backup og meta

IgA nephropathy : आईजीए नेफ्रोपैथी (इम्युनोग्लोबुलिन ए) क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/04/2021

IgA nephropathy : आईजीए नेफ्रोपैथी (इम्युनोग्लोबुलिन ए) क्या है?

परिचय

आईजीए नेफ्रोपैथी (इम्युनोग्लोबुलिन ए) (IgA Nephropathy) क्या है?

आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy) को बर्जर की बीमारी के रूप में भी जाना जाता है। यह गुर्दे की बीमारी होती है। गुर्दे में IgA यानी इम्युनोग्लोबुलिन ए के जमा होने के कारण किडनी में सूजन की समस्या हो जाती है, जो इसके ऊतकों को नुकसान पहुंचाती है, जिसकी वजह से आईजीए नेफ्रोपैथी की समस्या हो जाती है।

कितना सामान्य है आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy)?

आईजीए नेफ्रोपैथी मधुमेह (डायबिटीज) या उच्च रक्तचाप (High blood pressure) के कारण होने वाला किडनी रोग है। इसे किडनी की सबसे आम बीमारियों में से एक माना जाता है। आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy) किसी भी उम्र में हो सकती है। हालांकि किडनी (Kidney) की बीमारी के सबसे ज्यादा लक्षण किशोरावस्था में 30 के दशक के अंत तक ज्यादा देखें जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ेंः Lumbar (low back) herniated disk : लंबर हर्नियेटेड डिस्क क्या है?

लक्षण

आईजीए नेफ्रोपैथी के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of IgA Nephropathy)

आईजीए नेफ्रोपैथी के सामान्य लक्षण हैंः

इसके सभी लक्षण ऊपर नहीं बताएं गए हैं। अगर इससे जुड़े किसी भी संभावित लक्षणों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपमें या आपके किसी करीबी में दिखाई देते हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हर किसी का शरीर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करता है।

और पढ़ेंः Giant cell Arteritis: जायंट सेल आर्टेराइटिस क्या है?

कारण

आईजीए नेफ्रोपैथी के क्या कारण हैं? (Cause of IgA Nephropathy)

हमारे शरीर में दो किडनी होती है, जो राजमे के दाने के आकार जैसी होती है। इसका आकार मुट्ठी के जितना होता है। प्रत्येक गुर्दे में छोटी रक्त वाहिकाएं (ग्लोमेरुली) होती हैं जो किडनी से गुजरने वाली रक्त से अपशिष्ट (खराब पदार्थ), अतिरिक्त पानी और अन्य पदार्थों को फिल्टर करती हैं। फिल्टर्ड खून रक्तप्रवाह (Blood flow) में फिर से प्रवेश करता है, जबकि अपशिष्ट पदार्थ मूत्राशय के मार्ग से शरीर से पेशाब के दौरान बाहर निकलता है।

इम्युनोग्लोबुलिन ए (आईजीए) एक एंटीबॉडी है जो आक्रमणकारी रोगजनकों पर हमला करके और संक्रमण से लड़ने में प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन आईजीए नेफ्रोपैथी की स्थिति में, यह एंटीबॉडी ग्लोमेरुली में इकट्ठा होता है, जिससे सूजन होती है और धीरे-धीरे उनकी फिल्टरिंग क्षमता प्रभावित होने लगती है।

हालांकि, किडनी में आईजीए जमा होने का सटीक कारण क्या है इसके बारे में अभी भी उचित जानकारी नहीं है, लेकिन ये स्थितियां या कारक आईजीए नेफ्रोपैथी के विकास से जुड़ी हो सकते हैं:

  • जीनः आईजीए नेफ्रोपैथी कुछ परिवारों में और कुछ जातीय समूहों में अधिक आम पाया जाता है
  • लिवर की बीमारियांः सिरोसिस, पुरानी हेपेटाइटिस (Hepatitis) सी और संक्रमण
  • सीलिएक रोगः ग्लूटेन खाने की वजह से पाचन से स्थिति, यह ज्यादातर अनाज में पाया जाने वाला प्रोटीन होता है
  • डर्मेटाइटिस हर्पेटिफोर्मिसः एक खुजली, फफोलेदार त्वचा रोग
  • संक्रमणः एचआईवी (HIV) संक्रमण और अन्य संक्रमण

[mc4wp_form id=’183492″]

जोखिम

काैन सी स्थितियां आईजीए नेफ्रोपैथी के जोखिम को बढ़ा सकती हैं? (Risk factor of IgA Nephropathy)

इन स्थितियों में आईजीए नेफ्रोपैथी की संभावना अधिक होती है:

  • उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में, आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy) कम से कम दो बार पुरुषों को प्रभावित करती है और यही आंकड़ा महिलाओं का भी है।
  • आईजीए नेफ्रोपैथी अश्वेतों लोगों और एशियाई लोगों में सबसे अधिक आम है।
  • परिवार के इतिहास। कुछ मामलों में, आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy) पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहती है।

इससे जुड़े अधिक जोखिमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ेंः Epiglottitis: एपिग्लोटाइटिस क्या है?

