backup og meta

C Reactive Protein Test : सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट क्या है?

C Reactive Protein Test : सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट क्या है?

बेसिक्स को जानें

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) क्या है? 

सी रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) टेस्ट एक ब्लड टेस्ट है, जो शरीर में सी रिएक्टिव प्रोटीन की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। सीआरपी एक प्रोटीन है, जिसे लिवर बनाता है। सीआरपी (C Reactive Protein Test) के जरिए शरीर में सूजन का भी पता लगाया जाता है। आमतौर पर हमारे रक्त में सी रिएक्टिव प्रोटीन की मात्रा कम होती है। 

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) का हाई लेवल कई गंभीर बीमारियों की तरफ इशारा करता है, लेकिन इससे शरीर में कहां और किस कारण सूजन है, इसका पता नहीं लगाया जा सकता है। शरीर में सूजन के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टर अन्य परीक्षण यानि टेस्ट (Test) की सलाह दे सकते हैं।

और पढ़ें: एनल एसटीआई टेस्टिंग क्या है और ये क्यों जरूरी है

सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) क्यों किया जाता है?

सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए किया जाता है। इस टेस्ट से शरीर में सूजन है या नहीं, इसका पता लगाया जाता है। हालांकि यह टेस्ट (C Reactive Protein Test) शरीर में सूजन के कारणों की जानकारी नहीं देता है।

यदि आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) के निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं तब भी यह सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट रिकमेंड किया जाता है:

यदि आपका डॉक्टर पहले ही इंफेक्शन को डायगनोस कर चुका है तब सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) आपकी बीमारी को मोनिटर करने के लिए किया जा सकता है। सीआरपी (CRP) लेवल का बढ़ना और कम होना आपके शरीर की सूजन पर निर्भर करता है। यदि आपके शरीर में सीआरपी लेवल कम होता है, तो यह दर्शाता है कि सूजन का जो आपका ट्रीटमेंट चल रहा है वह काम कर रहा है।

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) कराने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

सी-रिएक्टिव टेस्ट का स्तर कम होने का मतलब यह नहीं है कि शरीर में सूजन नहीं है। रुमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) और ल्यूपस (Lupus) जैसी गंभीर बीमारियों में सीरआपी का स्तर कम हो सकता है, लेकिन इसके कारण की जानकारी फिलहाल नहीं है।

ज्यादा सेंसेटिव सीआरपी टेस्ट को हाई सेंसिटिविटी सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) कहा जाता है। इसमें व्यक्ति की हार्ट डिजीज (Heart disease) का पता लगाया जाता है। हालांकि, यह पता नहीं है कि हाई सीआरपी क्या सिर्फ हृदय रोगों की तरफ ही इशारा करते हैं या फिर इससे अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।

और पढ़ें:  Alpha-amylase : अल्फा-एमाइलेज टेस्ट क्या है?

जानने योग्य बातें

यूं तो सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के लिए कोई खास तैयारी नहीं होती है, लेकिन अगर आप कुछ दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें। दरअसल कई बार दवाएं सीआरपी टेस्ट (C Reactive Protein Test) के नतीजो को प्रभावित कर सकती हैं।

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के दौरान क्या होता है?

सीआरपी टेस्ट के दौरान, डॉक्टर आपके ब्लड का सैंपल (Blood sample) लेते हैं, जिसके लिए वे नीचे बताए गए काम करते हैं :

  1. ब्लड फ्लो (Blood flow) को रोकने के लिए सबसे पहले हाथ में बैंड लगाया जाता है, जिससे नसें साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं।
  2. इसके बाद रूई में एल्कोहॉल लगाकर डॉक्टर नसों को साफ करते हैं, जिससे सूई लगाने में आसानी होती है।
  3. इसके बाद डॉक्टर आपकी नस में सूई लगाते हैं।
  4. सूई से डॉक्टर खून निकालते हैं और फिर उसे एक स्रिंज में डाल देते हैं।
  5. फिर बैंड को हटा देते हैं।
  6. इसके बाद नसों पर रूई लगाते हैं।
  7. फिर एक बैंडेज को चिपका देते हैं।

ऊपर बताई गई प्रक्रिया सीआरपी टेस्ट (C Reactive Protein Test) के दौरान की जाती है।

और पढ़ें: हार्ट अटैक से बचा सकता है कैल्शियम स्कोरिंग टेस्ट (Calcium scoring test), जानिए कैसे

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के बाद क्या होता है?

