कैंसर एक घातक बीमारी है और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर या अन्य समस्याएं होना भी आजकल बहुत सामान्य होता जा रहा है। ब्रेस्ट कैंसर और ऐसी अन्य गंभीर रोगों का पता लगाने के लिए ब्रेस्ट का एमआरआई करवाया जाता है। इस स्कैन टेस्ट में कैंसर की पूरी स्थित यानी कौन से स्टेज का कैंसर है ये पता चल जाता है।
हम ये भी कह सकते हैं कि इस टेस्ट का प्रयोग उन महिलाओं में जिनमे कैंसर होने की संभावना बहुत अधिक होती है उनकी स्क्रीनिंग टूल के रूप में किया जाता है। ब्रेस्ट एमआरआई स्कैन में डॉक्टर को रोगी की ब्रेस्ट टिश्यू की साफ तस्वीर मिलती है, जिससे वो महिला में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अधिक सही से जान पाते हैं।
ब्रेस्ट एमआरआई डॉक्टर को कैंसर के आकार और कैंसर कितना फैल चुका है। इन सब चीजों को माप कर कैंसर के चरण को निर्धारित करने में भी मदद मिलती है। ब्रेस्ट एमआरआई में किसी भी तरह की आयनीकृत रेडिएशंस का प्रयोग नहीं होता। डॉक्टर इनका प्रयोग महिलाओं में स्तन के ऊतकों का प्रशिक्षण करने के लिए करते हैं। जिनमें कैंसर का खतरा अधिक है उनमें इस बीमारी के शुरूआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। कैंसर चाहे कोई भी सब में कुछ न कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। इसलिए जरूरी है उन लक्षणों के नजर आते ही डॉक्टर से मिलना। उसे अंदेखा न करें।
और पढ़ें – Cerebrospinal Fluid Test : सीएसएफ टेस्ट (CSF Test) क्या है?
ब्रेस्ट एमआरआई का इस्तेमाल आमतौर पर कैंसर की पहचान और उसके फैलाव का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही जिन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम अधिक होता है डॉक्टर उन्हें भी इस टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।
ब्रेस्ट एमआरआई का प्रयोग निम्न स्थितियों में भी किया जाता है –
अगर आप इस बात से अनिश्चित हैं कि आपको ब्रेस्ट कैंसर का खतरा है या नहीं तो डॉक्टर आपकी इस विषय में सही आंकड़े पता लगाने में मदद कर सकते हैं। ब्रेस्ट क्लिनिक या ब्रेस्ट हेल्थ केयर विशेषज्ञ के पास जाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
और पढ़ें – Serum glutamic pyruvic transaminase (SGPT): एसजीपीटी टेस्ट क्या है?
डॉक्टर आपको इन कारणों से ब्रेस्ट एमआरआई कराने के लिए सलाह दे सकते हैं, जानिए वो कौन-कौन सी स्थितियां है:
ब्रेस्ट का एमआरआई स्कैन करवाने के लिए क्या-क्या जरूरी तैयारियां होती हैं इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टेस्ट करवाने से पहले अपने क्लिनिक या डॉक्टर से संपर्क कर लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
ब्रेस्ट एमआरआई पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे निकली रेडिएशन से कोई हानि नहीं होती है। लेकिन कभी-कभी इनसे यह जोखिम हो सकते हैं।
और पढ़ें – Cardiac perfusion test: कार्डियक परफ्यूजन टेस्ट क्या है?
आपके रेडियोलाजिस्ट इस ब्रेस्ट एमआरआई से आई तस्वीर और रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद आपके डॉक्टर आपकी रिपोर्ट में क्या आया है इसके बारे में आपको बताएंगे ताकि आप जल्दी से जल्दी सही उपचार पा सके। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Breast MRI. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/breast-mri/about/pac-20384809. Accessed October 12, 2018.
Breast MRI: https://www.cancer.org/cancer/breast-cancer/screening-tests-and-early-detection/breast-mri-scans.html Accessed October 12, 2018.
Breast MRI: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK539727/ Accessed October 12, 2018.
Breast MRI: https://www.cdc.gov/cancer/breast/basic_info/screening.htm Accessed October 12, 2018.
Current Version
14/07/2020
Anu sharma द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी
Updated by: Shivam Rohatgi