पुरुषों में ब्रेस्ट डेवलपमेंट को गायनेकोमैस्टिया कहते हैं। इसके आलावा इस सर्जरी को ब्रेस्ट हायपरट्रॉफी ( Breast Hypertrophy ) भी कहते हैं। बहुत से लोगों में ये कंडीशन प्यूबर्टी के समय पैदा हो जाती है। जीवन भर लोग इस समस्या की वजह से असहज महसूस करते हैं। बहुत से लोगों में समय के साथ ये प्रॉब्लम सेटल हो जाती है। लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर्स गायनेकोमैस्टिया सर्जरी को रेफेर करते हैं।
इससे आप जल्दी ही अपने शरीर में बदलाव देख पाएंगे।
गायनेकोमैस्टिया सर्जरी (Gynaecomastia Surgery) कब करवाई जा सकती है ?
कोई भी ये सर्जरी बिना डॉक्टर की एडवाइस के नहीं करवा सकता इसके लिए आपको पूरा मेडिकल चेक अप करवाना जरुरी है। डॉक्टर की सलाह के बाद कोई भी इंसान जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं ये सर्जरी करवा सकते हैं।
और पढ़ें : यह चेस्ट एक्सरसाइज कर, पाएं चौड़ा सीना
बचाव और समस्याएं
गायनेकोमैस्टिया सर्जरी के साइड इफेक्ट्स ये हो सकते हैं :
- सर्जरी एरिया में सूजन
- चेस्ट में बरुईसिंग होना
- दर्द होना
- नंबनेस या बेजान होना
- ये सारे लक्षण कुछ दिनों तक रहेंगे लेकिन 14 दिन बाद इसके लक्षण धीरे धीरे गायब हो जाएंगे
- सर्जरी क बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से मिले और सलाह लें
प्रक्रिया
गायनेकोमैस्टिया सर्जरी की तैयारी कैसे करें ?
- मेडिकल इवैल्यूएशन करवा लें
- डॉक्टर को अपने सारे मेडिकेशन और ड्रग्स के बारे में बता दें जिससे ऑपरेशन के समय कोई परेशानी न आएं
- अपने डॉक्टर से अपनी टेप, लेटेक्स या फिर किसी और मेडिसिन से एलर्जी के बारे में डिसकस कर लें
- सर्जरी के छह घंटे पहले कुछ भी न खाएं या पिएं
- कम्फर्टेबल कपड़े पहनें
- सर्जरी के बाद घर छोड़ने के लिए किसी को पहले ही बता दें क्योकि आप एनेस्थीसिया के प्रभाव में हो सकते हैं। सीडेशन की वजह से गाड़ी चला पाना मुश्किल होगा।
और पढ़ें : लोब्यूलर ब्रेस्ट कैंसर (Lobular breast cancer) क्या है ?
गायनेकोमैस्टिया सर्जरी के समय क्या होता है ?
इस सर्जरी में एक से दो घंटे का समय लग सकता है। इस प्रोसीजर में तीन से चार घंटे भी लग सकते हैं। पेक्टोरल मसल्स को मार्क किया जाता है जिससे चेस्ट को दोबारा शेप किया जा सकता है। लोकल एनेस्थीसिया दिया जाएगा जिससे सीडेशन दिया जा सके और ऑपरेशन के समय दर्द कम हो। ट्यूमिसेन्ट सलूशन इंफिल्ट्रेशन। चेस्ट एरिया में से फैट निकालने के लिए VASER लिपोसक्शन किया जाएगा। एक्सेस ग्लैंडुलर टिशू को निकाला जाएगा जिससे दोबारा ऐसी समस्या के होने के चान्सेस न हों। इस प्रोसीजर के बाद ड्रेसिंग की जाती है। प्रेशर गारमेंट से चेस्ट को दबाया जाता है। जिससे फ्रेश चेस्ट कंटोर हील किया जा सके।
सर्जरी के बाद क्या होता है ?
अगले दिन आप आराम से नहा सकते हैं। सर्जरी इंसिजन में इन्फेक्शन को रोकने के लिए एंटीबायोटिक (दस से चौदह दिन ) दी जाती है।
और पढ़ें : Plastic Surgery : प्लास्टिक सर्जरी क्या है?
रिकवरी
24 घंटे तक आप ड्राइविंग नहीं कर सकते लेकिन एक दो दिन बाद आप नार्मल लाइफ रिज्यूम कर सकते है. एक दो हफ्ते बाद आप एक्सरसाइज कर सकते हैं।
- पौष्टिक खाना खाएं
- आराम करें
- सर्जिकल साईट को साफ़ रखें
- भारी सामान न उठाएं
किसी भी सलाह और जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।
[embed-health-tool-bmi]