सीआरपी टेस्ट के बाद आपको थोड़ी-सी जलन या दर्द (Pain) महसूस हो सकती है, जो जल्दी ही ठीक हो जाती है। डॉक्टर खून के सैंपल की जांच कराने के लिए उसे लैब में भेज देते हैं।

इस दौरान, अगर सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो, तो डॉक्टर से जरूर पूछें।

और पढ़ें:  Thyroid Nodules : थायरॉइड नोड्यूल क्या है?

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के जोखिम क्या हैं?

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के जोखिम निम्नलिखित हो सकती है। जैसे:

  • चक्कर आना।
  • टेस्ट की जगह निशान पड़ना।
  • इंफेक्शन का खतरा होना।
  • ब्लीडिंग होना।

और पढ़ें: डबल और ट्रिपल म्यूटेंट्स क्या हैं, क्या आरटी पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट नहीं कर पा रहा इनकी पहचान?

रिजल्ट को समझें

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) के परिणामों का क्या मतलब है?

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) जांच की रिपोर्ट में रेफ्रेंस रेंज होता है, जोकि हर लैब में अलग अलग होता है। इस रेफ्रेंस रेंज के अनुसार, ही डॉक्टर आपके स्वास्थ्य का मूल्यांकन करते हैं, जिसके बाद आपको सलाह देते हैं।

  • सीआरपी (सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट) की रिपोर्ट अमूमन 24 घंटे में मिल जाती है
  • सीआरपी (सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट) का स्तर नॉर्मल- 10mg/L से कम होता है
  • सीआरपी (सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट) के स्तर को विभिन्न दवाएं प्रभावित कर सकती हैं। सीआरपी के परिणाम आने के बाद डॉक्टर आपसे आपके हैल्थ के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, जैसे- आपको कोई पुरानी बीमारी तो नहीं है या फिर पहले कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी।

सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) का स्तर उच्च होना इस बात का इशारा करता है कि आपके शरीर में किसी तरह की सूजव हा। सीआरफी टेस्ट (सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट) यह नहीं बताता कि शरीर के किस हिस्से में सूजन है। अगर आपकी रिपोर्ट नॉर्मल नहीं आती है तो डॉक्टर सूजन का पता लगाने के लिए आपको कुछ दूसरे टेस्ट (Test) लिखेगा।

अगर सीआरपी का स्तर उच्च होता है, तो यह हार्ट डिजीज (Heart Problem) की तरफ इशारा करता है। हालांकि इससे दिल की बीमारी (Heart problem) की पूरी जानकारी नहीं मिल सकती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपको अन्य टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं।

जरूरी नहीं सीआरपी लेवल बढ़ने पर आपको मेडिकल जांच की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी। क्योंकि सीआर पी लेवल बढ़ने के पीछे कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं, जिसमें स्मोकिंग (Smoking), मोटापा (Obesity), एक्सरसाइज (Workout) न करना आदि शामिल हैं।

हॉस्पिटल और लैब के आधार पर इस टेस्ट की सामान्य रेंज में अंतर हो सकता है। अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो डॉक्टर से जरूर पूछ लें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी मैडिकल एडवाइज, जांच या इलाज प्रदान नहीं करता।

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट (C Reactive Protein Test) से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताए गए कोई लक्षण नजर आते हैं तो आपका डॉक्टर आपको यह जांच कराने की सलाह दे सकता है। सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

C-reactive protein and neutrophil count laboratory test requests from primary care: what is the demand and would substitution by point-of-care technology be viable?/https://jcp.bmj.com/content/72/7/474/Accessed on 06/07/2021

Blood Test: C-Reactive Protein (CRP)/https://kidshealth.org/en/parents/test-crp.html/ Accessed on 30th April 2021

C-reactive protein (CRP) Test/ https://medlineplus.gov/lab-tests/c-reactive-protein-crp-test/ Accessed December 30, 2019

C-reactive protein (CRP)/ https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/c-reactive-protein-test/about/pac-20385228 Accessed December 30, 2019

C-reactive Protein (CRP)/
https://stanfordhealthcare.org/medical-tests/b/blood-test/types/c-reactive-protein-crp.html/Accessed on 30th April 2021

Current Version

06/07/2021

Nikita द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Testicular Torsion: टेस्टिकुलर टॉर्सन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

Pap Smear Test: पैप स्मीयर टेस्ट क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikita द्वारा लिखित · अपडेटेड 06/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement