूजन की समस्या भी बढ़ जाती है। कुछ लोग इस समस्या को कम करने के लिए कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि घावों को कम करने में मदद मिलती है ।यह लोशन एस्ट्रिंजेंट (astringent) होता है, जो कि स्किन को सिकोड़ने का काम करता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, जहां मुहांसो की समस्या दिखाई दे रही है, वहां पर आप थोड़ी मात्रा में कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: Eczema On Black Skin: गहरी रंग की स्किन में एक्जिमा की समस्या का क्या होता है असर, जानिए यहां
चिकनपॉक्स के कारण होने वाली खुजली में राहत
चिकनपॉक्स वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। इस बीमारी के कारण खुजली की समस्या होने लगती है और साथ ही बुखार, थकान, भूख में कमी के साथ ही सिरदर्द भी होता है। यह लक्षण आमतौर पर रैशेज के पहले दिखाई देते हैं। ऐसे में खुजली के लिए लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। एक बात का ध्यान रखें जब भी आपको खुजली हो, तब नाखूनों का इस्तेमाल खुजली करने के लिए ना करें, वरना आपके खरोंच के निशान हो सकते हैं। आप इसे डॉक्टर की सलाह के बाद नियमित तौर पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको बहुत राहत का एहसास होगा।
आपने इस लोशन के फायदे के बारे में जानकारी जान लिया होग लेकिन आपके मन में यह सवाल होगा कि क्या इस लोशन का इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं? जी हां! यह बिल्कुल सही है कि अगर कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल सही तरीके से ना किया जाए, तो समस्या भी पैदा हो सकती है। आपको इसका बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह त्वचा में रूखापन लाने के साथ ही जलन भी पैदा कर सकता है। अगर आपको इस लोशन का इस्तेमाल करने के बाद किसी अन्य प्रकार की समस्या महसूस हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें: लिचेनिफिकेशन (Lichenification) : क्या आप जानते हैं इस स्किन कंडिशन के बारे में
इस आर्टिकल में हमने आपको कैलेमाइन लोशन (Calamine lotion) की समस्या से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।