backup og meta

Corneal flash burns : कॉर्नियल फ्लैश बर्न क्या है, यह कैसे होता है?

Corneal flash burns : कॉर्नियल फ्लैश बर्न क्या है, यह कैसे होता है?

परिभाषा

कॉर्निया आंखों की पुतली की सुरक्षा करने वाला एक पारदर्शी टिशू होता है, जिसे क्षति पहुंचने का मतलब है आंखों की रोशनी का जाना। कॉर्नियल फ्लैश बर्न में कॉर्निया को तेज प्रकाश से क्षति पहुंचती है। कॉर्नियल फ्लैश बर्न को अल्ट्रावॉयलेट केराटाइटिस भी कहा जाता है, क्योंकि कॉर्निया को यूवी किरणों से नुकसान पहुंचता है। कॉर्नियल फ्लैश कैसे होता है और इसके इलाज के क्या विकल्प हैं जानिए इस आर्टिकल में।

कॉर्नियल फ्लैश बर्न (Corneal flash burn) में क्या होता है?

जब तेज प्रकाश आंखों के कॉर्निया को नुकसान पहुंचाता है तो इसे कॉर्नियल फ्लैश बर्न कहा जाता है। सूर्य की हानिकारक किरणों के अलावा, वेल्डिंग काम के दौरान निकलने वाली तेज रोशनी, फोटोशूट के दौरान कैमरे से आने वाला प्रकाश यदि सीधे आंखों पर पड़े या तेज धूप में बिना किसी प्रोटेक्शन के आप बहुत देर तक खड़े रहते हैं तो कॉर्निया को नुकसान पहुंच सकता है। इसी तरह स्कीइंग के दौरान डार्क ग्लासेस न पहनने से सूर्य की रोशनी बर्फ से टकराकर आंखों पर रिफ्लेक्ट होती है, जिससे कॉर्निया को नुकसान पहुंच सकता है। कॉर्नियल फ्लैश बर्न दरअसल, आंखों की सतह पर होने वाला सनबर्न है। कॉर्निया आंख के रंगीन हिस्से जिसे आइरिस कहते हैं, को सुरक्षित रखता है, रेटिना पर प्रकाश केंद्रित करता है और यह आंख की गहरी सरंचना को सुरक्षा प्रदान करता है यानी यह आंख के विंडशील्ड की तरह काम करता है। कॉर्निया की सतह ठीक उसी तरह की कोशिकाओं से बनी है जैसे की त्वचा। कॉर्नियल फ्लैश बर्न या किसी बीमारी के कारण कॉर्निया को नुकसान पहुंचने पर दर्द होता है, दृष्टि में परिवर्तन या आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

और पढ़ें : Iritis : आईराईटिस क्या है? जानें इसका कारण, लक्षण और उपाय

कारण

कॉर्नियल फ्लैश बर्न के कारण

कॉर्नियल फ्लैश बर्न कई कारणों से हो सकता हैः

वेल्डिंग टूल : वेल्डिंग आर्क टॉर्च से चमकदार चिंगारी निकलती है जिससे कॉर्नियल फ्लैश बर्न हो सकता है।

सूर्य की रोशनी : जब आप सूर्य की ओर सीधे देखते हैं तो उसका प्रकाश आंख के कॉर्निया को क्षतिग्रस्त कर सकता है

सन रिफ्लेक्शन : सूर्य का प्रकाश रेत, बर्फ और पानी से रिफ्लेक्ट करके जब आंखों पर सीधे पड़ता है तो कॉर्नयिल फ्लैश बर्न हो सकता है।

टैनिंग बेड : टैनिंग बेड की चमकदार रोशनी कॉर्निया को जला सकती है।

ब्राइट लाइट्स : लेजर और हैलोजन लाइट्स ब्राइट लाइट्स का उदाहरण हैं, जिसकी वजह से कॉर्नियल फ्लैश बर्न हो सकता है। लैब और डेंटल ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले लैंप और चमकदार संकेतों से भी कॉर्निया को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के दौरान इस्तेमाल होने वाले तेज फ्लैश लाइट्स की अत्यधिक रोशनी भी कॉर्निया को नुकसान पहुंचाती है।

और पढ़ें : सेरेब्रल पाल्सी क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

लक्षण

कॉर्नियल फ्लैश बर्न के लक्षण

अल्ट्रावॉयलेट लाइट के संपर्क में आने के 3 से 12 घंटों के अंदर आपको कॉर्नियल फ्लैश बर्न के लक्षण दिखने लगेंगेः

कॉर्नियल फ्लैशबर्न से दोनों आंखें प्रभावित हो सकती है, लेकिन जिस आंख में अधिक अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन गया हो उसमें लक्षण अधिक दिखते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

कब जाएं डॉक्टर के पास?