उपचार

यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

आईजीए नेफ्रोपैथी का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of IgA Nephropathy)

  • यूरिन टेस्ट (Urine test):  आईजीए नेफ्रोपैथी का सबसे पहला संकेत यूरिन में प्रोटीन की मात्रा या ब्लड का शामिल होना हो सकता है। नियिमत रूप से चैकअप करवाने पर इस संकेत का पता लगाया जा सकता है। यदि आपके डॉक्टर को कोई संदेह है कि आपको किडनी की समस्या है, तो आपको अन्य  किडनी से संबंधित टेस्ट के लिए  डॉक्टर 24 घंटे तक अपने यूरिन कलैक्शन की सलाह दे सकते हैं।
  • यदि आपको गुर्दे की कोई बीमारी है, तो ब्ल्ड टेस्ट (Blood test) की रिपोर्ट में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ सकता है।
  • इसके लिए किडनी बायोप्सी (Kidney biopsy) की आवश्यकता होती है।
  • किडनी बायोप्सी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें माइक्रोस्कोप की मदद से किडनी (Kidney) के ऊतकों की जांच की जाती है। इसके लिए किडनी के टिश्यू का एक छोटा टुकड़ा निकाला जाता है। जिसका लैब टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट को करने के लिए व्यक्ति को अस्पताल जाना होता है। जहां लोकल एनेस्थीसिया से व्यक्ति को बेहोश किया जाएगा और किडनी के टिश्यू से एक छोटा टुकड़ा निकाला जाएगा। जिसके बाद माइक्रोस्कोप से गुर्दे के ऊतकों की जांच की जाती है। जिसके परिणामों के आधार पर इसके निदान और उपचार की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
  • आईजीए नेफ्रोपैथी का इलाज कैसे होता है? (Treatment of IgA Nephropathy)

    फिलहाल, आईजीए नेफ्रोपैथी का कोई उचित या स्थाई इलाज नहीं है। इसकी स्थिति के बाद भी अधिकतर लोग सामान्य जीवन जीते हैं।

    हालांकि कुछ दवाओं के उपचार से इसके प्रसार को धीमा किया जा सकता है। उच्च रक्तचाप, मूत्र में प्रोटीन (प्रोटीनुरिया) और हाथों और पैरों में सूजन (एडिमा) जैसे लक्षणों का प्रबंधन करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    आईजीए नेफ्रोपैथी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं:

    • हाय ब्ल्ड प्रेशर की दवाएंः रक्तचाप कम करने से मूत्र में प्रोटीन (एल्ब्यूमिन) की मात्रा कम की जा सकती है।
    • ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega 3 fatty acid) मछली के तेल में पाया जाने वाला उपयुक्त वसा है। जोकि सूजन को कम करता है और साथ ही इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है।
    • कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएंः कुछ मामलों में, कॉर्टिकोस्टेरॉइड (Corticosteroids) दवाओं, जैसे प्रेडनिसोन और अन्य दवाएं जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स) को दबाती हैं,  यह गुर्दे के कार्य को सही ढंग से करने में मदद करती हैं। लेकिन ये दवाएं हाई ब्लड प्रेशर या हाय ब्लड शुगर (High blood sugar) जैसे गंभीर दुष्प्रभावों का कारण भी बन सकती हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
    • स्टेटिन थेरिपी: कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करने वाली दवाएं आपके गुर्दे को होने वाले नुकसान की प्रक्रिया को धीमा करने में मददगार हो सकती हैं।
    और पढ़ेंः Earwax Blockage: ईयर वैक्स ब्लॉकेज क्या है?

    घरेलू उपाय

    जीवनशैली में होने वाले बदलाव, जो मुझे आईजीए नेफ्रोपैथी (IgA Nephropathy) को रोकने में मदद कर सकते हैं?

    निम्नलिखित जीवनशैली और घरेलू उपचार आपको आईजीए नेफ्रोपैथी से बचने में मदद कर सकते हैं:

    • ब्लड प्रेशर को कम करने और उसे नियंत्रित रखने के लिए तरीकों पर ध्यान दें।
    • रक्तचाप के स्तर को सामान्य रखने के कारण आईडीए नेफ्रोपैथी से गुर्दे को नुकसान पहुंचने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
    • स्वस्थ आहार खाएं
    • कम मात्रा में नमक खाएं
    • उचित वजन (Weight) बनाए रखें
    • शराब (Alcohol) का उपयोग बंद करें
    • प्रोटीन (Protein) की कम मात्रा खाएं

    अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो उसकी बेहतर समझ के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

    किडनी से जुड़ी बीमारियों में क्या करें और क्या ना करें? जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/04/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement