और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!
सोरायसिस और स्किन कैंसर: सोरायसिस के कारण स्किन कैंसर का बढ़ सकता है खतरा? (Risk factor of Psoriasis And Skin Cancer)
दि प्रेसिडेंट एवं फेलो ऑफ हार्वर्ड कॉलेज (The President and Fellows of Harvard College) द्वारा पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ सोरायसिस के कारण स्किन कैंसर की समस्या हो सकती है ऐसा नहीं है। रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सोरायसिस इंफ्लेमेंटरी कंडिशन (Inflammatory condition) है, जो इम्यून सेल्स को ओवरएक्टिव करने का काम कर सकती है। वहीं इंफ्लेमेंटरी डिजीज की लिस्ट में शामिल क्रोहन रोग (Crohn’s disease) के कारण भी कैंसर का खतरा बना रहता है।
कुछ मरीजों में सोरायसिस के साथ-साथ मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome) की समस्या देखी जाती है, कुछ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, कुछ लोग अत्यधिक एल्कोहॉल का सेवन करते है और यह अलग-अलग आदतें भी कैंसर की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करती है। इसलिए किसी भी हेल्थ कंडिशन एवं अनहेल्दी हैबिट्स को ध्यान में रखें और डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय
सोरायसिस और स्किन कैंसर का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Psoriasis And Skin Cancer)
सोरायसिस और स्किन कैंसर की समस्या को समझने के लिए डॉक्टर सबसे पहले पेशेंट के हेल्थ कंडिशन (Health Condition) को समझने की कोशिश करते हैं और फिर उनसे लक्षणों (Symptoms) के बारे में पूछते हैं। त्वचा पर पड़ने वाली पपड़ी या लालमी को चेक करते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर स्किन बायोप्सी (Skin Biopsy) करवाने की सलाह देते हैं। टेस्ट रिपोर्ट और हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज शुरू किया जाता है।
और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए
सोरायसिस और स्किन कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Psoriasis And Skin Cancer)

सोरायसिस की समस्या होने पर डॉक्टर टॉपिकल क्रीम लगाने की सलाह देते हैं। अगर इस क्रीम के इस्तेमाल से लाभ नहीं मिलता है, तो ऐसी स्थिति में ओरल मेडिसिन प्रिस्क्राइब की जा सकती है। वहीं कुछ लोगों में सोरायसिस की समस्या होने पर फोटोथेरिपि (Phototherapy) की मदद ली जा सकती है। वहीं अगर पेशेंट में स्किन कैंसर की समस्या डायग्नॉस हुई है, तो ऐसी स्थिति में स्किन कैंसर के टाइप को समझा जाता है और फिर सर्जरी (Surgery), रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy), कीमोथेरिपी (Chemotherapy) या दोनों थेरिपी की मदद ली जा सकती है।
नोट: सोरयासिस की समस्या होने पर इलाज में वक्त लग सकता है। वहीं स्किन कैंसर की समस्या होने पर इलाज में वक्त लगने के साथ-साथ मरीज की देखभाल, मेडिकेशन और समय-समय पर ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ती है। स्किन कैंसर की जानकारी मिलने पर घबराएं नहीं और डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन करें।
क्रोहन रोग, सोरायसिस की समस्या एवं अन्य हेल्थ कंडिशन मिलकर स्किन कैंसर की समस्या को दावत दे सकती है। इसलिए ऐसे में सोरायसिस की समस्या से बचना बेहद जरूरी है।
और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!
सोरायसिस से बचाव के लिए टिप्स (Tips to prevent Psoriasis)