आंखें बहुत संवेदनशील होती हैं, इसलिए किसी तरह की बीमारी या क्षति से आंखों की रोशनी जा सकती है। इसलिए धुंधला नजर आने, दर्द या दृष्टि में बदलाव होने पर तुंरत नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाएं

और पढ़ें :  क्या है पीठ दर्द ? जानें लक्षण, कारण और उपाय

निदान

कॉर्नियल फ्लैश बर्न का निदान

डॉक्टर आपसे पहले लक्षणों के बारे में पूछेगा फिर परीक्षण करेगा। वह पूछ सकता है कि लक्षण दिखने के समय आप क्या कर रहे थे। वह आपकी पलकों की भी जांच करता है। इसके आलावा आपको निम्न टेस्ट के लिए भी कहा जा सकता हैः

स्लिट लैंप टेस्ट- इस टेस्ट में माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल आंख के अंदर की चोट को देखने के लिए किया जाता है। कॉर्निया को हुई क्षति को देखने के लिए डाई का उपयोग किया जा सकता है।

विजुअल एक्युटी टेस्ट- यह टेस्ट दृष्टि और आंख के मूवमेंट की जांच करता है।

और पढ़ें : Lazy Eye : लेजी आई (मंद दृष्टि) क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण व उपचार

उपचार

कॉर्नियल फ्लैश बर्न का उपचार

घर पर ध्यान रखें ये बातें

  • यदि आप कॉन्टेक्ट लेंस पहने हैं और आंख में दर्द हो रहा है तो लेंस तुरंत निकाल दें।
  • यदि प्रकाश से संवेदनशीलता है तो सनग्लासेस पहनें।
  • आर्टिफिशियल आंसू या मरहम से भी आंख की असहजता कम की जा सकती है।

मेडिकल ट्रीटमेंट

  • मेडिकल ट्रीटमेंट के तहत आपको पेनकिलर, एंटीबायोटिक दवाएं और आंख की पुतली को बड़ा करने के लिए दवा दी जा सकती है। आपकी स्थिति के हिसाब से डॉक्टर किसी एक या एक से अधिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है।
  • आंख में एक तरह की ड्रेसिंग या पट्टी लगाकर भी उसे आराम दिया जा सकता है। ऐसा तबतक किया जा सकता है, जबतक आंख पूरी तरह ठीक न हो जाए।
  • डॉक्टर क्षतिग्रस्त कॉर्निया को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष रूप से आंख के लिए बने एंटीबायोटिक आईड्रॉप या मरहम की सलाह देगा। कुछ नेत्र रोग विशेषज्ञ सूजन को कम करने और संभावित निशान से बचाने के लिए स्टेरॉयड आईड्रॉप्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • दर्द कम करने के लिए मौखिक पेन किलर भी दिया जा सकता है। ये दवाएं एंटी इन्फ्लामेट्री पेन मेडिसिन जैसे आइबुप्रोफेन (मोट्रिन, एडविल) या नेपरोक्सन सोडियम (एनाप्रोक्स) हो सकती हैं। अन्य दर्द दवाएं, जैसे एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यदि कॉर्नियल फ्लैश बर्न की वजह से कॉर्निया को गंभीर क्षति हुई है, तो सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। डॉक्टर क्षतिग्रस्त कॉर्निया की जगह नया कॉर्निया लगा सकते हैं। हालांकि, ये ऑपरेशन काफी जटिल हो सकता है।

और पढ़ें : Eye Angiogram : आई एंजियोग्राम क्या है?

जोखिम

कॉर्नियल फ्लैश बर्न के जोखिम

कॉर्नियल फ्लैश बर्न के कारण आपकी आंख की रोशनी भी जा सकती है। आपको आई इंफेक्शन भी हो सकता है। यदि कॉर्निया रिप्लेस के लिए सर्जरी हुई है, तो आपकी बॉडी नई कॉर्निया को रिजेक्ट कर सकती है। इसके बाद आपको दूसरी सर्जरी की भी जरूरत हो सकती है। आपको मोतियाबिंद भी हो सकता है। यदि इसका इलाज नहीं किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

और पढ़ें : नेत्रदान (eye donation) कर दूसरों की जिंदगी को करें रोशन

बचाव

कॉर्नियल फ्लैश बर्न से बचाव

  • बाहर जाते समय सनग्लासेस पहनें- ऐसा सनग्लासेस पहनें जिसमें लिखा हो यूवी लाइट ब्लॉक्स लिखा हो। ऐसा सनग्लास पहनें जो आंखों को ज्यादा से ज्यादा कवर करें। सूर्य की ओर सीधे न देखें।
  • हैट पहनें- बड़ी टोपी या हैट पहनें जिससे वह धूप की रौशनी सीधे आंखों पर न आए।
  • टैनिंग बेड में गॉगल पहनें- जब आप टैन होते हैं तो उस समय गॉगल पहनने से यूवी लाइट का आंख पर कम प्रभाव पड़ता है।
  • सही वर्क इक्यूपमेंट- गॉगल और हेलमेट पहनें जब आप वेल्डिंग उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हों, इससे आंखें सुरक्षित रहेंगी।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

(Accessed on 21 January 2020)

Eyes – flash burns

https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/eyes-flash-burns

 

Corneal Flash Burns

https://www.webmd.com/eye-health/corneal-flash-burns#1

 

Corneal Flash Burns

https://www.drugs.com/cg/corneal-flash-burns.html

 

Symptoms and Signs of Corneal Flash Burns

https://www.emedicinehealth.com/corneal_flash_burns/symptom.htm

Corneal Flash Burns

https://healthywa.wa.gov.au/Articles/A_E/Eye-injury-corneal-flash-burns

Current Version

08/06/2020

Kanchan Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Satish singh


संबंधित पोस्ट

Eye stye: आई स्टाइ (गुहेरी) क्या है? जानें इसके लक्षण व कारण

Eyebright: आईब्रिट क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement